गोदरेज कंपनी को किसी पहचान की जरुरत नहीं है, गोदरेज कंपनी ने घरेलू और इंटरनेशनल मार्किट अपनी शानदार पहचान बना ली है| गोदरेज कंस्यूमर कंपनी के काफी सारे प्रोडक्ट ऐसे है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद किए जाते है, ऐसा नहीं है की गोदरेज कंपनी के प्रोडक्ट भारत में ही फेमस है बल्कि कुछ प्रोडक्ट इंटरनेशनल बाजार में काफी ज्यादा बिकते है| आज हम आपको Godrej Consumer Share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में बताने वाले है, अगर आप गोदरेज कंपनी के शेयर खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह लेख आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है| किसी भी कंपनी के शेयर प्राइस का पता करने के लिए उस कंपनी के प्रदर्शन के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है| गोदरेज कंस्यूमर कंपनी पर काफी निवेशकों की नजर बनी हुई है,चलिए हम भी Godrej Consumer कंपनी की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ Godrej Consumer Share price target कितने रूपए तक पहुँच सकता है इसके बारे में जानेंगे|
Godrej Consumer Share Price Target 2022
गोदरेज कंस्यूमर कंपनी के बिज़नस के बारे में बात करें तो कंपनी ने होम केयर, पर्सनल केयर और हेयर केयर सेगमेंट में काफी मजबूत पकड़ बना रखी है| गोदरेज कंपनी ने तीनो सेगमेंट में काफी अच्छी पकड़ बना रखी है,गोदरेज कंपनी के पास ऐसे कई सारे बेहतरीन प्रोडक्ट है जिन्हे पब्लिक बहुत पसंद करती है| पब्लिक के द्वारा बहुत ज्यादा खरीदे जाने वाले प्रोडक्ट की वजह से कंपनी की सेल्स में भी बहुत ही अच्छी तेजी देखने को मिलती है| गोदरेज की सेल्स में हर साल काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है,कंपनी हर केटेगरी के मार्किट में नए नए प्रोडक्ट तेजी से उतारते हुए दिखाई दे रही है,जिसके कारण कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट में भी अच्छी ग्रोथ होती हुई दिखाई दे रही हैं। जैसे जैसे कंपनी अपने नए नए प्रोडक्ट मार्किट में लांच कर रही है उससे यह तो पक्का है की आने वाले समय में कंपनी की ग्रोथ में एक बड़ी उछाल जरुर देखने को मिलने वाली हैं। और जैसे जैसे कंपनी का बिज़नेस बढ़ता है वैसे वैसे कंपनी का शेयर प्राइस भी बढ़ेगा ऐसे में उम्मीद है की Godrej Consumer Share price target 2022 तक 940 रूपए पहुँचने की पूरी उम्मीद है|
Godrej Consumer Share Price Target 2023
गोदरेज कंपनी अपने शानदार प्रोडक्ट की बेहतरीन क्वालिटी के दम पर भारत के साथ साथ दुनिया के अलग अलग देशों में अपना बिजनेस फैलाते हुए दिखेगी| फिलहाल कंपनी का बिजनेस भारत के अलावा Indonesia, Africa, USA & Middle East, Latin America इत्यादि देशो में फैला हुआ है इन सभी देशो में कंपनी ने काफी मजबूत पकड़ बना रखी है| गोदरेज कंपनी के बहुत सारे प्रोडक्ट इंटरनेशनल मार्किट में भी काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे है,मैनेजमेंट भी आने वाले कुछ सालों में अपने प्रोडक्ट को दुनिया भर के मार्किट में तेजी से फैलाने की कोशिश में लगे हुए है| जिस तरह से कंपनी नए नए प्रोडक्ट को बना रही है और अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है,उससे यह उम्मीद है की कंपनी के नए प्रोडक्ट भी लोगो को काफी ज्यादा पसंद आने वाले है| और जैसे जैसे कंपनी के नए प्रोडक्ट मार्किट में लांच होंगे वैसे वैसे कंपनी की ग्रोथ में तेजी देखने को मिलेगी जिसका असर कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट पर भी साफ़ नजर आएगा| ऐसे में कंपनी के शेयर में भी अच्छा उछाल देखने को मिलेगा और उम्मीद है की Godrej Consumer Share price target 2023 तक 1100 रूपए आसानी से पहुँच सकता है|
