भारत की हार से पहले रो पड़े थे दो पकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी, वसीम अकरम ने सुनाया अजीबोगरीब किस्सा

8775d6e0 a872 46a9 a17b d6bf52a8bee4 min भारत की हार से पहले रो पड़े थे दो पकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी, वसीम अकरम ने सुनाया अजीबोगरीब किस्सा

जिम्बाम्वे के बाद टीम इंडिया व अपने अगले दौरे पर पहुंच गई है। जहां पर टीम इंडिया को 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप में भाग लेना है। आपको बता दें कि टीम का पहला मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को खेला जाएगा। इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वही भारत और पाकिस्तान से जुड़े कई सारे ऐसे किस्से भी इन दिनों में सामने आ रहे हैं।

जो दर्शक अभी तक नहीं जानते थे। इसी कड़ी में पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम ने साल 1986 का एक किस्सा याद करते हुए सुनाया है। उन्होंने बताया है कि किस तरीके से 1986 में जब मैच खोने के डर से 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर रो दिए थे।

वसीम अकरम ने सुनाया अनसुना किस्सा
एशिया कप का आगाज होने में महज कुछ ही दिन समय है शेष बचा है। इस टूर्नामेंट के पहले पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम ने 1986 से जुड़ा है किस्सा सुनाया है । आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया एशिया कप का फाइनल किससे है जहां मैं खेला जा रहा था। जब भारत और पाकिस्तान के बीच में मैच था पाकिस्तान ने मैच से पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था। वहीं टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 245 रन अपने नाम किए।

आखिरी गेंद पर थी 4 रनों की जरूरत
इसी बात को याद करते हुए वसीम अकरम नहीं है बताया है कि जब पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने चेतन शर्मा को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रनों की जरूरत के साथ छक्का लगाया था। हालांकि अकरम ने तत्कालीन कप्तान कपिल देव के बारे में भी बातचीत करते हुए इस बात को बताया था कि खेल के अंतिम वर के दौरान पाकिस्तान की टीम काफी तनाव में थी और उनके दो युवा क्रिकेटर जाकिर खान और मोहसिन कमाल मैच होने के डर की वजह से रो पड़े थे ।

मैं रन आउट हो गया था
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मुझे याद है कि मैं रन आउट हो गया था। तौसीफ अहमद ने इस बीच एक तेज सिंगल लिया और मैंने मियांदाद ने छक्का लगाया। हालांकि, और मेरे साथ जाकिर खान और मोहसिन कमाल दोनों भी युवा खिलाड़ी थे,जो उस खेल में नहीं खेल रहे थे। लेकिन वे बिना रुके रो रहे थे। मैंने उनसे पूछा तुम क्यों रो रहे हो भाई तू ने जवाब दिया कि हम इस मैच को जीतना चाहते हैं।

मैच को हारने के बाद सो नहीं पाते थे कपिल देव
इसी के साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने पूरी दुनिया के सामने इस मैच में मिली हार के बाद अपना दर्द भी बयां किया था। उन्होंने कहा था कि मैं आज तक यही मानता हूं कि चेतन की गलती नहीं थी आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे मैंने उससे कहा लो फुल टॉस मारना ही मारना है। उसने कोशिश की और यॉर्कर मारा लेकिन वह दिन जावेद का दिन था। उसने अपने पैर नीचे रखें और छक्का जड़ दिया मुझे आज भी जब उसकी याद आती है तो मैं सो नहीं पाता हूं उसमें शिवा टीम का अगले 4 साल का कॉन्फिडेंस टूट गया था।