बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा ने आज शनिवार यानी कि 20 अगस्त को उनके सोशल मीडिया पर फैंस के साथ एक जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए ‘गुड न्यूज’ दी है। दोनों ने अपने इस पोस्ट में लिखा है कि वो पेरेंट्स बन गए हैं और उन्हें बेटा हुआ है। इस खुशखबरी के मिलते ही फैमिली और फ्रेंड्स सोनम और आनंद को बधाइयां दे रहे हैं। सोनम कपूर के पापा अनिल कपूर भी ‘नाना’ बनने पर बेहद ही खुश हैं।
आपको बता दें कि अनिल कपूर ने उनकी जिंदगी के इस खुशी के मौके पर बेहद ही प्यारा सा पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अनिल कपूर पहली बार नाना बने हैं। वहीं सोनम कपूर के बेटे के रूप में कपूर खानदान की नई पीढ़ी में पहली एंट्री हुई है।
Sonam Kapoor के दोनों परिवार हैं खुश
बता दें कि अनिल कपूर ने इस नोट को उनके और दामाद आनंद के परिवार की तरफ से लिखा है। अनिल कपूर ने अपने इस पोस्ट में लिखा है कि “हमें यह बताते हुए बेहद ही खुशी हो रही है कि 20 अगस्त 2022 को हमारे परिवार में एक और नया सदस्य जुड़ा है। सोनम और आनंद एक हेल्दी बेटे के पेरेंट्स बन गए है। हमारे लिए यह सबसे बड़ी खुशी की बात है। नए माता-पिता और उनके खुबसूरत बच्चे के लिए ढेर सारा प्यार, – प्यारे ग्रैंड्पेरेंट्स हरीश और प्रिया, अनिल और सुनीता, उत्साहित अंकल एंड आंटी रिया और करण, विथ अनंत और हर्षवर्धन।”
Sonam Kapoor ने भी दी थी गुड न्यूज
सोनम कपूर ने भी अपने पति आनन्द आहूजा को टैग कर अपने इंस्टाग्राम पेज पर जॉइंट पोस्ट करके अपनी इस खुशी को जाहिर करते हुए लिखा है कि “20.08.2022 को, हम अपने खूबसूरत बच्चे का स्वागत कर रहें हैं। इस जर्नी में हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद। यह सिर्फ शुरुआत है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारा जीवन आज से हमेशा के लिए बदल चुका है – सोनम और आनंद।”
Sonam Kapoor ने कुछ महीने पहले दी थी प्रेग्नेंसी की खबर
बता दें कि सोनम कपूर ने 21 मार्च को बेहद ही खूबसूरत तरीके से अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए कुछ फोटोज भी पोस्ट की थीं। वहीं पति आनंद भी कुछ क्लिक में उनके साथ इन तस्वीरों में मौजूद थे।