Yes Bank Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Yes Bank Share Price Target

अगर हम भारत में बेंको की लिस्ट बनाएं तो उस लिस्ट में यस बैंक का नाम भी काफी ऊपर नजर आता है| अगर आप भी इस बैंक के शेयर खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपको पहले बैंक का एनालिसिस जरूर करना चाहिए, जिससे आपको शेयर की कीमत कहाँ तक पहुँच सकती है इसके बारे में जानकारी मिलती है| चलिए अब हम आपको यस बैंक का एनालिसिस के साथ साथ Yes bank share price target 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में जानकारी दे रहे है

Yes Bank Share Price Target 2022

यस बैंक के बारे में तो आप सभी अच्छी तरह जानते ही है, प्राइवेट बेंको में Yes बैंक काफी अच्छी पोजीशन पर दिखाई देता है| लेकिन पिछले कुछ महीनो में बैंक के शेयर की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है, हालाँकि गिरावट आने के बाद भी इस बैंक का शेयर अधिकतर निवेशकों का पसंदीदा शेयर बना हुआ है| इसकी मुख्य वजह यह है की निववेशको को पूर्ण उम्मीद है की आने वाले दिनों में शेयर की कीमत में अच्छा उछाल दिखाई देने वाला है| Yes bank के बारे में आए दिन कोई न कोई अच्छी खबर न्यूज़ में आती रहती है जिससे शेयर की कीमतों में उछाल देखने को मिलने वाला है| Yes bank share price target 2022 तक शेयर की कीमत 20 रूपए के आस पास देखने को मिल सकती है|

Yes Bank Share Price Target 2023

एक्सपर्ट की माने तो यस बैंक के शेयर की कीमतों में जितना अच्छा उछाल आना चाहिए उतना आ नहीं रहा है इसका प्रमुख कारण Yes bank में काफी ज्यादा NPA दिखाई दे रहा है| जब किसी भी बैंक का NPA बढ़ जाता है तो इसका सीधा असर बैंक के प्रॉफिट पर भी देखने को मिलता है| हालाँकि बैंक का मैनेजमेंट लगातार इस कमी को दूर करने पर फोकस करता हुआ दिखाई दे रहा है, मैनेजमेंट लगातार बैंक के NPA को कम करने की कोशिश कर रहा है। जैसे जैसे Yes bank का NPA रिकवर होता जाएगा वैसे वैसे बैंक के प्रॉफिट में अच्छा उछाल देखने को मिलेगा, बढ़ते प्रॉफिट की वजह से शेयर की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है| लेकिन बैंक की बड़ी NPA को रिकवर करना इतना आसान नहीं है NPA को रिकवर करने में काफी समय लगने वाला है, ऐसे में बैंक के शेयर की कीमतों में बड़ा उछाल जल्दी से देखने को नहीं मिलने वाला है| लेकिन इतना तय है की NPA के धीरे धीरे रकवर होने पर शेयर के प्राइस में थोड़ा थोड़ा उछाल देखने को मिलेगा| वर्ष 2023 में अगर बैंक NPA को बड़ी मात्रा में रिकवर कर लेता है तो शेयर की कीमत में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है, उम्मीद है की Yes bank share price target 2023 तक शेयर की कीमत 27 रूपए के पास पहुँचने की पूर्ण उम्मीद नजर आ रही है|

Yes Bank Share Price Target 2024

Yes बैंक की फाइनैंशल स्थिति पर नजर डालें तो बड़ी मात्रा में NPA होने के बाद भी कम्पनी के प्रॉफिट में लगातार बढ़ोतरी होती हुई नजर आ रही है| जिसका फायदा आने वाले दिनों में बैंक को पहुँचता हुआ नजर आने वाला है, किसी बैंक का विस्तार करने के लिए बैंक की फाइनेंसियल स्थिती मजबूत होनी बहुत जरुरी है, अगर बैंक की फाइनेंसियल स्थिति मजबूत होती है तो बैंक को अपना विस्तार करने के लिए किसी से कर्ज लेने की जरुरत नहीं पढ़ती है जिसका सीधा फायदा बैंक के प्रॉफिट में नजर आता है| ऐसे में बैंक जब चाहे तब अपना विस्तार कर सकता है, जैसे बैंक का बिजनेस बढ़ता हुआ नजर आएगा वैसे वैसे बैंक के शेयर की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है| Yes bank share price target 2024 तक शेयर की कीमत 40 रूपए के आसपास पहुँचने की उम्मीद है|

Yes Bank Share Price Target 2025

यस बैंक में जो ग्रोथ देखने को मिल रही है उस ग्रोथ के पीछे सबसे अहम् रोल नए मैनेजमेंट का ही है, बैंक के पास शानदार नया मैनेजमेंट मौजूद है और नए मैनेजमेंट ने जबसे बैंक का काम संभाला है उसके बाद से मैनेजमेंट जो निर्णय लिए है उनसे बैंक के बिज़नस में लगातार सुधार होता हुआ दिखाई दे रहा है| मैनेजमेंट ने काफी सारे ऐसे निर्णय भी लिए जिनकी वजह से बैंक को शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों तरीको से लाभ मिलने वाला है| ऐसे में आने वाले दिनों में बैंक के प्रॉफिट में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलने वाली है, अगर आपने भी बैंक का शेयर लॉन्ग टर्म के लिए खरीदा है तो भविष्य में आपको भी शेयर से अच्छा मुनाफा होता हुआ नजर आने वाला है| मैनेजमेंट के द्वारा लिए गए कुछ निर्णय का फायदा आने वाले सालो में दिखाई देता हुआ नजर आने वाला है, जिससे बैंक के पदर्शन में सुधार होने के साथ प्रॉफिट में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलने वाली है| वर्ष 2025 में शेयर की कीमत की बात करें तो Yes bank share price target 2025 तक लगभग 55 रूपए पहुँचता हुआ दिखाई देने वाला है|

Yes Bank Share Price Future Target Yes Bank Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Yes Bank Share Price Target 2026

आने वाले दिनों में Yes बैंक में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है क्योंकि बैंक का नया मैनेजमेंट काफी अच्छी तरीको से बैंक के ऊपर की परेशानी को कम करने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है| Yes bank ने बिजनेस सेगमेंट में कंपनी लोन को काफी ज्यादा मात्रा में दे रखा है, जिसकी वजह से बैंक NPA काफी बड़ा है, फिलहाल मैनेजमेंट बैंक के NPA को कम करने के लिए हर उस सेगमेंट पर काम कर रहा है जिसमे NPA होने की संभावना काफी कम हो| बैंक ने कॉर्पोरेट लोन देने के बदले रिटेल लोन देने पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करती हुई नजर आ रही हैं। कॉर्पोरेट लोन के मुकाबले रिटेल लोन को बहुत ज्यादा सुरक्षित माना जाता है, ऐसे में पूरी उम्मीद है की आने वाले दिनों में बैंक के NPA में काफी ज्यादा सुधार देखने को मिलने वाले है| मैनेजमेंट के इस शानदार फैसलों की वजह से बैंक के NPA में बहुत जल्द काफी ज्यादा सुधार होता हुआ नजर आने वाला है, जैसे जैसे बैंक का NPA कम होगा बैंक का प्रॉफिट भी बढ़ता हुआ नजर आने वाला है, जिसका असर शेयर के प्राइस में भी देखने को मिलने वाला है| ऐसे में उम्मीद है की शेयर कीमत Yes bank share price target 2026 तक लगभग 70 रूपए पहुँचती हुई नजर आने वाली है|

Yes Bank Share Price Target 2030

आने वाले सालो की बात करें तो बहुत जल्द बैंक का NPA कम होता हुआ नजर आएगा, दरसल बैंक के पुराने मैनेजमेंट ने जितने भी लोन दिए है उन सभी को रिकवर करना नए मैनेजमेंट के लिए आसान नहीं है लेकिन फिर भी मैनेजमेंट NPA को कम करने पर काफी ज्यादा फोकस कर रहा है| यस बैंक ARC का गठन करने पर भी बहुत ज्यादा फोकस कर रहा है, जैसे ही Yes bank ARC का गठन करने में सफलता हासिल कर लेगा वैसे ही बैंक के NPA भी कम देखने को मिलने वाली है| आने वाले सालो में बैंक द्वारा गठित ARC की मदद से बैंक के NPA का काफी अच्छा पतिशत रिकवर होता हुआ दिखाई देने वाला है, जिसका सीधा असर बैंक के प्रॉफिट और शेयर की कीमतों में देखने को मिलने वाला है| Yes bank share price target 2030 तक कम्पनी के शेयर की कीमत लगभग 180 रूपए के आस पास पहुँचती हुई नजर आने वाली है|

Yes Bank Share Price Target Table

Year Yes Bank Share Price Target
Yes Bank Share Price Target in 2022Rs 20
Yes Bank Share Price Target in 2023Rs 27
Yes Bank Share Price Target in 2024Rs 40
Yes Bank Share Price Target in 2025Rs 55
Yes Bank Share Price Target in 2026Rs 70
Yes Bank Share Price Target in 2030Rs 180

Yes bank शेयर का भविष्य

पिछले कुछ महीनो में बैंक के शेयर की कीमतों में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की कम्पनी के शेयर की कीमतों में उछाल नहीं नजर आने वाला है| दरसल बैंक के पुराने मैनेजमेंट के द्वारा दिए गए लोन की रिकवरी ना होने की वजह से बैंक का काफी नुक्सान उठाना पड़ा है| लेकिन अब जो नया मैनेजमेंट आया है वो काफी अच्छा काम करता हुआ नजर आ रहा है, नए मैनेजमेंट के द्वारा लिए गए निर्णय का लाभ दिखाई दे रहा है, ऐसे में भविष्य में उम्मीद है की आने वाले सालो में शेयर की कीमतों में भी काफी अच्छा उछाल देखने को मिलने वाला है| दूसरा बैंक को ख़राब स्थिति से उभारने के लिए बैंक को सरकार की तरफ से मदद मिलती रहेगी जिसका लाभ सीधा बैंक के शेयर की कीमतों में देखने को मिलने वाला है|

Yes bank शेयर में रिस्क

बैंक के रिस्क की बात करें तो बैंक की सबसे बड़ी कमी या रिस्क NPA की वजह सी नजर आ रहा है| वैसे नया मैनेजमेंट NPA को कम करने पर सबसे ज्यादा फोकस कर रहा है| लेकिन अगर NPA किसी वजह से कवर नहीं हो पाता है तो ऐसे में बैंक को नुक्सान हो सकता है और बैंक के शेयर की कीमतों में भी गिरावट आने की पूरी उम्मीद है|

हमारी राय

अगर आप यस बैंक का शेयर लॉन्ग टर्म के लिए खरीद रहे है तो आने वाले सालो में यह शेयर आपको अच्छा मुनाफा करा सकता है| लेकिन हम आपको सलाह देंगे की शुरुआत में पूरा पैसा इन्वेस्ट ना करें, जैसे जैसे बैंक के प्रॉफिट में बढ़ोतरी देखने को मिले आप रकम बड़ा सकते है| बैंक का शेयर खरीदने से पहले बैंक का एनालिसिस जरूर करें और इसके साथ साथ अपने फाइनेंस एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें|