जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की बीते 4 दिनों से हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। दिल्ली के एम्स अस्पताल में राजू श्रीवास्तव बीते 4 दिन से भर्ती हैं। बुधवार की सुबह राजू श्रीवास्तव की तबीयत वर्कआउट के दौरान अचानक बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें आनन-फानन में दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टर ने हार्टअटैक की पुष्टि की थी।
आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार उनके करीबी और फैंस उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। जिसके बाद आज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का परिवार उनके बेहतर स्वास्थ्य की अरदास लेकर एम्स अस्पताल के पास मौजदू गुरुद्वारे पहुंचे हैं।
Raju Srivastav की मौत की फैली अफवाह
जानकारी दे दें कि कई सारे लोग इस बात का दावा कर रहे हैं कि राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। कॉमेडियन की मौत की अफवाह ऐसे फैल रही जैसे जंगल में आग फैल रही हैl जिसके बाद अब राजू श्रीवास्तव के परिवार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी हैl उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि ‘राजू श्रीवास्तव की जी की हालत अभी स्थिर हैl आप सभी अफवाहों पर ध्यान ना देंl उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते रहेंl’
Raju Srivastav के परिवार ने दी हेल्थ अपडेट
राजू श्रीवास्तव के निधन की अफवाह फैलने के बाद उनके परिवार ने पहले भी एक पोस्ट शेयर किया था। उनका परिवार फैंस के साथ उनकी हेल्थ से जुड़ी जानकारी शेयर करते रहते हैं। इससे पहले इंस्टाग्राम पर उनके स्वास्थ की जानकारी देते हुए लिखा था कि “राजू श्रीवास्तव जी की तबीयत अभी स्थिर हैंl हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैंl”
इस पोस्ट में आगे लिखा था कि “डॉक्टरों की टीम अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उनके स्वास्थ्य का ख्याल रख रही हैl आप सभी शुभचिंतकों को उनके निरंतर प्यार तथा समर्थन के लिए बहुत धन्यवादl आप सभी से यह अपील है कि अफवाहों और फर्जी खबरों पर बिल्कुल भी ध्यान ना देंl राजू श्रीवास्तव जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करेंl राजू श्रीवास्तव का परिवारl”
https://www.instagram.com/p/ChKuAxCBprn/?igshid=MDJmNzVkMjY%3D
ट्रेडमिल पर कर रहे थे वर्कआउट
जानकारी दे दें कि राजू श्रीवास्तव ट्रेडमिल पर वर्कआउट कर रहे थे। इसी दौरान जिम में उन्हें हार्ट अटैक आया था। वह वहीं पर गिर गए थे। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में उन्हें भर्ती करवाया गया था। जहां पर डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैंl