Hyundai ने भारत में लॉन्च की टक्सन एसयूवी कार, मिलेंगे नेक्स्ट लेवल फीचर्स, जानें कीमत

Hyundai

भारत में साल 2022 में हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने (Hyundai Tucson) टक्सन एसयूवी को 27.70 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आ रही है। इसके आईकॉनिक डिजाइन, कन्वीनियंस, प्रिमियम कंफर्ट और नेक्ट लेवल सेफ्टी, बेहतरीन पर्फोरमेंस और एडवांस्ड इन्फोटेनमेंट, कनेक्टिविटी पर कंपनी ने काफी ज्यादा ध्यान दिया है। हुंडई के ‘सेंसियस स्पोर्टीनेस’ डिजाइन पर बेस्ड फोर्थ जनरेशन की इस हुंडई टक्सन में एलईडी डीआरएल के साथ-साथ डार्क क्रोम अपफ्रंट में पैरामीट्रिक ग्रिल दी गई हुई है।

1- Hyundai India में ड्राइविंग सेफ्टी फंक्शन

आपको बता दें कि नई हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) में फॉरवर्ड कोलाइजन वार्निंग, सेफ एक्जिट वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइव अटेंशन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर और ब्लाइंड-स्पॉट कोलाइजन वार्निंग जैसे सेफ्टी फंक्शन मिलते हैं।

Hyundai

2- Hyundai की इस कार में मौजूद है लेवल 2 ADAS सिस्टम

नई हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) को 3rd कॉम्पैक्ट प्लेटफॉर्म पर डेवल्प किया गया है। इस कार में जिससे चेसिस स्ट्रेंथ के साथ-साथ सुपीरियर सेफ्टी भी मिलती है। इस नई हुंडई टक्सन में लेवल 2 ADAS सिस्टम भी दिया गया है। यह इस आटोमेटेड सेंसिग टेक्नोलॉजी के साथ सड़क पर किसी चलती कार, साइकिल चलाने वालों और पैदल चलने वालों का भी पता लगा लेती है।

Hyundai
https://logical4you.com/whatsapp-la-rha-hai-ek-shandar-new-feature/

3- Hyundai Tucson की इनसे होगी टक्कर

जानकारी दे दें कि हुंडई इंडिया की इस टक्सन एसयूवी कार की सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और जीप कंपास के साथ जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। इसके साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर के हाई-एंड वेरिएंट को भी यह नई एसयूवी कार चुनौती देगी।

Hyundai

बता दें कि हुंडई इंडिया को पसंद करने वाले लोगों के बीच में इस कार को लेकर काफी वक्त से इंतजार था। इस कार के लॉन्च होने के साथ ही इस कार की बुकिंग भी लोगों ने शुरू कर दी है।