हुंडई भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है, टाटा के भी छूटेंगे पसीने

hund1 हुंडई भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है, टाटा के भी छूटेंगे पसीने

आज के समय में अधिकतर इंसान इलेक्ट्रॉनिक कर लेने की सोचते है लेकिन फिलहाल इलेक्ट्रॉनिक कार की कमी है या आप यह कह सकते है की आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक कार की कीमत काफी ज्यादा होने की वजह से आम इंसान की पहुँच से दूर है| हाल ही में हुंडई मोटर कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक ख़ुशी की खबर का ऐलान किया है,कंपनी ने हाल ही में यह कंफर्म करते हुए बताया है कि वो बहुत जल्द 20,000 यूरो यानी कि लगभग 16.28 लाख रुपये से कम कीमत में एक बहुत ही किफायती नई इलेक्ट्रिक हैचबैक पेश करने वाली है| नई इलेक्ट्रिक कार Hyundai i10 हैचबैक को रिप्लेस कर सकती है,हालांकि फिलहाल यह कार भारत में लांच होने की उम्मीद कम दिखाई दे रही है इस कार का निर्माण सिर्फ यूरोपीय मार्केट के लिए किया जा रहा है।

hund2 हुंडई भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है, टाटा के भी छूटेंगे पसीने

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कम्पनियो के सामने सबसे बड़ी दिक्कतों में से एक है इलेक्ट्रॉनिक कार की कीमत है क्योंकि इन कारो पर सब्सिडी देने के बाद भी अधिकतर ग्राहकों के लिए इन्हे खरीदना आसान नहीं होता है| पुरानी करो के मुकाबले इलेक्ट्रॉनिक कारो के परिक काफी ज्यादा है,इसीलिए अडधिक्तर ग्राहक इलेक्ट्रोंनिक कारो को खरीदने से कतराते है| अधिकतर कार निर्माताओं ने महंगे सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करे हैं,जिसकी वजह से मार्केट में उपलब्ध ऑप्शन औसतन अधिक महंगे हो गए है।

hund3 हुंडई भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है, टाटा के भी छूटेंगे पसीने

Tata Motors को Tata Nexon EV जैसी इलेक्ट्रिक कारों के साथ की वजह से बड़ा फायदा देखने को मिला है दरसल इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। अन्य इलेक्ट्रॉनिक कारो के मुकाबले इसके प्राइस काफी कम है इसलिए टाटा मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक कार मार्केट पे भारी है। लेकिन अब हुंडई भी अधिक किफायती प्राइस पर इलेक्ट्रॉनिक कार उपलब्ध कराने के लिए भी काम कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है की बहुत जल्द हुंडई भी कोई किफायती प्राइस में इलेक्ट्रॉनिक कार लांच कर सकती है| 

hund4 हुंडई भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है, टाटा के भी छूटेंगे पसीने

सूत्रों की माने तो कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए Hyundai के ईवी प्लान में 2028 तक 6 नए ईवी शामिल कर सकती हैं। इसका ऐलान कंपनी पहले ही कार चुकी है और Ioniq 5 अगले साल भारत में किसी भी समय बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। कंपनी के द्वारा प्लान की गई 6 कारों में से एक खासतौर पर इंटरनल कंब्शन इंजन मॉडल पर बेस्ड मेड इन इंडिया ईवी होगी,जो वर्ष 2024 के आखिर से पहले भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी।