आए दिन आपको बॉलीवुड एक्टरों के कई क़िस्से जैसे शराब पीकर बदतमीजी करने या अय्याशी करने के इत्यादि सुने होंगे| पर आज हम आपको जिस एक्टर के बारे में बताने वाले है उनका नाम सुनकर आप भी हैरान हो सकते है| जिस एक्टर के बात हम कर रहे है उस एक्टर के बारे यह कहा जाने लगा था कि वह सेट पर भी शराब पीकर आ आ जाता है और सेट पर उस एक्टर का बिहेवियर भी सही नहीं था| दरसल आज हम बात कर रहे है बॉलीवुड के नवाब स्टार सैफ़ अली खान की,सैफ अली खान को किसी पहचान की जरुरत नहीं है| आज अगर हम बॉलीवुड के फेमस एक्टर की बात करें तो सैफ अली खान का नाम टॉप एक्टरो में गिना जाता है| लेकिन सैफ अली खान की बॉलीवुड में एंट्री इतनी आसानी से नहीं हुई थी,दरसल जब सैफ अली खान बॉलीवुड में काम करने के लिए मुबंई आए थे,तब उनके दिमाग़ पर नवाबी का नशा चढ़ा हुआ था|
सैफ अली खान अपने सामने प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और साथ काम करने वालो को कुछ भी नहीं समझते थे। सैफ अली खान किसी के साथ भी बदतमीजी कर देते थे,सैफ अली खान के बॉलीवुड करियर की शुरुआत वर्ष 1993 में हुई थी,लेकिन सैफ़ अली खान शुरुआत में अपने काम के लिए बिलकुल भी सीरियस नही थे। पर जैसे जैसे समय बिता उनका नवाबीपन कम होता चला गया और आज सैफ अली खान अच्छे और मंझे हुए कलाकारों में से एक माने जाते है।
सैफ अली खान की वर्ष 1993 मई के महीने में उनकी दो फ़िल्में यश चोपड़ा की ‘परंपरा’ और उमेश महरा की ‘आशिक अवारा आई थी| सेफ़ अली खान के करियर की शुरुआत में यह अफ़वाह भी फैल गई थी कि सैफ अली खान अपने काम को लेकर सीरियस नही रहते है। सैफ के बारे में यह भी अफवाह फैली थी की शराब की वजह से उन्हें दो फ़िल्मों से निकाल दिया था|
दरसल शुरुआत में सैफ अली खान को दो फ़िल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया था और उसके बाद उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया था। उस समय के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सैफ अली खान की नवाबी की आदतों से परेशान हो जाते थे। सैफ़ ने एक इंटरव्यू में भी इस बारे में बताया था ‘राहुल जी की फ़िल्म मेरे हाथ से जाना मेरे लिए काफी बड़ा लॉस था,लेकिन दूसरी फ़िल्म से मुझे निकाला नही गया था बल्कि उस फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट ही 6 महीने का था।