Dabur India Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

Dabur India Share Price Target 1 Dabur India Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

आज हम अपने इस लेख में Dabur India share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में बताने वाले है| अगर हम भारत की FMCG सेक्टर की टॉप कंपनियो की लिस्ट बनाएं तो टॉप कंपनियो में डाबर का नाम जरूर मिलेगा,चलिए जानते है की आने वाले सालो में इस लीडिंग कंपनी का पदर्शन कैसा रहेगा| पिछले काफी सालो में कंपनी ने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है,उसके चलते बेहतर रिटर्न के मामले में अधिकतर निवेशकों का डाबर पसंदीदा स्टॉक बन रहा हैं। अगर आप डाबर के शेयर खरीदने की सोच रहे है तो आपको कंपनी के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है,आज हम आपको Dabur India कंपनी के बिज़नस की पूरी जानकारी के साथ साथ कंपनी का एनालिसिस भी करने की कोशिश करेंगे,जिससे हमे कंपनी का भविष्य में रुख किधर होगा इसके बारे जानकारी प्राप्त हो| कंपनी के रुख से ही हम आने वाले समय में Dabur India के Share Price चलिए अब हम डाबर इंडिया कंपनी का एनालिसिस करने को कोशिश करते है

Dabur India share price target 2022

फिलहाल Dabur India कंपनी के बिज़नस की बात करे तो कंपनी ने Home & Personal Care, Health Care और Food & Beverage सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट मार्केट में उतार रखें है| अगर हम FMCG बिज़नस सेगमेंट की बात करें तो डाबर कंपनी के प्रोडक्ट ने मार्किट में एक मजबूत पकड़ बना रखी है और कंपनी के कुछ प्रोडक्ट सेगमेंट ने मार्किट में एक लीडिंग पोजीशन भी हासिल करने में कामयाब हुए हैं,जिनकी वजह से कंपनी के बिज़नस में काफी लम्बे समय से बहुत ही बढ़िया ग्रोथ देखने को मिल रही हैं। कंपनी अपनी बढ़ती ब्रांड वैल्यू का फ़ायदा उठाने के लिए लगातार अपने हर बिज़नस सेगमेंट में एक के बाद एक नए प्रोडक्ट को मार्किट में तेजी से उतारते हुए नजर आ रही है| उम्मीद है की आने वाले दिनों में कंपनी अपने हर बिज़नस केटेगरी में अपने ब्रांड नाम से नए नए प्रोडक्ट मार्किट में लॉन्च कर सकती है| नए नए प्रोडक्ट की वजह से आने वाले दिनों में भी कंपनी की Sales और Profit में बहुत ही अच्छी ग्रोथ में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है| कंपनी की बढ़ती सेल और प्रॉफिट का असर शेयर प्राइस में भी देखने को मिलेगा ऐसे में उम्मीद है की Dabur India share price target 2022 तक 670 रूपए पहुँच सकता है|

Dabur India share price target 2023

डाबर कंपनी देश के सभी छोटे छोटे और बड़े बड़े गाँव में अपने ब्रांड की एक मजबूत पकड़ बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है,कंपनी ने इसके लिए अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने पर काफी ज्यादा फोकस कर रही है| भारत के हर छोटे बड़े गाँव और शहर की बात करें तो फिलहाल कंपनी के पास लगभग 15 लाख आउटलेट मौजूद है,कंपनी इस संख्या को जल्द से जल्द बढ़ाने पर काम कर रही है जिसके कारण धीरे धीरे कंपनी का ब्रांड वैल्यू हर जगह मजबूत होता हुआ नजर आ रहा है| पिछले कुछ सालो की बात करें तो Dabur India कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बहुत तेजी के साथ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है,कंपनी ने केमिस्ट,रिटेल शॉप और डॉक्टर जैसे हर माय्ध्यम की मदद से अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने में लगी हुई है| उम्मीद जताई जा सकती है की आने वाले दिनों में भी कंपनी अलग अलग माय्ध्यम की मदद से अपने बिज़नस की नेटवर्क को बढ़ाने में कामयाब हो सकती है,जिसकी वजह से आने वाले समय में कंपनी की बड़ी ग्रोथ देखने को मिल सकती है| ऐसे में कंपनी के शेयर के प्राइस की बात करें तो डाबर कंपनी के शेयर के प्राइस में भी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है,उम्मीद है की Dabur India share price target 2023 तक 800 रूपए पहुँचने की पूरी उम्मीद है|

Dabur India share price target 2022 2023 2024 2025 2030 Dabur India Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

Dabur India share price target 2024

डाबर इंडिया कंपनी अपने हर केटेगरी की प्रोडक्ट सेगमेंट में Innovation पर काफी ज्यादा फोकस कर रही है,कंपनी का मैनेजमेंट अपने ग्राहकों की जरुरत और बदलते लाइफस्टाइल के हिसाब से नए नए प्रोडक्ट को लॉन्च कर रही है| मैनजमेंट लोगो की आज की जरुरत के हिसाब से अपने नए प्रोडक्ट को बेहतरीन बनाने पर भी काफी ज्यादा फोकस कर रही है,पब्लिक की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए Dabur India कंपनी नए नए Innovative प्रोडक्ट मार्किट में लॉन्च कर रही हैं,नए नए प्रोडक्ट सेगमेंट की वजह से कंपनी मार्किट में अपनी पकड़ पहले से ज्यादा मजबूत होती हुई नजर आने वाली है| ऐसा नहीं है की मैनेजमेंट केवल नए नए प्रोडक्ट को केवल बाजार में उतार रही है बल्कि कंपनी नए नए प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर बनाने पर भी लगातार काम कर रही है| Dabur India कंपनी लगातर नए नए प्रोडक्ट की Innovation और अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए हर साल काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करती हुई नजर आने वाली है| जैसे जैसे डाबर कंपनी अपने Innovative क्वालिटी प्रोडक्ट मार्किट में उतारेगी वैसे वैसे कंपनी की सेल और प्रॉफिट में बहुत ही अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है,जिसका असर कंपनी के शेयर प्राइस पर नजर आने वाला है| इसलिए उम्मीद जताई जा सकती है की Dabur India share price target 2024 तक 950 रूपए आसानी से पहुँच सकता है|

Dabur India share price target 2025

आने वाले दिनों में भारत में ऑनलाइन शॉपिंग या ऑनलाइन खरीददारी में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी| ऐसे में डाबर कंपनी भी अपने बिज़नस को बढ़ाने के लिए डिजिटिकरण पर काफी ज्यादा फोकस कर रही है| मैनेजमेंट नई पीढ़ी को अपने कस्टमर बनाने के लिए नए नए डिजिटल कैंपेन, इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग पर काफी ज्यादा काम कर रही है,पिछले कुछ सालो के मुकाबले अब कंपनी इन सभी चीजों पर काफी ज्यादा काम और इन्वेस्टमेंट करती हुई नजर आने वाली है| धीरे धीरे Dabur India डिजिटल सेगमेंट में भी अपनी मजबूत पहचान और पकड़ बनाते हुए नजर आने वाली है| इसके साथ साथ डाबर कंपनी अपने प्रोडक्ट को हर छोटे बड़े इ-कॉमर्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराने पर भी काफी ज्यादा जोर दे रही है,इसके अलावा कंपनी कुछ प्रोडक्ट को सबसे पहले इ-कॉमर्स प्लेटफार्म पर लॉन्च करती हुई दिखाई देने वाली है,इन सब चीजों से कंपनी डिजिटल सेगमेंट में भी एक मजबूत ब्रांड के रूप में उभरती हुई नजर आने वाली है| जैसे जैसे डाबर कंपनी का बिजनेस डिजिटल सेगमेंट के जरिए बढ़ेगा वैसे कंपनी की ग्रोथ भी बढ़ती हुई नजर आएगी,ऐसे में उम्मीद है की Dabur India share price target 2025 तक 1100 रूपए पहुँच सकता है|’

Dabur India share price target 2030

अगर आप डाबर कंपनी के बिजनेस को लम्बे समय के लिए देखें तो कंपनी आने वाले कुछ सालो में भारत के साथ साथ कई सारे अन्य देशों की मार्किट में भी अपना बिज़नस फ़ैलाने पर फोकस करती हुई नजर आने वाली है| फिलहाल डाबर कंपनी का बिजनेस लगभग 120 देशो में फैला हुआ है और कंपनी के काफी सारे प्रोडक्ट भारत के साथ साथ कई अन्य देशो में भी काफी अच्छी पकड़ बना रहे है| कंपनी अपने बिजनेस को और ज्यादा बढ़ाने पर फोकस कर रही है जिसके लिए कंपनी बाहर के देशों में भी खुद की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाते हुए नजर आने वाली है| मैनेजमेंट आने वाले कुछ सालों में हर उभरते हुवे विकासशील देशों में अपने ब्रांड की मजबूत पहचान बनाने पर फोकस कर रहा है,डाबर कंपनी हर केटेगरी में एक बाद एक नए प्रोडक्ट को मार्किट में उतारने की कोशिश कर रही है| नए नए देशो में नए प्रोडक्ट लॉन्च होने पर उम्मीद जताई जा रही है की बाहर के देशो से कंपनी का रेवेन्यू बढ़ने की पूरी उम्मीद की जा सकती हैं। डाबर कंपनी के शेयर का प्राइस लम्बे समय के लिए देखें तो उम्मीद है की Dabur India share price target 2030 तक 2500 रूपए तक पहुँच सकता है|

Dabur India share price target Dabur India Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

Dabur India share price target table

YEARDABUR INDIA SHARE PRICE TARGET
DABUR INDIA SHARE PRICE TARGET IN 2022Rs 670
DABUR INDIA SHARE PRICE TARGET IN 2023Rs 800
DABUR INDIA SHARE PRICE TARGET IN 2024Rs 950
DABUR INDIA SHARE PRICE TARGET IN 2025Rs 1100
DABUR INDIA SHARE PRICE TARGET IN 2030Rs 2500

Future of Dabur India share

डाबर इंडिया कंपनी के भविष्य की बात करें तो FMCG सेक्टर में होने की वजह से कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड हमेशा बनी रहने वाली है| इसीलिए इन्वेस्टमेंट के नजरिया से डाबर इंडिया कंपनी को सबसे सुरक्षित कंपनी माना जाता हैं। FMCG सेक्टर में Dabur India कंपनी जिस तरह से एक के बाद एक नए प्रोडक्ट मार्किट में उतार रही है उसका सीधा फ़ायदा कंपनी को आने वाले समय में जरूर पहुंचेगा| इसके अलावा Dabur India कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को भी फैलाने पर जोर दे रही है जिससे बिज़नस में एक बहुत ही बड़ी उछाल जरुर देखने को मिलने वाली हैं।

Financial Analysis of Dabur India share

डाबर इंडिया कंपनी के Financial और Fundamental की बात करें तो दोनों ही काफी ज्यादा मजबूत दिखाई देते है| कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट में भी अच्छी उछाल देखने को मिल रही है,अच्छे प्रॉफिट की वजह से कंपनी हर साल बहुत ही अच्छी Financial Result पेश कर रही है| प्रोडक्ट की ब्रांड वैल्यू मजबूत होने की वजह से आने वाले सालों में कंपनी के Revenue में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है|

हमारी राय

FMCG सेक्टर में Dabur India को सबसे बेहतर और मजबूत कंपनी के रूप में जाना जाता है और आने वाले समय में कंपनी का बिजनेस काफी बाद सकता है| अगर आप लम्बे समय के लिए नवेश करना चाहते है तो डाबर कंपनी के शेयर आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते है| लेकिन किसी भी इन्वेस्टमेंट को करने से पहले खुद कंपनी की एनालिसिस और अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें|