शायद ही कोई इंसान हो जो मल्लिका शेरावत को ना जानता हो,अपने शानदार अभिनय और बोल्ड अदाओ से लाखो दिलो पर राज करती है| काफी समय से फ़िल्मी पर्दे से दूर रहने वाली मल्लिका शेरावत एक बार सुर्खियों में बनी हुई है,इस बार मल्लिका शेरावत ने अपने इंटरव्यू के दौरान इंडस्ट्री के काले सच का खुलासा किया है| मल्लिका ने बताया कि जितने भी ‘A’ लिस्ट एक्टर थे उन्होंने मेरे साथ काम करने से मना कर दिया था क्योंकि मैंने उनके साथ समझौता नहीं किया था| इस तरह के सभी एक्टर उन एक्ट्रेस को पसंद करते है या काम करते है जो उनके साथ समझौता कर लेती है| इंटरव्यू में पूछा गया की समझौता से क्या मलतब है तो मल्लिका ने बताया की अगर हीरो आपको सुबह के तीन बजे अपने घर पर बुलाए तो आपको जाना होगा,अगर आप जाने से ,मना कर देते हो तो वो आपको फिल्म से भी निकलवा सकते है|
इससे पहले भी मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड की पोल खोल चुकी है| मल्लिका ने आगे बताया की आप देखेंगे लोग सिर्फ मेरी बोल्ड इमेज के बारे में बात करते हैं,जब मैंने मर्डर फिल्म करी तो कितने लोगों ने हंगामा मचाया था। उस समय लोगों ने किस और बिकिनी सीन्स को लेकर काफी आलोचना की थी,लेकिन आज का समय कितना अलग है इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की जो दीपिका पादुकोण ने फिल्म गहराइयां में किया है,वो सब मैं 15 साल पहले कर चुकी हूं| लेकिन आज के मुकाबले उस समय के लोगो की सोच बहुत ज्यादा छोटी थी।
मल्लिका ने आगे बताया की इंडस्ट्री के कई सारे लोगो ने उन्हें काफी ज्यादा मेंटली टॉर्चर किया था| अधिकतर लोगो ने सिर्फ मेरी बॉडी और ग्लैमर के बारे में बात की लेकिन कभी किसी ने मेरी एक्टिंग के बारे में बात नहीं की| अगर मैंने बोल्ड सीन वाली फिल्म की है तो मैंने प्यार के साइड इफेक्ट्स और वेलकम जैसी फिल्मों में भी काम किया है लेकिन किसी ने मेरी उन फिल्मों की एक्टिंग के बारे में कभी बात नहीं करी है|
मल्लिका ने आगे बताया की पहले अभिनेत्रियों को दो रोल ही मिलते थे,पहला रोल बदचलन का और दूसरा सती सावित्री का| लेकिन आज का समय काफी ज्यादा बदल गया है आज की एक्ट्रेस को इंसान दिखाया जा रहा है,वो खुश और दुखी होती है,गलतियां कर सकती है। मल्लिका ने बड़ा खुलासा करते हुए यह भी बताया की हिंदी सिनेमा में आप बिना किसी बड़े स्टार की मदद के हीरोइन का करियर बनाना मुश्किल है। आगे उन्होंने कहा की जब तक आप उनकी बातो को नहीं मानते है वो आपके साथ काम नहीं करेंगे,यह बॉलीवुड का वो सच है जिसे मैंने अनुभव किया है|