आने वाले समय में फार्मा सेक्टर में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है, इसीलिए शेयर मार्किट में लिस्टेड फार्मा से सम्बंधित कंपनियो पर काफी बड़े बड़े निवेशकों की नजर बनी हुई है, आज हम आपको फार्मा सेक्टर की एक कंपनी के बारे में बता रहे है जिसके शेयर हविशे में काफी अच्छा मुनाफा कराते हुए नजर आ सकते है| चलिए अब हम आपको Laurus Labs Share Price Target in 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में बताते है
Laurus Labs Share Price Target 2023
अगर आप फार्मा सेक्टर के बारे में जानकारी रखते है तो आप लॉरुस लैब्स के बारे में जरूर जानते होंगे, Laurus Labs को फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक माना जाता है| कम्पनी की मार्किट कैपिटिलाइज़ेशन पर बात करें तो इस समय की मार्किट कैपिटिलाइज़ेशन लगभग 30 हजार करोड़ से ज्यादा है| लॉरुस लैब्स कंपनी मुख्य रूप से तीन सेगमेंट पर सबसे ज्यादा फोकस करती हुई दिखाई देती है, जिसमे कंपनी का मुख्य बिजनेस दवाइयो की API सप्लाई करना देखा जाता है, कंपनी के द्वारा सप्लाई की जाने वाली API का इस्तेमाल दवाइयो की कोटिंग करने के काम आती है और कंपनी देश की कई सारी टॉप कम्पनियो को API उपलब्ध कराती है| API के अलावा कंपनी dojis emulsion और contract resources and management system की मैन्युफैक्चरिंग करती हुई दिखाई दे रही है, कंपनी के प्रोडक्ट पर नजर डालें तो कंपनी के कई सारे प्रोडक्ट ने मार्किट में अपनी पकड़ काफी मजबूत बनाती हुई नजर आ रही है| लॉरुस लैब्स कंपनी का HIV के मार्किट में काफी अच्छी पकड़ बना रखी है, हालाँकि फिलहाल कंपनी की ग्रोथ में उतनी तेजी देखने को नहीं मिल रही है इसके पीछे की मुख्य वजह चाइना इंपोर्ट बिजनेस पर बैन को माना जा रहा है| इस बेन की वजह से फार्मा सेक्टर की काफी सारी कम्पनियो को नुक्सान होता हुआ दिखाई दे रहा है, ऐसे में लॉरुस लैब्स कंपनी में ज्यादा उछाल होता हुआ दिखाई नहीं देने वाला है| Laurus Labs share price target 2023 तक शेयर की कीमत लगभग 790 रूपए पहुँचती हुई दिखाई दे सकती है|
Laurus Labs Share Price Target 2024
कंपनी लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस करती हुई नजर आ रही है, फिलहाल कंपनी के पास कई सारी कम्पनियां मौजूद है| कंपनी नए नए सेक्टर के लिए भी फोकस करती हुई नजर आ रही है, कंपनी के पास रिसर्च टीम के साथ साथ मॉडर्न मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी मौजूद है, जिसकी वजह से कंपनी के ग्रो करने की सम्भावना काफी ज्यादा दिखाई दे रही है| लॉरुस लैब्स फार्मा सेक्टर की मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी के जैसे CIPALA, SUN, NATCO इत्यादि के साथ काफी अच्छे सम्बन्ध बना रखे है, जिसका फायदा कहीं ना कहीं लॉरुस लैब्स को मिलता हुआ नजर आने वाला है| कंपनी लगातार अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए लगातार फोकस कर रही है, कंपनी बहुत अच्छी तरह से जानती है की वर्तमान समय में कंपनी को समय के साथ अपडेट रहने की जरुरत है, जिसके लिए कंपनी लगतार अपनी मैन्युफैक्चरिंग को और ज्यादा बेहतर बनाने पर फोकस करती हुई दिखाई दे रही है| ऐसे में कंपनी के प्रॉफिट में उछाल देखने को मिल सकता है, शेयर होल्डर्स को भी अच्छा मुनाफा होता हुआ दिखाई दे सकता है| कंपनी के शेयर की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल सकता है, Laurus Labs share price target 2024 तक शेयर की कीमत लगभग 920 रुपये के आस पास पहुँचती हुई दिखाई दे सकती है|
