सभी माँ बाप चाहते है की उनके बच्चे की राइटिंग बेहतर हो और ड्राइंग करना बच्चो को पसंद होता है| आज हम आपको एक ऐसे टेबलेट के बारे में बताने वाले है जो राइटिंग या ड्राइंग के लिए बेहतरीन है और आम आदमी की पहुँच में है,जिस टेबलेट के बारे में हम बात कर रहे है उसमे ना तो इंटरनेट की जरुरत है और ना ही पावर की| जिस टेबलेट की हम बात कर रहे है उसका नाम है Qualimate Tablet Kids Writing Pad Slat ,चलिए अब हम आपको इस टेबलेट के प्राइस और फीचर के बारे में जानकारी दे रहे है|
Qualimate Tablet Kids Writing Pad Slat price
हालाँकि अगर इस टेबलेट की प्राइस की बात करें तो Qualimate Tablet Kids Writing Pad Slate का प्राइस 499 रुपये है, लेकिन इस टेबलेट को आप 45 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 275 रुपये में खरीद सकते है|
Qualimate Tablet Kids Writing Pad Slate के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
कीमत कम होने के बाद भी इस टेबलेट में काफी सारे फीचर्स दिए गए है,जैसे Qualimate Tablet Kids Writing Pad Slate में 8.5 इंच की LCD डिस्प्ले है और इस इस राइटिंग पेड की लंबाई 14.5 Cm, चौड़ाई 1.5 Cm, मोटाई 23 Cm और वजन 156 ग्राम है। इसे आप बच्चों के लिए मल्टीपर्पज टैबलेट स्लेट भी कह सकते है,इस टेबलेट में इलेक्ट्रॉनिक एलसीडी राइटिंग टैबलेट सभी उम्र के यूजर्स के लिए है। इस टेबलेट का उपयोग बच्चे घर पर,बाहर खेलने के लिए,युवाओं द्वारा नोट्स लेने के लिए,काम के दौरान कैलकुलेशन करने के लिए, एक फ्रिज व्हाइट बोर्ड,एक मेमो बोर्ड, एक राइटिंग पैड, एक लेटर बोर्ड और नोट पैड इत्यादि के रूप में करा जा सकता है।
टेबलेट में आंखों की सुरक्षा के लिए लेटेस्ट प्रेशर सेंसिटिव टेक्नोलॉजी एलसीडी स्क्रीन लगी हुई है,काफी देर तक इस्तेमाल करने के बाद भी आंखें थका महसूस नहीं करेंगी| हल्का होने की वजह से इसे बच्चे कही पर भी उठा कर ले जा सकते है,इस पर आसानी से स्मार्ट स्टाइलस के साथ आसान राइटिंग और ड्राइंग की जा सकती है। इसमें लगी क्वॉइन सेल बैटरी लगभग 1 साल तक आराम से चलती है बाद में इसे रिप्लेस कर सकते है| इस टेबलेट का सबसे बड़ा फायदा यह है की एक बार पैसे लगाने के बाद आपको पैसे लगाने की जरुरत नहीं पड़ती है,वरना आपको अपने बच्चे के लिए कागज, पेंसिल और इरेजर लेना पड़ता है,जिसका खर्चा इस टेबलेट की कीमत से काफी ज्यादा होता है|