उर्फी जावेद टीवी की उन एक्ट्रेस में से एक हैं। जो अक्सर अपने बोल्ड अंदाज को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आती रहती हैं। उर्फी को अक्सर उनके लुक और कपड़ों को लेकर निशाना बनाया जाता है। लेकिन एक्ट्रेस को इन सब बातों से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है। बता दें कि सोशल मीडिया पर टीवी जगत के कई सितारों ने उर्फी जावेद को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने हाल ही में उर्फी जावेद के कपड़ों को लेकर उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिसके बाद उर्फी जावेद ने भी चाहत खन्ना की जमकर क्लास लगाई है।
दरअसल, उर्फी जावेद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर येलो कलर की बिकिनी में फोटो शेयर की थी। उनके इसी लुक को लेकर चाहत खन्ना ने उर्फी को अपना निशाना बना लिया। उर्फी जावेद को लताड़ते हुए सोशल मीडिया पर चाहत खन्ना ने लिखा कि ‘ऐसे कपड़े कौन ही पहनता है। कोई भी ऐसे कैसे मीडिया के सामने अपने कपड़े उतार सकता है। ऐसे लोगों को मीडिया ने स्टार बनाया हुआ है। इंडिया का मीडिया क्या बाकई में इतना कमजोर है। भगवान आपको थोड़ी बुद्धि दे।’ बस फिर क्या था, चाहत की इन बातों से उर्फी को मिर्ची लग गई औऱ उन्होंने चाहत खन्ना को इसका करारा जवाब दे दिया।
उर्फी जावेद ने चाहत खन्ना की दुखती रग पर हाथ रखते हुए कहा कि ‘कम से कम मैं फॉलोअर्स तो नहीं खरीदती हूं। मैं तो बस एक इंटरव्यू देने के लिए गई थी लेकिन आपको उससे भी जलन हो रही है। आपने रणवीर सिंह के लिए ऐसा कुछ कमेंट क्यों नहीं किया है। हिपोक्रेसी तो देखो आपको 2 बार शादी और लोगों को डेट करने के लिए जज नहीं किया जा रहा है लेकिन आप खुद यह काम मेरे साथ कर रही हैं।’
उर्फी के यह जोरदार ताने चाहत बर्दाश्त नहीं कर पाई उन्होंने फिर से इंस्टाग्राम पर लिखा कि ‘मैं इस लड़ाई में नहीं पड़ना चाहती हूं। सड़क पर चलने वालों पर कुत्ते तो भौंकते ही हैं। मेरे फैंस सब कुछ जानते हैं। इस मुकाम पर आने के लिए मैंने काफी ज्यादा मेहनत की है। मेरे पति की ऐलुमिनी से मेरे फेम का कोई भी लेना देना नहीं है। सोशल मीडिया पर कुछ घटिया लोग बेमतलब का हंगामा मचा रहे हैं।’ जिसके बाद चाहत खन्ना ने उर्फी जावेद को ब्लॉक कर दिया।
जिसके बाद एक बार फिर उर्फी जावेद ने चाहत खन्ना को खरीखोटी सुनाते हुए उनके पोस्ट कमेंट करते हुए लिखा कि ‘लोग खुद कपड़े उतारने में नहीं शर्माते और मुझे ज्ञान दे रहे हैं। पहले तुम अपनी क्लास सुधारो। तुमने मुझे ब्लॉक क्यों किया। मुझसे डर गई हो क्या? मुझे जज करने से पहले अपने गिरेबान में एक बार झांककर देखो।’