आज हम आपको बायो फर्मास्यूटिकल इंडस्ट्री की एक बेहतरीन कंपनी biocon केशरी प्राइस के बारे में बताने वाले है| जो लोग शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करते है या इन्वेस्ट करना चाहते है उनके मन में यह सवाल होता है की Biocon Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 तक कितना पहुँच सकता है| कोरोना के बाद से बायो फर्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में काफी तेजी देखने को मिल रही है,बायो फर्मास्यूटिकल सेक्टर की बात करें तो Biocon एक लीडिंग कंपनी के रूप में उभरती हुई नजर आ रही है ऐसे में काफी सारे बड़े निवेशकों की नजर इस कंपनी केशरी पर है और उन्हें पूर्ण उम्मीद है की भविष्य में यह कंपनी बहुत अच्छी ग्रोथ करेगी और जब कंपनी ग्रोथ करती है तो निवेशकों को रिटर्न भी अच्छा मिलता है|
चलिए अब हम Biocon कंपनी की पूरी डिटेल्स को एनालिसिस करने की कोशिश करेंगे और कंपनी के शेयर की भविष्य में कीमत कितनी होगी इसके बारे में भी नजर डालेंगे| चलिए अब हम आपको Biocon Share Price Target के बारे में डिटेल्स से बताते है
Biocon Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030
YEAR | BIOCON SHARE PRICE TARGET |
BIOCON SHARE PRICE Target in 2022 | Rs 350 |
BIOCON SHARE PRICE Target in 2023 | Rs 425 |
BIOCON SHARE PRICE Target in 2024 | Rs 500 |
BIOCON SHARE PRICE Target in 2025 | Rs 600 |
BIOCON SHARE PRICE Target in 2030 | Rs 1300 |
Biocon Share Price Target 2022
Biocon कंपनी की बात करें तो यह कंपनी अन्य फर्मास्यूटिकल कंपनीयों के मुकाबले काफी अलग है क्योंकि यह कंपनी दुर्लभ बीमारियो की दवा ही मैन्युफैक्चरिंग कर रही है,इन दवाइयो की मार्किट में डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिलती है| Biocon कंपनी ने मार्केट में कई सारी दुर्लभ बीमारियो की दवा मार्केट में लांच की है जिनके लांच होने के कुछ समय बाद से ही इनकी डिमांड काफी ज्यादा हो गई है| दुर्लभ बीमारियो की दवा की वजह से कंपनी ने काफी कम समय में दुनियाभर में अपनी इंडस्ट्री की मार्किट में एक मजबूत पकड़ बना ली है|
बायो-फर्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में ऐसी कंपनी काफी कम है जो दुर्लभ बीमारियो की दवा बनाती है,ऐसे में Biocon जैसी कंपनी की के प्रोडक्ट की डिमांड हमेशा ही काफी ज्यादा देखने को मिलती है| आने वाले समय में उम्मीद जताई जा सकती है की कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती हुई दिखाई देगी और इस सेक्टर में कॉम्पिटिशन कम होने की वजह से कंपनी को और भी ज्यादा फायदा पहुँचेगा| कंपनी बढ़ती हुई डिमांड का पूर्ण लाभ लेने की कोशिश करेगी ऐसे में Biocon Share Price Target 2022 तक पहला टारगेट 330 रूपए पहुँच सकता है|
Biocon Share Price Target 2023
मार्किट में Biocon के प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड को देखते हुवे कंपनी अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने पर काफी ज्यादा फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा हैं। मैनेजमेंट का कहना है की FY 2023 तक विसखापत्नाम में कंपनी के API मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सुरु होने की पूरी उम्मीद है, साथ ही हैदराबाद और बंगलुरु में भी Biocon और दो नए मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी डेवलपमेंट पर तेजी अपना फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रही हैं।
जिस तेजी के साथ कंपनी अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए एक के बाद एक नए नए लोकेशन पर अपने मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को स्थापित करते हुवे देखने को मिल रहा है इसका फ़ायदा कंपनी को जरुर आनेवाले समय में मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं। जैसे जैसे आनेवाले सालों नए नए मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी से कंपनी के प्रोडक्शन कैपेसिटी में बर्होतोरी होते हुवे नजर आएंगे Revenue में भी कंपनी के उसी अनुसार बढ़ते हुवे देखने को मिलनेवाला हैं।
कंपनी के प्रोडक्शन कैपेसिटी में बर्होतोरी के साथ ही Biocon Share Price Target 2023 तक बिज़नस में बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 400 रूपया देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आपको दूसरा टटारगेट 425 रुपए दिखाने की उम्मीद नजर आती हैं।
Biocon Share Price Target 2024
Biocon कंपनी घरेलू मार्किट में अपना होल्ड बनाने के साथ साथ इंटरनेशनल मार्किट में भी अपना बिजनेस बढ़ाने पर फोकस कर रही है| फिलहाल Biocon कंपनी ने अपना बिजनेस लगभग 120 देशों में फैला रखा है और कंपनी के टोटल प्रोडक्शन का लगभग 17 पतिशत एक्सपोर्ट कर रहा है| मैनेजमेंट कंपनी का एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए कई सारे नए नए प्रोडक्ट भी इंटरनेशनल मार्किट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है,ऐसे में आने वाले समय में कंपनी के एक्सपोर्ट की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है| एक्सपोर्ट के साथ साथ कंपनी दुनियाभर के अलग अलग देशो में अपने प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है,ऐसे में आने वाले समय में कंपनी की ग्रोथ काफी ज्यादा हो सकती है| कंपनी की ग्रोथ के साथ साथ Biocon Share Price Target 2024 तक आपको लगभग 480 रूपए तक देखने को मिल सकता है|
