जब किसी भी इंसान को किफायती कार खरीदी होती है तो उसकी पहली पसंद मारुति सुजुकी ऑल्टो होती है| मारुती सुजुकी ऑल्टो प्राइस में किफायती होने के साथ साथ माइलेज में भी सबसे किफायती करो मे से एक माना जाता है| अगर आप भारत में प्राइस और माइलेज में किफायती कारो की लिस्ट देखें तो मारुति सुजुकी ऑल्टो का नाम ऐसी कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर की कुछ कारों में दिखाई देगा| लेकिन अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे है तो आपको कुछ फीचर्स के साथ समझौता करना पड़ता है, इस कार में बेसिक फीचर्स के अलावा बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते है|
आपने काफी सारी वीडियो यूट्यूब पर देखी होगी जिनमे आपको मारुति सुजुकी ऑल्टो में सनरूफ लगी हुई नजर आ रही है, लेकिन सच यह है की मारुती सुजुकी आल्टो में सनरूफ खरीदने के बाद लगाई गई है| भारत में पहली बार लॉन्च की गई मारुति सुजुकी ब्रेजा फेसलिफ्ट में सनरूफ दी थी, इसके बाद मारुती कंपनी ने अपनी ग्रैंड विटारा में भी सनरूफ की सुविधा दी थी दोनों कारें 2022 में लांच हुई है इससे पहले कंपनी ने किसी भी कार में सनरूफ की सुविधा नहीं दी थी|
काफी इंसान आफ्टरमार्केट सनरूफ लगवाते हैं लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि सनरूफ के कई सारे नुकसान भी हैं| मारुती सुजुकी ऑल्टो खरीदने के बाद अगर आप सनरूफ लगवाते है तो इसकी वजह से कार की एफटी कम हो जाती है क्योंकि रूफ की जगह पहले से कटी नहीं होती है| कटिंग करके सनरूफ लगाई जाती है, जब मेकैनिक सनरूफ लगाने के लिए कटिंग करता है तो कहीं ना कहीं कमी रह जाती है या सही से ना लगने की वजह से पानी का रिसाव हो जाता है| पानी का रिसाव आपको परेशान कर सकता है, अगर कम्पनी की तरफ से सनरूफ लगी होती तो वो परफेक्ट तरीके से फिट होती और पानी का रिसाव भी नहीं होता|
लेकिन जिन लोगो के पास बजट की कमी है तो उनके लिए मारुती सुजुकी ऑल्टो बेस्ट ऑप्शन साबित होता है, हालाँकि फीचर कम है लेकिन फीचर कम होने के बाद भी यह करधिकतर इंसानो की पहली पसंद बन गई है| उम्मीद जताई जा सकती है की आने वाले समय में मारुती सुजुकी कंपनी ऑल्टो में फीचर की कमी को दूर कर सकती है|