Laurus Labs Share Price Target 2025
लॉरुस लैब्स कंपनी बहुत अच्छी तरह से जानती है की किसी भी कंपनी की ग्रोथ में मैनेजमेंट का अहम् रोल होता है, इसीलिए कंपनी ने काफी अनुभवी और शानदार मैनेजमेंट को हायर कर रखा है| अगर कंपनी का मैनेजमेंट अनुभवी नहीं है तो मैनेजमेंट के द्वारा लिए गए निर्णयो का लाभ कंपनी को काफी मिलता हुआ दिखाई देता है लेकिन अगर आपके पास अनुभवी मैनेजमेंट मौजूद है तो मैनेजमेंट के द्वारा लिए गए निर्णयो का लाभ कंपनी को शार्ट और लॉन्ग टर्म दोनों में देखने को मिलते है| मैनेजमेंट लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस करता हुआ नजर आ रहा है| Laurus Labs share price target 2025 तक शेयर की कीमत लगभग 1040 रूपए पहुँच सकती है|
Laurus Labs Share Price Target 2026
आने वाले समय में कंपनी का रेवेन्यू काफी बढ़ता हुआ नजर आने वाला है, भविष्य में जेनेरिक दवाइयो का मार्किट काफी बढ़ता हुआ दिखाई देने वाला है| लॉरुस लैब्स कंपनी के रेवेन्यू पर नजर डालें तो कंपनी का 55% रेवेन्यू जेनेरिक से आता हुआ दिखाई देता है, कंपनी का रेवेन्यू भारत से ज्यादा विदेशो से आता हुआ दिखाई दे रहा है| API सेक्टर के मार्किट में कंपनी ने काफी अच्छी पकड़ बना रखी है अपने शानदार प्रोडक्ट के दम पर कंपनी घरेलू और ग्लोबल मार्किट में लीडिंग कंपनी के रूप में उभरती हुई नजर आने वाली है| जैसे जैसे कंपनी का रेवेन्यू बढ़ता हुआ दिखाई देगा वैसे वैसे कंपनी के शेयर की कीमतों में भी अच्छा उछाल आने की उम्मीद नजर आ रही है| Laurus Labs share price target 2026 तक शेयर की कीमत लगभग 1210 रुपये के आसपास पहुँचती हुई दिखाई दे सकती है|
Laurus Labs Share Price Target 2027
कंपनी के पिछले कुछ समय के प्रदर्शन पर नजर डालें तो कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है, जिससे कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति काफी अच्छी नजर आ रही है| जब किसी भी कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति मजबूत होती है तो कंपनी के ग्रो करने की सम्भावना काफी ज्यादा होती है क्योंकि कंपनी को ज्यादा कर्ज लेने की जरुरत नहीं पढ़ती है और जब कंपनी पर कर्ज कम मात्रा में होता है तो कंपनी के प्रॉफिट में काफी अच्छा उछाल देखने को मिलता है| ऐसे में शेयर होल्डर्स को भी अच्छा मुनाफा पहुँचता हुआ दिखाई देगा, Laurus Labs share price target 2027 तक शेयर की कीमत 1420 रूपए पहुँचती हुई दिखाई दे सकती है|
Laurus Labs Share Price Target 2030
कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट को बेहतरीन बनाने के लिए रिसर्च पर काफी बढ़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करती हुई नजर आ रही है| कंपनी के पास अपनी शानदार रिसर्च टीम मौजूद है जो लगातार अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी बेहतर करने के साथ साथ नए नए प्रोडक्ट के बारे में रिसर्च करती हुई नजर आ रही है| कंपनी का मैनेजमेंट घरेलू और विदेशी मार्किट पर काफी ज्यादा जोर देती हुई नजर आ रही है, आने वाले समय में विदेशी मार्किट में कंपनी अपने नए नए प्रोडक्ट को लांच करती हुई नजर आने वाली है, जैसे जैसे कंपनी नए नए प्रोडक्ट मार्किट में उतारती हुई नजर आएगी वैसे वैसे कंपनी का प्रॉफिट में काफी बढ़ोतरी होती हुई नजर आने वाली है| भविष्य में फार्मा सेक्टर में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलती हुई दिखाई देगी जिसका फायदा लॉरुस लैब्स जैसी कम्पनियो को पहुँचता हुआ नजर आएगा| Laurus Labs share price target 2030 तक शेयर की कीमत लगभग 1980 रुपये के आस पास पहुँच सकती है|
Laurus Labs Share Price Target 2023
YEAR | Laurus Labs Share Price Target |
Laurus Labs Share Price Target in 2023 | Rs 790 |
Laurus Labs Share Price Target in 2024 | Rs 920 |
Laurus Labs Share Price Target in 2025 | Rs 1040 |
Laurus Labs Share Price Target in 2026 | Rs 1210 |
Laurus Labs Share Price Target in 2027 | Rs 1420 |
Laurus Labs Share Price Target in 2030 | Rs 1980 |
Laurus Labs share का भविष्य
Laurus Labs Ltd कंपनी के भविष्य पर नजर डालें तो कंपनी का भविष्य काफी बेहतरीन नजर आ रहा है, भविष्य में फार्मा सेक्टर में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलने वाली है| आज के समय में आए दिन कोई ना कोई नई बिमारी सुनने को मिलती रहती है, ऐसे में भविष्य में आने वाली इन परेशानियो को दूर करने के लिए फार्मा सेक्टर मजबूत होने के साथ साथ लगातार रिसर्च करने वाला होना चाहिए| लॉरुस लैब्स के पास अपनी रिसर्च टीम मौजूद है जिससे उम्मीद है की भविष्य में कंपनी काफी लाभदायक प्रोडक्ट लांच करती हुई दिखाई देगी| अगर आप लम्बे समय तक कंपनी के साथ बने रहते है तो भविष्य में यह कंपनी आपको काफी अच्छा रिटर्न देती हुई दिखाई दे सकती है|
Laurus Labs share में रिस्क
Laurus Labs शेयर में रिस्क पर नजर डालें तो कंपनी के साथ पहला रिस्क यह है की केमिकल की प्राइस लगातार बढ़ने के कारण कंपनी को API के बिजनेस में काफी कम मुनाफा होता हुआ दिखाई दे सकता है, दरसल कंपनी को केमिकल विदेशो से मंगाने के साथ साथ उसकी पैकेजिंग में भी काफी ज्यादा लगत आ रही है, जिसकी वजह से कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट देखने को मिल सकती है| इसके अलावा कंपनी को रिसर्च करने के लिए काफी बड़ी मात्रा में पैसा इन्वेस्टमेंट करना पड़ रहा है जिसके लिए कंपनी को कर्ज लेना पड़ सकता है, अधिक मात्रा में कर्ज किसी भी कंपनी के लिए सही नहीं होता है|
हमारी राय
अगर आप Laurus Labs share को लॉन्ग टर्म के लिए खरीद रहे है तो यह शेयर आपको बेहतरीन रिटर्न दे सकता है लेकिन हम आपको सलाह देंगे की इस शेयर को खरीदने से पहले कंपनी का एनालिसिस और वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें| किसी भी कंपनी का एनालिसिस करने से आपको कंपनी के भविष्य की जानकारी होने के साथ साथ शेयर की कीमतों का भी अंदाजा लग सकता है|