ओप्पो कंपनी ने लांच किया 50 इंच वाला धुआंधार स्मार्ट टीवी, कीमत मात्र 15 हजार रुपये,फीचर्स भी हैं जबरदस्त

oppo1 ओप्पो कंपनी ने लांच किया 50 इंच वाला धुआंधार स्मार्ट टीवी, कीमत मात्र 15 हजार रुपये,फीचर्स भी हैं जबरदस्त

शायद ही कोई इंसान हो जिसे बढ़े टीवी पर फिल्म,सीरियल या गेम खेलना पसंद ना हो लेकिन बड़ी स्क्रीन का टीवी का फि महंगा होने की वजह से आम आदमी की पहुंच से दूर रहता है| लेकिन हाल ही में ओप्पो कंपनी ने एक नया टीवी लांच किया है जिसके बारे में सुनकर और उसकी जानकार आप इसे तुरंत खरीदना चाहेंगे| दरसल ओप्पो कंपनी ने चीन में एक नया स्क्रीन साइज टीवी लांच किया है,इस टीवी का साइज़ 50-इंच है और इस टीवी को लांच करने के बाद कंपनी ने OPPO K9x Smart TV सीरीज का विस्तार भी किया है,ओप्पो कंपनी ने सबसे पहले इसी टेलीविजन को 65 इंच साइज में लॉन्च करा था| लेकिन अब ओप्पो कंपनी ने एक नया टीवी 4K रिजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट, क्वाड-कोर मीडियाटेक चिपसेट और कई सारी अन्य सुविधाओं के साथ लांच किया है| चलिए अब हम आपको OPPO K9x Smart TV 50inch की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देते है

oppo2 ओप्पो कंपनी ने लांच किया 50 इंच वाला धुआंधार स्मार्ट टीवी, कीमत मात्र 15 हजार रुपये,फीचर्स भी हैं जबरदस्त

फिलहाल कंपनी ने OPPO K9x 50-Inch Smart TV चीन में लॉन्च किया है और इस टीवी का प्राइस 1399 युआन मतलब 16,403 रुपये रखी थी,लेकिन ऑफर के तहत यह टीवी आपको 1299 युआन मतलब करीब 15,210 रुपये में उपलब्ध है| इस ओप्पो टीवी को आप कम्पानी की आधिकारिक ओप्पो स्टोर वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते है|

oppo3 ओप्पो कंपनी ने लांच किया 50 इंच वाला धुआंधार स्मार्ट टीवी, कीमत मात्र 15 हजार रुपये,फीचर्स भी हैं जबरदस्त

ओप्पो कंपनी के अनुसार इस टीवी में फ्लैगशिप स्मार्ट टीवी के समान बॉलपार्क में डिस्प्ले-लेवल कलर एक्यूरेसी उपलब्ध है और यह सभी तरह के परिदृश्यों में इमेज क्वालिटी के फ्रेम-दर फ्रेम सुधार करके दिखाता है| OPPO K9x 50-Inch Smart TV की अधिकतम ब्राइटनेस केवल 280 निट्स बताई गई है,लेकिन अगर आप इस टीवी में एचडीआर में कंटेंट देखना चाहते है तो आपको निराशा हाथ लगेगी| टीवी की मेमोरी की बात करें तो कंपनी ने टीवी क्वाड-कोर मीडियाटेक चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है जिसे 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ कनेक्ट किया गया है और टीवी में दो इंटीग्रेटेड स्पीकर्स भी दिए गए है|

oppo4 ओप्पो कंपनी ने लांच किया 50 इंच वाला धुआंधार स्मार्ट टीवी, कीमत मात्र 15 हजार रुपये,फीचर्स भी हैं जबरदस्त

कंपनी ने इस टीवी को आप वॉइस से भी कंट्रोल कर सकते है जिसके लिए OPPO K9x स्मार्ट टीवी में Xiaobu वॉयस असिस्टेंट का उपयोग किया गया है| कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी में तीन एचडीएमआई पोर्ट और एक ईथरनेट पोर्ट दिया है,इसके अलावा कंपनी ने वायरलेस कनेक्शन के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई का सपोर्ट भी दिया है| कुल मिलाकर टीवी के प्राइस के हिसाब से यह टीवी बेस्ट है,आम परिवार के लिए यह टीवी बेहतरीन साबित होगा|