बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान को कौन नहीं जानता है,लेकिन आज हम आपको शाहरुख़ खान से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में बताने वाले है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे| यह किस्सा काफी पुराना है दरसल एक मैगजीन में एक खबर छपी थी की ‘एक इंटीमेट सीन की शूटिंग के लिए शाहरुख़ खान ने गुजारी एक्ट्रेस के साथ रात।’ इस खबर के छपने के बाद तहलका मच गया था,खबर छपने के बाद शाहरुख़ खान को इतना गुस्सा आया की उन्होंने पत्रकार को नपुंसक बनाने तक की धमकी दे दी थी| पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने शाहरुख़ खान को गिरफ्तार कर लिया था,अब आप सोच रहे होंगे की कौन सी फिल्म थी और यह कब की घटना है चलिए अब हम आपको डिटेल से बताते है|
दरसल यह बात वर्ष 1992 की है, उस समय शाहरुख़ खान फिल्म ‘माया मेमसाब’ की शूटिंग कर रहे थे,फिल्म में शाहरुख़ खान और दीपा साही के बीच एक इंटीमेट सीन फिल्माया जाना था। उसी दौरान एक मैगजीन में में एक खबर छपी थी कि डायरेक्टर केतन मेहता ने शाहरुख़ और दीपा को मुंबई के एक होटल में रात बिताने के लिए भेजा था, जिससे वो एक दूसरे को जान सके और साथ में सीन बेहतर तरीके से कर सकें| शाहरुख़ खान और दीपा साही ने केतन की बात मानी और एक रात होटल में बिताने के बाद अगले दिन केतन मेहता और DOP की मौजूदगी में फिल्म में आने वाले सीन की शूटिंग करी|
मैगजीन में छपी खबर को पढ़कर शाहरुख़ खान का पारा चढ़ गया और उन्होंने एक फिल्म फंक्शन के दौरान सिने ब्लिट्ज मैगजीन के पत्रकार कैथ डी-कोस्टा के पास पहुंच कर उन्हें जमकर बुरा भला कहा और गालियां भी दीं। इतना होने के बाद भी शाहरुख़ खान का गुस्सा कम नहीं हुआ फिर शाहरुख़ पत्रकार कैथ के घर गए और कैथ के पैरेंट्स के सामने भी शाहरुख़ ने उन्हें जमकर गालियां देने के साथ साथ कैथ को नपुंसक बनाने की धमकी भी दे दी| शाहरुख़ की धमकी से कैथ काफी ज्यादा डर गए और उन्होंने शाहरुख़ खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी और सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
कैथ की शिकायत के बाद पुलिस ने शाहरुख़ खान को गिरफ्तार कर लिया,हालाँकि पुलिस नेशाहरुख़ खान को जेल में नहीं डाला था| फिर रात में शाहरुख़ खान के खास दोस्त चिक्की पांडे ने उनकी जमानत करा ली,इस घटना के दो साल बाद मैगजीन के अन्य पत्रकार वर्जीनिया वाचा ने शाहरुख़ खान को सच्चाई बताई की वो लेख कैथ डी-कोस्टा ने नहीं लिखा था। सच जानने के बाद शाहरुख़ ने अपनी गलती मानी और कैथ से गले मिलकर माफ़ी मांगी। हालाँकि यह लेख किसने लिखा इसका खुलासा नहीं हुआ था|