IND vs HKG: हांगकांग के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा लगा सकते है इन रिकॉर्ड्स की झड़ी

rohit sharma 1 IND vs HKG: हांगकांग के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा लगा सकते है इन रिकॉर्ड्स की झड़ी

एशिया कप 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में बुधवार को भारत का सामना हांगकांग से होने वाला है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 7:30 बजे से खेला जाएगा और इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऋषभ पंत और आर अश्विन को टीम में मौका दिया जा सकता है।

वहीं केएल राहुल और चहल बेंच पर बैठे हुए दिखाई दे सकते हैं। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा तीन बड़ी आंकड़ों को छू सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसे वह कौन से आंकड़े हैं जिन्हें रोहित शर्मा अपने नाम कर सकते हैं।

धोनी का रिकॉर्ड तोड़ सकता है यह खिलाड़ी


एशिया कप 2022 के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। एशिया कप में रोहित शर्मा की बतौर कप्तान यह छठी जीत थी। रोहित ने पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पाकिस्तानी कप्तान मोइन अली ने बतौर कप्तान एशिया कप के इतिहास में लगातार छह जीत को दर्ज किया था। बुधवार को भारत अगर हांगकांग को हरा देता है तो रोहित शर्मा धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

विराट का रिकॉर्ड भी तोड़ सकता है यह खिलाड़ी


हांगकांग के खिलाफ जीतते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। उन्होंने बतौर कप्तान अब तक 36 वन डे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और 30 में जीत हासिल की है। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 50 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और भारत की कप्तानी की है और ऐसे में 30 मैचों के दौरान खिलाड़ी को जीत हासिल हुई है। बुधवार को अगर भारत हांगकांग को हरा देता है तो रोहित शर्मा जीत के मामले में विराट कोहली को भी पछाड़ देंगे।

रोहित शर्मा रचते हैं इतिहास


एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में रविवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 18 गेंदों पर 12 रनों की पारी खेली थी। इसी के साथ ही वह T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। रोहित ने 133 T20 इंटरनेशनल में 125 पारियों के दौरान 32. 10 की औसत से 139.73 के स्ट्राइक रेट से 3499 रन बनाए हैं। कौन गांव के खिलाफ 1 रन बनाते ही वह T20 इंटरनेशनल मैच में 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे