Vivo: वीवो कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y16 को आज लॉन्च कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने Vivo Y16 को हॉन्गकॉन्ग में लॉन्च किया है। इस मोबाइल फोन में 6.51 इंच की LCD डिस्प्ले के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। Vivo Y16 में 4 जीबी रैम के साथ मीडियाटेक Helio P35 प्रोसेसर भी दिया गया है।
वीवो का यह फोन स्टेलर ब्लैक और ड्रिजलिंग गोल्ड कलर में मिल जाएगा। फिलहाल Vivo Y16 की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही इसकी उपलब्धता के बारे में भी फिलहाल कंपनी ने नहीं बताया है। Vivo Y16 की भारत में लॉन्चिंग की अभी कोई खबर सामने नहीं आई है। लेकिन आप इस फोन को भारतीय मानय ब्यूरो (BIS) की साइट पर देख सकते हैं।
Vivo Y16 की जानें स्पेसिफिकेशन
बता दें कि इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इस फोन में एंड्रॉयड 12 के साथ Funtouch OS 12 है। वीवो के इस फोन में 6.51 इंच की IPS LCD एचडी प्लस डिस्प्ले है। Vivo Y16 में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसरे के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज उपलब्ध है। साथ ही इसमें 2.0 रैम एक्सपेंशन भी दिया गया है। जिसकी मदद से 1 जीबी तक रैम बढ़ाया जा सकता है।
Vivo Y16 में डुअल रियर कैमरा
वीवो के Vivo Y16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल और अपर्चर f/2.2 है। वहीं फोन का दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। Vivo Y16 में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Vivo Y16 के कैमरे के साथ डॉक्यूमेंट, पैनोरमा, टाइम लैप्स, लाइव फोटो और प्रो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके साथ ही Vivo Y16 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, GLONASS, डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ V5 मिलेगा। इस फोन में टाईप-सी चार्जिंग है। 5000mAh की बैटरी के साथ Vivo Y16 में 10W की चार्जिंग भी है। इसके अलावा इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।