महिंद्रा ने भारत में लॉन्च की महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, जानिए स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत और फीचर्स

mahindra1 महिंद्रा ने भारत में लॉन्च की महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, जानिए स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत और फीचर्स

महिंद्रा कंपनी ने हाल ही में भारत में नई स्कॉर्पियो-एन लॉन्च की थी, नई स्कॉर्पियो-एन लॉन्च होने के बाद सभी को लगा था की महिंद्रा की यह नई कार मौजूदा स्कॉर्पियो की जगह ले लेगी| हाल ही में महिंद्रा ने पुरानी स्कॉर्पियो को एक नया अवतार देते हुए मार्किट में लांच की है, कंपनी ने स्कॉर्पियो क्लासिक को लॉन्च कर दिया है| महिंद्रा ने बाजार में इस कार के दो वेरिएंट उतारे है, इस कार की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमतें रु. 11.99 लाख रखी है| नई स्कॉर्पियो क्लासिक को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है की यह कितनी शानदार कार है, स्कॉर्पियो को पसंद करने वालों को यह कार बहुत ज्यादा पसंद आएगी| महिंद्रा ने कार को फिर से डिज़ाइन करके नई ग्रिल,नया बंपर,नए फॉग लैंप के साथ-साथ डीआरएल और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स भी बदल दिए है| 

mahindra2 महिंद्रा ने भारत में लॉन्च की महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, जानिए स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत और फीचर्स

कंपनी ने स्कॉर्पियो क्लासिक के केबिन में भी बदलाव किए हैं, हालांकि इस कार में स्कॉर्पियो-एन की तरह बहुत सारे लक्जरी फीचर्स उपलब्ध नहीं है| कार में एक नया और बड़ा 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है और कार में आपको ऑडियो कंट्रोल के साथ एक लैदर में लिपटा हुआ स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है|

mahindra3 महिंद्रा ने भारत में लॉन्च की महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, जानिए स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत और फीचर्स

कंपनी ने इस कार में काफी सारे फीचर्स वो दिए है जो आपको सबसे महंगे वाले क्लासिक एस 11 वेरिएंट में मिलते है,कार में आपको हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा डिजिटल और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है| कार में कंपनी ने दूसरी लाइन में कैप्टन सीटों के साथ एक बेंच सीट का विकल्प भी उपलब्ध कराया है इसके अलावा तीसरी लाइन में आप सामने वाली बेंच सीट या 2 या 4 साइड फेसिंग सीटों के बीच चुन सकते हैं, लेकिन साइड फेसिंग सीटें बिना सीटबेल्ट के दी गई हैं|

mahindra4 महिंद्रा ने भारत में लॉन्च की महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, जानिए स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत और फीचर्स

कार के इंजन की बात करें तो स्कॉर्पियो क्लासिक कार में नया 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, यह इंजन 128 बीएचपी और 300 एनएम पीक टॉर्क बनाता है| लेकिन कार में कोई पेट्रोल या ऑटोमेटिक नहीं दिया है, महिंद्रा कंपनी ने यह दावा किया है कि नई एसयूवी में कैबिन में आने वाले शोर को काफी कम करा गया है| कंपनी ने सवारी की सुरक्षा का खास ख्याल रखा है जिसके लिए स्कॉर्पियो में एबीएस और 2 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए है, कंपनी ने स्कॉर्पियो क्लासिक को पांच रंग रेड रेज, नेपोली ब्लैक, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और एक नया गैलेक्सी ग्रे रंग में लांच की है|