ये शानदार Electric Scooter उड़ा देगा सभी कंपनियों की नींद, 75 kmph की टॉप स्पीड के साथ खराब होकर भी चलेगा स्कूटर

Electric Scooter

भारत में गुडगांव की इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Scooter) मैन्युफैक्चरर बेनलिंग इंडिया (Benling India) ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया हुआ है। इस स्कूटर को बिलीव (Believe) नाम दिया गया है। लॉन्च किए गये इस स्कूटर की कीमत 97,520 एक्स शोरूम रखी गई है। अपने इस स्कूटर को लेकर कंपनी का यह दावा है कि इस हाई स्पीड स्कूटर को खास तौर पर इंडियन सड़कों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। बिलीव नाम के इस नए स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत इस स्कूटर का स्मार्ट ब्रेकडाउन असिस्ट फीचर है। जो कि इस चीज को सुनिश्चित करता है कि ब्रेकडाउन में यानी कि स्कूटर में खराबी आने के दौरान भी यह 25 किलोमीटर की दूरी को तय कर सकता है।

Electric Scooter इन कलर्स में मिलेगा

आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 6 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। स्कूटर के कलर ब्लैक, व्हाइट, येलो, ब्लू, मैजिक ग्रे और पर्पल के साथ लाया गया है। अगर आप का भी इस शानदार स्कूटर को लेने का मन कर रहा है तो आपको बता दें कि इस स्कूटर को 25 अगस्त से कंपनी के शोरुम से खरीदा जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप लोगों को स्वैपेबल बैटरी पैक की सुविधा भी दी गई है। जो कि 3.2 किलोवाट वाटरप्रूफ BLDC मोटर से पावर्ड है। इसे लेकर कंपनी का यह कहना है कि यह स्कूटर फुल चार्ज होने पर 120 किमी. तक चल सकता है।

Electric Scooter
Electric Scooter

Electric Scooter में मिलेंगी ढेरों सुविधाएं

जानकारी दे दें कि इस स्कूटर की टॉप-स्पीड 75 किमी प्रति घंटे की है। इसके साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 248 किलोग्राम है। स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज करने के लिए कुल 4 घंटे का वक्त लगता है। वहीं इसके फीचर्स की बात की जाए तो इस स्कूटर में मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, कीलेस स्टार्ट, रियल टाइम ट्रैकिंग, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, मोबाइल-चार्जिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म फीचर, मल्टीपल स्पीड मोड और पार्क-असिस्ट फंक्शन जैसी ढेरों सुविधाएं मिलती हैं।

https://logical4you.com/paras-kalnawat-got-biggest-good-news-leave-actor/?preview_id=3248&preview_nonce=97cae8aa67&preview=true&_thumbnail_id=3250

Electric Scooter कंपनी का दावा

इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि 250 किलोग्राम की लोड कपैसिटी के साथ इस स्कूटर में बेस्ट इन क्लास परफॉर्मेंस मिलती है। स्कूटर में ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। कुछ महीनों बाद कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल 3000 यूनिट्स इंडियन मार्केट में उतारने के लिए तैयार है। जबकि बाकी की 9000 यूनिट्स इसी साल नवंबर महीने तक तैयार हो जाएंगी।