बाइक चलाना किसी ने पसंद नहीं है, भारत में भी बाइक लवर्स सबसे ज्यादा देखने को मिलते है| हालाँकि भारतीय बाजार में आपको काफी सारी दमदार बाइक देखने को मिलेगी, हाल ही में डुकाटी इंडिया ने भारत में अपनी स्ट्रीटफाइटर रेंज बाइक का विस्तार करते हुए नई डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी2 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है,अब आप सोच रहे होंगे की इस शानदार बाइक की कीमत कितनी है तो हम आपको बता दें इस बाइक की कीमत जानकार आपको हैरानी हो सकती है क्योंकि इस बाइक की कीमत थोड़ी ज्यादा है|
डुकाटी इंडिया कंपनी ने भारत में अपनी इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 17.25 लाख रूपए रखी है,कंपनी ने दावा किया है उनकी नई डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी2 डुकाटी रेड में उपलब्ध होगी और इस बाइक की डिलीवरी तुरंत शुरू होगी| डुकाटी कंपनी ने नई डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी2 को देश में डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 और डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 एस की श्रेणी में शामिल किया गया है और यह सबसे किफायती स्ट्रीटफाइटर बाइक है| डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी2 के इंजन की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस बाइक में 955 सीसी बीएस 6-कंप्लायन सुपरक्वाड्रो लगाया है, जो 10,750 आरपीएम पर 153 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 9,000 आरपीएम पर 101.4 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा कर सकता है|
डुकाटी ने स्ट्रीटफाइटर वी2 को तीन राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट, रोड और वेट के साथ कंट्रोल सेटिंग्स के साथ लॉन्च किया है| बाइक के व्हील्स और टायर की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस शानदार बाइक में 5-स्पोक व्हील्स और नए पिरेली डियाब्लो रोसो IV टायरों के साथ पेश किया है,बाइक के अगले टायर 120/70 ZR17 और पीछे 180/60 ZR17 सेक्शन के टायर्स दिए गए हैं| कंपनी ने स्ट्रीटफाइटर V2 बाइक में मोनोब्लॉक कॉलिपर्स पूरी तरह से रेडियल फ्रंट सिस्टम से लैस है जो 320 मिमी डिस्क की एक जोड़ी पर कार्य करता है| कंपनी का दावा है की यह बाइक भारत में रहने बाइक लवर्स को काफी ज्यादा पसंद आएगी,और आप इस बाइक को कही पर भी आसानी से चला सकते है|
अपने शानदार लुक्स और दमदार इंजन की वजह से यह मार्किट में धूम मचा सकती है| डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी2 एक मस्कुलर स्टाइल और सुपरस्ट्रक्चरल एलिमेंट्स के साथ लॉन्च की गई है| डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 में पैनिगेल वी4 के समान एक विशिष्ट हेडलाइट और वी-आकार के डीआरएल शामिल किया हैं| डुकाटी इंजीनियरों ने स्ट्रीटफाइटर वी2 बाइक को बनाने में चेसिस दक्षता का त्याग किए बिना एयरोडायनमिक्स और प्रदर्शन पर भी काफी ज्यादा काम किया है|