फेमस टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘नौतिक’ का किरदार निभाने वाले करण मेहरा इस सीरियल से बहुत ज्यादा फेमस हुए थे| लेकिन एक बार फिर करण मेहरा सुर्खियों में बने हुए है इस वार वो अभिनय की वजह से नहीं बल्कि अपनी पत्नी निशा रावल के साथ हुए विवादों और अपनी शादीशुदा लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाएं हुए है| करण मेहरा ने अपनी पत्नी से अलग होने के बाद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की उनकी पत्नी के अवैध संबंध है|
हाल ही में करण मेहरा ने रोते हुए बताया था कि उनकी पत्नी निशा उन्हें बेटे से मिलने भी नहीं देती हैं और वो किसी गैर मर्द के साथ उनके ही घर में रह रही हैं| इस बार करण ने इस गैर मर्द का नाम उजागर कर दिया है करण के द्वारा जिस मर्द का नाम लिया गया है उसका नाम सुनकर आप भी चौंक जाएंगे| हाल ही में करण मेहरा ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई सारे खुलासे किए,करण ने खुलासा करते हुए कहा की उनकी वाइफ निशा के अपने भाई रोहित साथिया के साथ एक्सट्रामैरिटल अफेयर है,करण ने आगे कहा कि निशा पहले रोहित को भाई मानती थीं और उसे राखी भी बांधी थी लेकिन अब उसके साथ ही निशा के नाजायज संबंध हैं और दोनों एक घर में रहते है|
करण ने आगे बताया की रोहित ने शादी में मुंहबोला भाई होने के नाते निशा का कन्यादान किया था,करण ने कहा की मुझे इन सब चीजों का पता पिछले साल चला| मुझे अपनी बातो के सबूत इकट्ठा करने में 14 साल लगे,करण ने पुरानी बात याद दिलाते हुए बताया की निशा ने कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप में भी माना था कि शादी के बाद भी उनका अफेयर रह चुका है| करण ने कहा की अगर पहले मैं इस बात को कहता तो शायद लोग मेरी बात को सही नहीं मानते बल्कि उल्टा मुझ पर ही इल्जाम लगाते,इसीलिए अब मैं सबूत के साथ कहता हूं कि निशा रोहन के साथ रहती है और इस रिश्ते को भाई-बहन का रिश्ता बताती है|
करण ने एक और खुलासा करते हुए बताया की मुझे लगातार अज्ञात नंबर्स से जान से मारने की धमकी भी मिल रही है| आपको जानकारी दें दें की करण मेहरा और निशा रावल की पर्सनल लाइफ पिछले साल काफी ज्यादा सुर्खियों में छाई रही थी,दोनों पति पत्नी ने एक दूसरे पर कई सारे गंभीर आरोप भी लगाए थे| फिलहाल दोनों अलग रह रहे है करण की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद निशा कई करती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा|