Sara Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। पॉलिटिशियन सुशील कुमार शिंदे के नाती वीर पहाड़िया के अलावा दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी डेटिंग की अफवाहों को लेकर सारा अली खान काफी चर्चा में रह चुकी हैं।
वहीं, करण जौहर के चर्चित रियलिटी चैट शो में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की डेटिंग की बात भी सामने आई थी। शो में सारा ने इस बात को स्वीकारा था कि उन्हें कार्तिक पर जबरदस्त क्रश है। जिसके बाद अब इस क्रिकेटर के साथ सारा की रिलेशनशिप के चर्चे शुरु हो चुके हैं।
शुभमन गिल के साथ तस्वीरें वायरल
दरअसल आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सारा अली खान और इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। वैसे अब जिस तस्वीर की बात हम आपसे करने जा रहे हैं उसमें सारा का क्रिकेट वाला प्यार झलक रहा है।
रेस्ट्रॉन्ट में हुए स्पॉट
दरअसल सारा का एक वीडियो क्लिप इन दिनों काफी चर्चा में है। जिसमें वह भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ रेस्ट्रॉन्ट में दिखाई दे रही हैं। दरअसल, सारा और शुभमन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वीडियो में डिनर टेबल पर सारा अली खान और शुभमन गिल साथ में नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। इसमें सारा और शुभमन बैस्टियन, बांद्रा में नजर आ रहे हैं और दोनों वेटर को अपना ऑर्डर देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बता दें इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि ‘शुभमन गिल डेट सारा अली खान को कर रहा था और हम किसी और ही सारा को लपेट रहे थे।’ दरअसल, ऐसा अफवाहें पिछले दिनों काफी रही थीं कि क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा और शुभमन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब इस वीडियो पर लोग जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। वहीं यूजर ने रिएक्ट करते हुए कहा है, ‘क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा से लेकर एक क्रिकेटर की पोती तक, शुभमन गिल ने लंबा रास्ता तय किया है।’