Godrej Consumer Share Price Target 2024
गोदरेज कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति काफी मजबूत है ऐसे में मैनेजमेंट को किसी भी नए प्रोडक्ट को बनाने या लॉन्च करने के लिए पैसे के बारे में सोचना नहीं पड़ेगा,नए प्रोडक्ट जैसे जैसे मार्किट में अपनी पकड़ मजबूत करेंगे वैसे वैसे कंपनी की सेल्स में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जिसकी वजह से शेयर प्राइस में भी उछाल देखने को मिलेगा| वर्ष 2024 में गोदरेज कंपनी के शेयर की कीमत 1600 रूपए के आसपास पहुँचने की उम्मीद है|
Godrej Consumer Share Price Target 2025
किसी भी कंपनी की ग्रोथ के लिए नए नए प्रोडक्ट का लॉन्च होना भी बहुत जरुरी है और किसी भी कंपनी के नए प्रोडक्ट को बनाने में या उस प्रोडक्ट की क्वालिटी के बारे में रिसर्च एंड डेवलपमेंट की टीम करती है| गोदरेज कंस्यूमर कंपनी हर साल काफी बड़ी मात्रा में रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर इन्वेस्टमेंट करती है,रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम की मदद से कंपनी नए नए Innovative प्रोडक्ट मार्किट में उतारने में कामयाब होती है| आप देख सकते है की पिछले कुछ सालो में कंपनी ने कई सारे ऐसे प्रोडक्ट मार्किट लॉन्च किए है जिन्हे काफी ज्यादा पसंद किया गया है,उन प्रोडक्ट की मदद से गोदरेज कंपनी ने काफी अच्छी सेल और ग्रोथ पाई है| Godrej Consumer कंपनी बहुत सारे अलग अलग देशों के लिए विशेष प्रोडक्ट भी बना रही है,कंपनी अलग अलग देशों के कस्टमर की जरुरत का ख्याल रखते हुए अपने प्रोडक्ट बनाने की कोशिश कर रही है| जिससे कंपनी दुनियाभर के देशो के नए नए मार्किट में तेजी से अपने प्रोडक्ट की ब्रांड वैल्यू मजबूत बनाते हुए दिखाई देगी,जिसका सीधा फायदा कंपनी को होता हुआ नजर आएगा| जैसे जैसे कंपनी अपने नए नए प्रोडक्ट मार्किट में उतारेगी वैसे वैसे कंपनी की ग्रोथ में अच्छा फायदा देखने को मिलेगा और इस फायदे का असर कंपनी के शेयर पर भी दिखाई देगा,पूरी उम्मीद है की Godrej Consumer Share price target 2025 तक 1600 रूपए आसानी से पहुँच सकता है|
Godrej Consumer Share Price Target 2030
गोदरेज कंस्यूमर कंपनी तेजी से अपने बिज़नस को ग्लोबल मार्किट में फैलाने के लिए कंपनी बहुत सारे मजबूत ब्रांड के साथ पार्टनरशिप करेगी और कंपनी अपने सेक्टर की अलग अलग कंपनीयों का अधिग्रहण करती हुई नजर आने वाली है| पार्टनरशिप और अधिग्रहण के बाद कंपनी के बिज़नस में Organic और Inorganic ग्रोथ भी काफी ज्यादा तेजी देखने को मिलेगी, पिछले कुछ सालों की बात करें तो कंपनी ने Strength of Nature LLC और Darling Group जैसी कई बड़ी कंपनीयों का अधिग्रहण किया है और इसके अलावा कंपनी ने Bayer AG, Sumitomo Corporation, Kanekalon और Firmenich जैसी मजबूत ब्रांड के साथ पार्टनरशिप भी की है| इन कंपनियो के साथ पार्टनरशिप करने बाद कंपनी ग्लोबल मार्किट में अपनी एक मजबूत पहचान बनाते हुए दिखाई देगी,कंपनी अपने नए नए प्रोडक्ट और नए नए ब्रांड के साथ पार्टनरशिप और अलग अलग कंपनीयों को अधिग्रहण की मदद से गोदरेज कंपनी के बिजनेस में एक बड़ी उछाल देखने को मिलने वाली हैं। ऐसे में अगर आप गोदरेज कंपनी के बिजनेस की लम्बे समय की ग्रोथ देखें तो काफी बेहतर दिखाई देगी,कंपनी लम्बे समय में बेहतर ग्रोथ करेगी तो इसका असर कंपनी के शेयर में देखने को मिलेगा ऐसे में उम्मीद है की Godrej Consumer Share price target 2030 तक 3500 रूपए के आसपास आसानी से पहुँच सकता है|
