भारत में भी आपको ऑडी कार को पसंद करने वालो की कमी नहीं है,हाल ही में ऑडी कंपनी ने भारतीय बाजार में नई Q3 एसयूवी कार को लांच किया है,जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 44.89 लाख रूपए से शुरू किया है| कंपनी ने भारत में इस वर्जन के दो वैरिएंट- प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में पेश किए है,ऑडी कंपनी ने अपने पहले वेरिएंट प्रीमियम प्लस की एक्स शोरूम की कीमत 44.89 लाख रूपए और दूसरे वेरिएंट टेक्नोलॉजी की एक्स शोरूम की कीमत 50.39 लाख रूपए तय की है| ऑडी कंपनी ने अपनी ऑडी Q3 कार की बुकिंग इसी महीने से शुरू की थी,कार की बुकिंग के लिए आपको 2 लाख रूपए की टोकन राशि देनी होगी और कंपनी अपनी नई ऑडी Q3 एसयूवी कार की डिलीवरी साल के अंत तक शुरू कर देगी|
कंपनी ने अपनी नई ऑडी को पहले से बेहतर बनाने की कोशिश की है,इस कार के डिज़ाइन में काफी बदलाव करके अब एसयूवी में पहले से बेहतर स्पेस मिलता है| कंपनी ने मल्टी मीडिया के लिए और तकनीक के मामले में कार में काफी महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं,. कंपनी ने ऑडी क्यू3 2022 के कैबिन में ड्राइवर सेंट्रिक कॉकपिट देने के साथ साथ 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एमएमआई नेविगेशन प्लस की सुविधा दी गई है| कार में डैशबोर्ड के बीच में 10.1 इंच का टच डिस्प्ले के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, 180W ऑडी साउंड सिस्टम, ऑडी ड्राइव सिलेक्ट और बहुत से प्रीमियम फीचर्स भी दिए हैं|
कंपनी की ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने बताया की आज हम नई ऑडी Q3 के लॉन्च के साथ अपने उत्पाद लाइन-अप को बढ़ाते हुए बहुत ज्यादा ख़ुशी हो रही हैं,आपको बता दें की भारत में ऑडी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ऑडी Q3 ही है| कंपनी को पूर्ण विश्वास है कि नई ऑडी Q3 अपनी पुरानी सफलता को दोहराने के साथ एक नई मुकाम हासिल करेगी| कंपनी ने नई ऑडी क्यू3 को पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन जैसे पल्स ऑरेंज, ग्लेशियर व्हाइट, क्रोनोस ग्रे, माइथोस ब्लैक और नवरा ब्लू में उपलब्ध कराया है|
नई ऑडी क्यू3 के इंजन की बात करें तो कार में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 187 बीएचपी और 320 एनएम बनाता है और इसे 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ कनेक्ट किया गया है| कार की स्पीड की बात करें तो ऑडी q3 केवल 7.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है,ऑडी क्यू3 भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू एक्स1, मर्सिडीज-बेंज जीएलए और वॉल्वो एक्ससी40 को टक्कर देगी|