मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में सिक्योरिटी के लिए एक बेहद ही शानदार नया फीचर आ रहा है। व्हाट्सएप के अंदर इस फीचर के आने के बाद आपके व्हाट्सएप अकाउंट की सुरक्षा पहले से और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। इसके साथ ही व्हाट्सएप लॉगिन के लिए भी पहले आपको अप्रूवल लेना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि अपकमिंग फीचर टू स्टेप वेरीफिकेशन का ही एक विस्तारित अवतार हो होगा। लेकिन फिलहाल यह फीचर अभी टेस्टिंग मोड पर ही है।
आपको बता दें कि व्हाट्सएप की नई अपडेट के बाद जैसे ही किसी फोन में या फिर किसी वेब वर्जन पर आपका व्हाट्सएप अकाउंट लॉगिन किया जाएगा। उसी दौरान आपके मोबाइल फोन पर आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा। इन दिनों व्हाट्सएप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। जिसके आने के बाद किसी भी ग्रुप के पूर्व मेंबर को भी आप देख सकेंगे। यानी कि यदि किसी ने वो ग्रुप छोड़ दिया है तो उसके बाद भी ग्रुप में उस मेंबर की पहचान हमेशा बनी रहेगी।
WhatsApp के इन दोनों नए फीचर्स के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है। जानकारी दे दें कि व्हाट्सएप के नए फीचर की टेस्टिंग व्हाट्सएप के बीटा वर्जन 2.22.17.22 पर की जा रही है। इसके साथ ही बता दें कि लॉगिन अप्रूवल फीचर के अंतर्गत यूजर्स को अपने ऐप पर ही लॉगिन का अलर्ट मिलेगा। उदाहरण के तौर पर बताते चलें कि यदि किसी मोबाइल फोन में व्हाट्सएप पहले से ही लॉगिन है, तो आप जब दूसरे फोन में उसी अकाउंट को लॉगिन करते हैं। तो इसके लिए आपको लॉगिन अप्रूवल के लिए आपके पुराने व्हाट्सएप पर अलर्ट आएगा। उसके बाद लॉगिन अप्रूवल को अप्रूव करने के बाद ही आप किसी दूसरे फोन में व्हाट्सएप अकाउंट को लॉगिन कर पाएंगे।
व्हाट्सएप का यह नया फीचर उस स्थिति में आपके काम आएगा जब आपके व्हाट्सएप अकाउंट का 6 डिजिट कोड वाला कोड किसी को पता होगा। बता दें कि इन दिनों व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद डिसअपीयरिंग मैसेज को आप कभी भी देख सकते हैं। फिलहाल यूजर्स के पास अपना मैसेज डिलीट करने के लिए 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिनों का वक़्त रहता है। लेकिन इस नए फीचर के आने के बाद आपके व्हाट्सएप में डिसअपीयरिंग फीचर शुरू होने के बाद आप कभी भी कोई भी मैसेज को डिलीट नहीं कर पायंगे।