Raksha Bandhan Review: भाई-बहन के अटूट प्रेम की कहानी है रक्षा बंधन, ड्रामा और सोशल कमेंट्री के साथ है ह्यूमर का डोज

Raksha Bandhan

फिल्म : रक्षा बंधन

कास्ट : अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, सादिया खतीब, स्मृति श्रीकांत

निर्देशक : आनंद एल. राय

निर्माता : आनंद एल. राय और हिमांशु शर्मा

लेखक : कनिका ढिल्लो और हिमांशु शर्मा

संगीत : हिमेश रेशमिया

रेटिंग्स : 4/5

(Raksha Bandhan) बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का दर्शकों को काफी वक्त से इंतजार था। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच पहले ही पसंद किया जा चुका है। अक्षय की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के नाम से ही पता चलता है कि यह फिल्म भाई और बहन के पवित्र रिश्ते पर आधारित है। काफी वक़्त से बॉलीवुड में भाई बहन के असीम रिश्ते पर आधारित फिल्म नहीं बनी है। तो रक्षा बंधन पर रिलीज हुई अक्षय की यह फ़िल्म सभी के लिए सरप्राइज है। आइये जानते हैं कि यह फिल्म दर्शकों को लुभाने में कितनी कामयाब हुई है। 

Raksha Bandhan AK Raksha Bandhan Review: भाई-बहन के अटूट प्रेम की कहानी है रक्षा बंधन, ड्रामा और सोशल कमेंट्री के साथ है ह्यूमर का डोज

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) में आपको देखने को मिलेगा की कैसे एक मिडिल क्लास फैमिली में भाई और बहन अपने सपनों को कुचलते हुए एक-दूसरे का सहारा बनते हैं। इस बात को सिखाने के लिए अक्षय की यह फिल्म से बढ़िया उदाहरण आपको कोई और नहीं मिलेगा। निर्माता और निर्देशक आनंद एल. राय की फ़िल्म में समाज की कुरीतियों पर से पर्दा उठाने की कोशिश की गई है। 

https://www.instagram.com/tv/CfERs8NpcjX/?igshid=MDJmNzVkMjY=

Raksha Bandhan प्रेम और त्याग का है नाम

फिल्म रक्षाबंधन में आपको देखने को मिलेगा कि अक्षय कुमार किस तरह से अपने किए गए वादे से अदा होते हैं। इस फिल्म में अक्षय का किरदार शायद हर किसी भाईयों के लिए एक बड़ी सीख की तरह है। फिल्म रक्षा बंधन की कहानी अक्षय कुमार और उनकी 4 बहनों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। अक्षय कुमार फिल्म में सभी को गोलगप्पे खिलाते हैं और अपनी चारों बहनों की शादी करवाने के लिए हर तरह की कोशिश करते हैं। 

raksha bandhan image 1 Raksha Bandhan Review: भाई-बहन के अटूट प्रेम की कहानी है रक्षा बंधन, ड्रामा और सोशल कमेंट्री के साथ है ह्यूमर का डोज

बता दें कि फ़िल्म में उनकी बहनों का रिश्ता किसी ना किसी तरह से हमेशा होते-होते टूट जाता है। फिल्म में अक्षय कुमार अपने बचपन से एक लड़की यानी कि एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर से प्यार करते हैं। लेकिन अपने एक वादे के चलते दोनों की शादी होना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। फिल्म की कहानी में जहां भरपूर इमोशन्स हैं। वहीं दूसरी और ह्यूमर को भी काफी जगह दी गई है। यूं कहें तो फिल्म हंसाने के साथ-साथ बहुत रुलाती भी है।

Raksha Bandhan
Raksha Bandhan

फिल्म ‘रक्षा बंधन’ की कहानी में उस वक्त मोड़ आता है। जब अक्षय कुमार अपनी बहनों से राखी बनवाते घर आते हैं। उस दौरान उन्हें एक फोन आता है। उसी वक़्त से फिल्म की कहानी एक ऐसा रुख मोड़ लेती है। जिससे अक्षय और उनकी चार बहनों की दिशा और दशा दोनों ही पूरी तरह से बदल जाती है। अब अक्षय कुमार का फिल्म में वो वादा क्या होता है और कैसे एक फोन से उन भाई बहनों की कहानी का मोड़ बदल जाता है। इस बात को पता करने के लिए तो आपको थियेटर ही जाना पड़ेगा।

दहेज प्रथा को चुनौती देती है Raksha Bandhan

Raksha Bandhan
Raksha Bandhan

फिल्म रक्षा बंधन में समाज की जिस बुराई को काफी गहराई से प्रमुखता दी गई है तो वह है दहेज प्रथा… अक्षय कुमार की यह फिल्म दहेज प्रथा के खिलाफ एक चुनौती बनकर उभरी है। इस फ़िल्म में जिस तरह से दहेज प्रथा को दर्शाया गया है, वह शायद इसे देखने के बाद ही आप सभी को समझ आयेगा। साथ ही फिल्म के डायरेक्टर ने इसे जिस बखूबी से पर्दे पर उतारा है, वह वाकई में काबिले तारीफ है।

https://logical4you.com/salman-khan-ne-nevi-k-javanon-sang-lehraya-tiranga/

किरदारों की एक्टिंग

रक्षा बंधन में अगर फिल्म के किरदारों की एक्टिंग की बात की जाए तो, अक्षय कुमार की चारों बहनों और खासकर उनकी बहन गायत्री यानी कि एक्ट्रेस सादिया खतीब की एक्टिंग बेहद दमदार है। फिल्म में भूमि पेडनेकर और अक्षय की बाकि बहनों की एक्टिंग भी शानदार है। वहीं खुद अक्षय कुमार ने भी अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया है।

Raksha Bandhan
Raksha Bandhan

शानदार डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी

इस फिल्म रक्षा बंधन को डायरेक्टर आनंद एल. राय ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि आनंद एल. राय फिल्म की कहानी को बेहतरीन ढंग से पेश करने के लिए जाने जाते हैं। अक्षय की रक्षा बंधन में भी उन्होंने यही किया है। वहीं के.यू मेहनन फिल्म के सिनेमैटोग्राफर हैं। इसके अलावा फिल्म के लिरिक्स की बात की जाए तो रक्षा बंधन के गानों को इरशाद कामिल ने लिखा है। साथ ही हिमेश रेशमिया ने अपने शानदार संगीत से उसे सजाया है।