Biocon Share Price Target 2025
वैसे तो किसी भी कंपनी के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट बहुत जरुरी है लेकिन अगर बात फर्मास्यूटिकल इंडस्ट्री की बात करें तो इस सेक्टर का काम बिना रिसर्च एंड डेवलपमेंट के बिना शायाद ही चल सके| इसीलिए Biocon कंपनी Research & Development पर काफी ज्यादा ध्यान दे रही है और Biocon कंपनी अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर बनाने के साथ साथ नए नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट के लिए R&D पर हर साल काफी ज्यादा इन्वेस्टमेंट कर रही है| Biocon कंपनी अपने टोटल Revenue का लगभग 12 पतिशत हिस्सा हर साल R&D पर इन्वेस्टमेंट कर रही है,जिससे कंपनी अपने कस्टमर के लिए बेहतरीन क्वालिटी प्रोडक्ट काफी अच्छे प्राइस पर मार्किट में लॉन्च करती है| Biocon कंपनी अपनी मजबूत रिसर्च & डेवलपमेंट टीम की मदद से 1300 से भी ज्यादा प्रोडक्ट पेटेंट करा लिए है और अपनी R&D टीम की मदद से कंपनी आने वाले सालो में कई सारे नए नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने पर फोकस कर रही है| जिससे कंपनी को आने वाले समय में काफी ज्यादा लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है ऐसे में Biocon Share Price Target 2025 तक 570 रूपए पहुँचने की पूरी उम्मीद है|
Biocon Share Price Target 2030
अगर हम लंबे समय की बात करें तो बायो-फर्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में काफी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिलेगी| Biocon कंपनी Organic ग्रोथ के साथ साथ Inorganic ग्रोथ पर भी काफी ज्यादा फोकस कर रही है,आने वाले सालो में कंपनी इस सेक्टर से जुड़ी घरेलू और ग्लोबल मार्किट की काफी सारी छोटी बड़ी कंपनीयों का अधिग्रहण करने के साथ साथ कई बड़ी बड़ी कंपनीयों के साथ लम्बे समय की पार्टनरशिप भी कर सकती है| कंपनी आने वाले समय में अपने सेक्टर की छोटी बड़ी कंपनीयों को अधिग्रहण करने के साथ साथ नए नए कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप करके बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस कर रही है| कुल मिलाकर आप ऐसे भी समझ सकते है की वर्ष 2030 तक biocon कंपनी घरेलू और इंटरनेशनल मार्किट में काफी अच्छा होल्ड बना लेगी,ऐसे में कंपनी का बिजनेस काफी बड़ जाएगा,जिसका असर शेयर प्राइस पर काफी देखने को मिलेगा और ऐसे में उम्मीद है की Biocon Share Price Target 2030 तक 1300 रूपए के आसपास पहुँचने की पूरी उम्मीद है|
Future of Biocon Share
Biocon कंपनी जिस तरह से अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर बनाने की कोशिश करती रहती है उससे यह बात तो साफ़ हो जाती है की आने वाले समय में कंपनी अपने बेहतरीन प्रोडक्ट के दम पर ग्लोबल मार्किट में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर लेगी| जैसे जैसे कंपनी की पकड़ इंटरनेशनल मार्किट में मजबूत होगी वैसे वैसे कंपनी के एक्सपोर्ट की मात्रा में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी,इससे यह अंदाजा लगा सकते है की आने वाले समय में कंपनी के बिज़नस में बहुत ही अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी| इंटरनेशनल मार्किट के साथ साथ Biocon कंपनी बायो-फर्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में अपनी ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कंपनी अपने प्रोडक्ट को बढ़ाने के साथ साथ मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने पर भी काफी ज्यादा फोकस और इन्वेस्टमेंट करती हुई नजर आएगी| जिससे कंपनी का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ने की उम्मीद हैं।
Risk of Biocon Share
काफी सारे इंसान जो Biocon कंपनी के शेयर खरीदने की सोच रहे है उनके मन में यह सवाल भी रहता है की Biocon कंपनी के शेयर खरीदने में कितना रिस्क है| तो हम आपको बता दें की कंपनी के रिस्क की बात करें तो कंपनी ग्लोबल फर्मास्यूटिकल इंडस्ट्री की मार्किट से जुडी हुई है और अलग अलग देशो में बिजनेस का विस्तार करने की तैयारी है| ऐसे में कंपनी को अलग अलग देशों के बहुत सारे रूल्स और रेगुलेशन को फॉलो करना होता है,भविष्य में कंपनी किसी रूल्स और रेगुलेशन को फॉलो ना कर पाई तो इससे कंपनी को नुक्सान उठाना पड़ सकता हैं।
किसी भी प्रोडक्ट को बनाने में कंपनी की मेहनत और बड़ी इन्वेस्टमेंट होती है,प्रोडक्ट को मार्किट में उतारने के लिए कंपनी को कई सारी संस्था से अनुमति लेनी होती है| अगर कंपनी को किसी भी वजह से प्रोडक्ट की अनुमति नहीं मिलती है तो इससे कंपनी को नुक्सान होता है जिसका असर शेयर प्राइस पर भी पड़ता है|
हमारी राय
हालाँकि इसमें कोई शक नहीं है की आने वाले सालो में बायो-फर्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है| ऐसे में अगर आप बायो-फर्मास्यूटिकल इंडस्ट्री की ग्रोथ का लाभ लेना चाहते है तो आपके लिए Biocon कंपनी के शेयर एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते है| लेकिन हम आपको सलाह देंगे की कीसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले एक बार खुद कंपनी की पूरी डिटेल्स को एनालिसिस करें और अपने वित्तीय सलाहकार से सुझाव जरूर लें,अपनी मर्जी से और बिना एनालिसिस किए निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है|