उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है लेकिन सुर्खियों में बने रहना उर्फी को बहुत ज्यादा पसंद है,आए दिन अपनी लुक और ड्रेस की वजह उर्फी इंटरनेट और सोशल मीडिया पर छाई रहती है| एक तरफ दुनिया भर के मुस्लिम ईद का त्योहार मना रहे है दूसरी तरफ उर्फी जावेद एक बार अपनी ड्रेस की वजह से सुर्खियों में आ गई है| बकरा ईद के मौके पर जब उर्फी जावेद पीली साड़ी में गाड़ी से निकली तो सभी उन्हें और उनकी ड्रेस को निहारते दिखाई दें|
ईद के मौके पर उर्फी जावेद ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आई और उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद भी दी| उर्फी जावेद के चाहने वालो की तादाद बहुत बड़ी है सके मीडिया पर उनके फॉलोवर्स लाखो में है और उनके सभी फैंस उनके फोटो और वीडियो का बेसब्री से इन्तजार करते है| हाल ही में उर्फी जावेद के वायरल फोटो उनके फैंस के लिए ईद के तोहफे से कम नहीं है,उर्फी की फोटो में आप देख सकते है की उर्फी ने हैंड प्रिंटेड येलो साड़ी के साथ ब्लू कलर की ब्रालेट पहनी हुई है,साडी और ब्रालेट में उर्फी गॉर्जियस लग रही है|
उर्फी के साडी पहने की स्टाइल देख सभी हैरान है,साड़ी और ब्रालेट के साथ कान में ब्लू टॉप्स और बालों को बन शेप हेयरस्टाइल ने उनकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा दिए है| हालाँकि उर्फी के फोटो वायरल होने के बाद कुछ यूजर उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रोल भी करते है और कुछ यूजर उनकी तारीफ करते नहीं थकते है,ट्रोल होना उर्फी के लिए कोई नई बात नहीं है| एक यूजर ने उर्फी की तारीफ करते हुए लिखा ‘स्टाइल आइकन ऑफ इंडिया उर्फी’,एक अन्य यूजर ने भी उनकी तारीफ करते हुए लिखा ये एक अच्छी लड़की लगती है बस अटेंशन पाने के लिए यह सब करती है|
कुछ यूजर उर्फी को उनकी ड्रेस के लिए ट्रोल करते और कुछ इंसान उनके मुस्लिम होने की वजह से भी ट्रोल करते है| उर्फी ने कुछ दिन पहले इस्लाम मानाने वालो को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा था की वो इस्लाम को नहीं मानती है और ना ही वो किसी अन्य धर्म को मानती है| उसके बाद भी यूजर उन्हें ट्रोल करते हुए लिखते है,एक यूजर ने लिखा मुस्लिम धर्म में जन्में कुछ बेशर्म लोग,एक यूजर ने लिखा की कम से कम ईद के दिन तो ऐसे कपड़ें मत पहन| एक भड़के यूजर ने लिखा एक काम कर कोठा खोल कर बैठ जा,रोज नए नए आशिक मिलेंगे| उर्फी को इन यूजर के कमैंट्स का कोई फर्क नहीं पढता वो बिंदास रहती है|