भारत में आज भी आपको कार से ज्यादा बाइक देखने को मिलेंगी,शायद इसका कारण कीमत भी है| आम आदमी पर इतना पैसा नहीं होता है की वो कार खरीद सके लेकिन बाइक आम आदमी की पहुँच में होती है और छोटे छोटे रास्तो में आसानी से चली जाती है| हाल ही में टीवीएस कम्पनी ने आम आदमी का ख्याल रखते हुए एक नई बाइक बाजार में लांच की है,इस बाइक का प्राइस और फीचर सुनकर आप भी कहेंगे वह कई गजब की बाइक है,चलिए आज हम आपको इस बाइक के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है| दरसल टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में अपडेटेड रेडिअन 110cc कम्यूटर मोटरसाइकिल लांच की है,इस नई टीवीएस रेडिअन बाइक को भारत में रु.59,925, की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च करा गया है|
इस बाइक में रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर फीचर दिया गया है जिसकी वजह से बाइक सवार को स्थिति के अनुसार माइलेज की जानकारी मिलने के साथ साथ माइलेज को नियंत्रित करने में सक्षम होता है| इसके अलावा इस बाइक में डिजिटल क्लस्टर में 17 अन्य उपयोगी विशेषताएं दी गई है जैसे घड़ी, सर्विस इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, टॉप स्पीड और औसत गति की जानकारी देना, इसमें यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है,जो इस बाइक को खास बनाते है|
हालांकि कंपनी ने अभी तक रेडिअन के इंस्ट्रूमेंट कंसोल की फोटो का खुलासा नहीं किया है,यह बाइक मल्टी कलर एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर रीयल-टाइम माइलेज, क्लॉक, सर्विस इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, टॉप स्पीड, एवरेज स्पीड इत्यादि सहित ढेर सारी जानकारी प्रदर्शित करता है| नई टीवीएस रेडिअन बाइक में 109.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है, जिसमें टीवीएस की इकोथर्स्ट फ्यूल-इंजेक्शन तकनीक भी दी गई है| बाइक में लगा मोटर 7,000 आरपीएम पर 8.2 बीएचपी की पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें टीवीएस का इंटेलिगो भी लगा हुआ मिलता है|
नई 2022 टीवीएस रेडिअन बाइक चार अलग अलग वेरिएंट और कई कलर में उपलब्ध होगी,हालाँकि इस बाइक की बेस एडिशन वेरिएंट की कीमत रु.59,925 से शुरू होती है, जबकि रेंज-टॉपिंग डुअल-टोन डिस्क वेरिएंट की कीमत रु.71,966 रखी गई है| कम्पनी ने उम्मीद जताई है की यह बाइक आने कम्पनियो की बाइक जैसे हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटीईसी, होंडा लिवो इत्यादि मोटरसाइकिलों को कड़ी टक्कर देगी| अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा की टीवीएस मोटर कंपनी की यह बाइक कस्टमर को कितनी पसंद आती है|