Godrej Consumer Share Price Target Table
YEAR | GODREJ CONSUMER SHARE PRICE TARGET |
GODREJ CONSUMER SHARE PRICE Target in 2022 | Rs 940 |
GODREJ CONSUMER SHARE PRICE Target in 2023 | Rs 1100 |
GODREJ CONSUMER SHARE PRICE Target in 2024 | Rs 1350 |
GODREJ CONSUMER SHARE PRICE Target in 2025 | Rs 1600 |
GODREJ CONSUMER SHARE PRICE Target in 2030 | Rs 3500 |
Future of Godrej Consumer Share
आज के समय गोदरेज कंस्यूमर कंपनी को देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की भविष्य में Godrej Consumer कंपनी काफी ज्यादा मजबूत दिखाई देती है| गोदरेज कंपनी के फंडामेंटल और फाइनेंसियल की बात करें तो दोनों ही काफी स्ट्रांग नजर आ रहे है और जिस तरह से कंपनी नए नए मार्किट अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के लिए नए नए प्रोडक्ट का निर्माण कर रही है और कंपनी का शानदार मैनेजमेंट नई नई रणनीति बनाकर काम कर रहे है उससे उम्मीद है की इन सबका फ़ायदा कंपनी को लम्बे समय में मिलता हुआ दिखाई देगा| Godrej Consumer कंपनी अपने मजबूत ब्रांड वैल्यू की मदद से अपने बिज़नस सेगमेंट की नए नए प्रोडक्ट केटेगरी पर भी काफी फोकस कर रही है,कंपनी इन केटेगरी के अंदर भी नए नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने का प्लान बना रही है| ऐसे में आने वाले सालो में कंपनी के नए नए केटेगरी में काफी सारे प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे जिससे कंपनी के बिजनेस में भी काफी अच्छी बढ़त होती हुई नजर आने वाली हैं।
Financial Analysis of Godrej Consumer Share
गोदरेज कंस्यूमर कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति पर नजर डालें तो कंपनी का Revenue और Profit ग्रोथ हर साल काफी अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है,इसके साथ साथ कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन भी काफी अच्छा है| ऐसे में पूर्ण उम्मीद है की आने वाले सालो में गोदरेज कंस्यूमर कंपनी एक बेहतरीन स्टेबल ग्रोथ दिखाते हुए नजर आएगी| अगर आपके मन में यह सवाल है की कंपनी पर किसी तरह का कोई कर्ज तो नहीं है तो हम आपको बता दें की कंपनी के ऊपर कर्ज ना के बराबर है और मैनेजमेंट कंपनी के कर्ज को लगातर कम कर रहे है। कंपनी के कैश रिज़र्व की बात करें तो उसमे भी हर साल काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है ऐसे में Godrej Consumer कंपनी आने वाले दिनों में अपने बिज़नस को बढ़ाती है तो कंपनी को इन्वेस्ट के बारे में ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा और ना ही किसी से कर्ज लेना पड़ेगा| कंपनी आसानी से अपने बिजनेस का विस्तार कर सकती है|
हमारी राय –
अगर हम गोदरेज कंस्यूमर कंपनी के शेयर की बात करें तो इसमें कोई शक नहीं है की आने वाले सालो शेयर की कीमत में अच्छी उछाल देखने को मिल सकती है| जिस तेजी के साथ Godrej Consumer कंपनी हर साल अपने रेवन्यू को बड़ा रही है इसका फ़ायदा कंपनी को आने वाले दिनों में मिलता हुआ दिखाई देगा| लेकिन किसी भी कंपनी के शेयर खरीदते समय आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए की बिना किसी कंपनी एनालिसिस किए या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लिए बिना किसी भी कंपनी के शेयर नहीं खरीदने चाहिए|