हर इंसान की चाहत होती है की इंटरनेट तेज स्पीड वाला हो,तो आपके लिए ख़ुशी की खबर यह है की बहुत जल्द भारत में 5G मोबाइल नेटवर्क शुरू होने वाला है| कया हुआ सुनकर चौंक गए,लेकिन यह सच है सूत्रों की माने तो आने वाले तीन महीनो में भारत में 4G मोबाइल के बाद 5G मोबाइल नेटवर्क शुरू हो सकता है| यह सर्विस लांच होते ही भारत हाई-स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी,हालाँकि फिलहाल 5G स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये के 5G स्पेक्ट्रम आवंटित हुए हैं,स्पेक्ट्रम हासिल करने में जियो पहले स्थान रही,जिओ को लगभग 87 हजार करोड़ रुपये की एयरवेव मिली हैं। एयरटेल और वोडा-आइडिया ने भी अलग अलग सर्कलों और फ्रीक्वेंसी में स्पेक्ट्रम हासिल किया हैं,टेलिकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार देशभर में अगले 3 साल में 5G नेटवर्क की बेहतर कनेक्टिविटी मौजूद होगी।
लेकिन अभी 5G नेटवर्क की शुरुआत कुछ चुनिंदा शहरो से होगी,अगर आपके मन में यह सवाल है की किन शहरों में 5G सर्विस सबसे पहले रोलआउट होगी और 5G सर्विस के लिए आपको कितना खर्च करना होगा। तो हम आपको इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है| भारत में 5G नेटवर्क की शुरुआत सबसे पहले मेट्रो शहरों में होगी,दूरसंचार विभाग के अनुसार भारत में 5G नेटवर्क पहले 13 शहरों में किया जाएगा उन शहरो के नाम है दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू, अहमदाबाद, गुरुग्राम, चंडीगढ़, गांधीनगर, हैदराबाद, जामनगर, पुणे और लखनऊ शामिल हैं।
उम्मीद जताई जा रही है की भारत में 5G सर्विस को किफायती दरों पर लॉन्च किया जा सकता है,जियो ने साफ़ कह दिया है की कम्पनी सबसे पहले इस नेटवर्क को देश में लॉन्च करेगी लेकिन एयरटेल और वोडा-आइडिया भी इस दौड़ में पीछे नहीं हैं। 5G को लेकर हुए ट्रायल में तीनों कंपनियां अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर चुकी हैं। हाई-स्पीड 5G इंटरनेट के लिए मोबाइल यूजर्स को 4G के मुकाबले थोड़े ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।
सूत्रों की माने तो कम्पनियो का दावा है कि 4G नेटवर्क के मुकाबले 5G में 10 गुना तेज स्पीड मिलेगी,लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है 4G के मुकाबले 5G डेटा प्लान 15 से 20 फीसदी महंगे हो सकते हैं। सभी टेलीकॉम कंपनियां 30% प्रीमियम पर 5G सेवाएं लॉन्च करने पर विचार कर रही है,अगर हम 1.5GB डाटा डेली वाले प्लान की बात करें तो जिओ फिलहाल इसके लिए फिलहाल 666 रूपए ले रही सेम प्लान 5G में लगभग 84 दिनों के लिए 866 रुपये मिलेगा|