टीवी का सबसे चर्चित सीरियल ‘अनुपमा’ से एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) को रातों रात शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जिससे तहलका मच गया है। पारस कलनावत ने सीरियल से बाहर होने के बाद सभी को इस बात की जानकारी दी है कि शो के को-एक्टर्स उनके साथ कैसा बर्ताव किया करते थे। यहां तक की अभिनेता पारस यानी कि आपके प्यारे और पुराने समर ने शो के मेकर्स को लेकर भी पोल पट्टी खोलकर रख दी थी।
इसके साथ ही ऑन स्क्रीन मां रुपाली गांगुली को लेकर भी पारस कलनावत ने कई सारी बातें बताई थीं। जिसके बाद अब एक्टर पारस को इस शो से बाहर होने के बाद एक बड़ी गुड न्यूज मिली है। इस बात का खुलासा पारस कलनावत (Paras Kalnawat) ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके किया है।
Paras Kalnawat की गुड न्यूज
आपको बता दें कि स्टार प्लस के शो ‘अनुपमा’ से बाहर होने के बाद एक्टर पारस कनावत ने जो गुड़ न्यूज़ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, उसे जानकर सीरियल ‘अनुपमा’ के मेकर्स और रुपाली गांगुली भी हैरान रह जायंगी। अपनी इस गुड न्यूज की जानकारी पारस कलनावत ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर उसके कैप्शन के साथ की है।
Paras Kalnawat ने किया खुलासा
जानकारी दे दें कि एक्टर पारस कलनावत यानी कि आपके फेवरेट सीरियल के पुराने समर ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ एक तस्वीर साझा की है। शेयर की गई इस फोटो के बैकग्राउंड में झलक लिखा हुआ है। इसके साथ ही इस फोटो में पारस कलनावत एक लड़की के साथ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि उनके साथ खड़ी इस लड़की का चेहरा कैमरे की ओर नहीं है। इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए पारस कलनावत ने इसके कैप्शन में लिखा है कि ‘गुड न्यूज.. पहचानिए कौन है? झलक दिखला जा सीजन 10, 3 सितंबर रात 8 बजे से।’
आखिर कौन है यह हसीना
बता दें कि पारस कलनावत (Paras Kalnawat) की ये फोटो कलर्स चैनल के रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhhla Jaa) शो की है। इस शो में इस खूबसूरत हसीना के साथ पारस डांस की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस हसीना का चेहरा तो इस तस्वीर में नजर नहीं आ रहा है। लेकिन इस फोटो को देखकर यह बताया जा रहा है कि ये हसीना कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस निया शर्मा हैं।
पारस कर रहे हैं एक्ट्रेस को डेट
दरअसल, काफी वक्त से ऐसी सुगबुगाहट आ रही है कि पारस कलनावत इन दिनों हमेशा सुर्खियों में छाई रहने वाली एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) को डेट कर रहे हैं। ऐसे में इस फोटो के सामने आने के बाद इस बात पर कहीं ना कहीं मुहर जरूर लग रही है कि वाकई में दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।