जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की सेहत को लेकर पूरा देश इन दिनों बेहद ही चिंतित है। उनकी सेहत के लिए सभी लोग लगातार प्रार्थनाएं कर रहे हैं। वहीं अब राजू श्रीवास्तव के परिजन उनकी सेहत को लेकर सोशल मीडिया के जरिये लगातार अपडेट्स भी दे रहे हैं। एक बार फिर से राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर अपडेट सामने आया है। दरअसल, राजू श्रीवास्तव के कंडीशन को देखते हुए एक सीनियर लेडी डॉक्टर ने कहा है कि जो भी इंफेक्शन डेवलप हुए थे, वह सब अब कम हो रहे हैं। उनके परिवार वालों ने भी इसे देखते हुए उनकी अच्छी सेहत के लिए एक पूजा रखी है।
Raju Srivastav में डेवलप हुए इंफेक्शन हो रहे कम
आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने उनकी सेहत को लेकर हाल ही में जानकारी दी है। राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर जानकारी देते हुए उनके भाई ने कहा कि, “एक सीनियर लेडी डॉक्टर ने राजू की कंडीशन देखी है और उन्होंने ही कहा है कि जो इंफेक्शन उनके भीतर डेवलप हुए थे, वो अब कम हो रहे हैं। इसी कारण अब उनकी अच्छी सेहत के लिए परिवार वालों ने आज पूजा रखी है।”
Raju Srivastav को लेकर झूठी अफवाहें आई थीं सामने
जानकारी दे दें कि सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर अब तक कई सारी अफवाहें भी पढ़ने और देखने को मिल चुकी हैं। इसके साथ ही कई चैनलों पर तो उनके निधन तक की खबरें चलाई जा चुकी हैं। कई सारे लोग इस बात का दावा कर रहे थे कि राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। कॉमेडियन की मौत की अफवाह ऐसे फैल गई थी जैसे जंगल में आग फैल रही हैl जिसके बाद राजू श्रीवास्तव के परिवार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी थीl उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि ‘राजू श्रीवास्तव की जी की हालत अभी स्थिर हैl आप सभी अफवाहों पर ध्यान ना देंl उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते रहेंl’
ट्रेडमिल पर कर रहे थे वर्कआउट
जानकारी दे दें कि राजू श्रीवास्तव ट्रेडमिल पर वर्कआउट कर रहे थे। इसी दौरान जिम में उन्हें हार्ट अटैक आया था। वह वहीं पर गिर गए थे। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती करवाया गया था। जहां पर डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैंl