Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030

Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target

आज हम आपको एक ऐसे स्माल फाइनेंस बैंक के शेयर के बारे में बताने जा रहे है, जिसके शेयर से आने वाले समय में काफी उम्मीदें नजर आ रही है| बैंक जिस तरह से अपने बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस कर रहा है उससे उम्मीद है की आने वाले समय में बैंक काफी ग्रो करता हुआ नजर आने वाला है| चलिए अब हम आपको Ujjivan Small Finance Bank share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक शेयर की कीमत के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है

Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target 2023

Ujjivan Small Finance Bank का अधिकतर बिजनेस ग्रामीण क्षेत्रो में देखने को मिलता है, बैंक भी ऐसे क्षेत्र पर फोकस कर रहा है जहाँ पर बैंकिंग सुबिधा उपलब्ध नहीं है या बहुत ही कम उपलब्ध है| उज्जीवन बैंक ऐसे क्षेत्रो पर बैंकिंग सेवा से जुड़ी हर सुबिधा प्रदान कर रहा है, लेकिन कोरोना काल में Ujjivan Small Finance Bank के बिजनेस में काफी बड़ी मात्रा में NPA में देखने को मिला है| Ujjivan Small Finance Bank के मैनेजमेंट का कहना है की Assets Quality काफी ख़राब स्थिति में दिखाई दे रही है और Assets Quality में सुधार आने में थोड़ा समय लग सकता है| Ujjivan Small Finance Bank का NPA काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से आने वाले कुछ समय तक बैंक के शेयर की कीमतों में उछाल देखने को शायद ना मिले| Ujjivan Small Finance Bank share price target 2023 तक शेयर की कीमत लगभग 35 रूपए के आसपास देखने को मिल सकती है|

char5 Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030

Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target 2024

Ujjivan Small Finance Bank धीरे धीरे अपने कस्टमर को बढ़ाने पर फोकस करता हुआ नजर आ रहा है| बैंक मैनेजमेंट अपनी ब्रांच नेटवर्क को देश की हर ग्रामीण क्षेत्र में फ़ैलाने पर बहुत ही तेजी से काम करता हुआ नजर आ रहा है, फिलहाल उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक की ब्रांच की बात करें तो फिलहाल बैंक की 575 से भी ज्यादा ब्रांच नेटवर्क और 491 से ज्यादा एटीएम मौजूद है, फिलहाल बैंक के पास 62.2 लाख से ज्यादा कस्टमर जोड़ने में कामयाब हुआ है| उज्जीवन बैंक लगातार अपनी सेवाओं को और ज्यादा बेहतर करने पर जोर देता हुआ नजर आ रहा है, जैसे जैसे बैंक कीसेवा बेहतर होती नजर आएगी वैसे वैसे बैंक के साथ कस्टमर तेजी से जुड़ते हुए नजर आने वाले है| जिसकी वजह से बैंक के बिजनेस में काफी अच्छी ग्रोथ दिखाई देने वाली है, जिससे शेयर की कीमतों में भी उछाल देखने को मिलने वाला है| Ujjivan Small Finance Bank share price target 2024 तक शेयर की कीमत लगभग 52 रुपए के आस पास पहुँच सकती है|

Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target 2025

Ujjivan Small Finance Bank अच्छी तरह से जानता है की किस तरह से अपनी सेवाओं को बेहतर करके नए नए कस्टमर जोड़े जा सकते है| बैंक फिलहाल अपनी बैंकिंग सेवा का डिजिटिकरण करने पर काफी ज्यादा फोकस करता हुआ नजर आ रहा है, बैंक का मैनेजमेंट लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके कस्टमर को बेहतर सुबिधा देने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से आने वाले समय में उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक काफी तेजी से ग्रो करता हुआ नजर आने वाला है| बैंक कस्टमर को बेहतर से बेहतर सुबिधा देने के साथ साथ नए नए प्रोडक्ट और सेवा लांच करने पर जोर दे रहा है, बैंक ने फैमिली बैंकिंग और Doorstep Banking जैसी कई सारी सेवा लॉन्च कर रही है जिससे आने वाले समय में तेजी से नए नए कस्टमर जुड़ने में बैंक कामयाब होता हुआ दिखाई देगा| जिससे बैंक की ग्रोथ में तेजी देखने को मिलने वाली है, जिससे शेयर की कीमतों में भी उछाल देखने को मिलने वाला है| Ujjivan Small Finance Bank share price target 2025 तक शेयर की कीमत लगभग 68 रुपए पहुँच सकती है|

Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target 2026

बैंक का मैनजमेंट लगातार बैंक एक साथ साथ नए नए कस्टमर को जोड़ने पर फोकस कर रहा है, मैनेजमेंट बहुत अच्छी तरह से जानता है की जैसे जैसे बैंक के साथ साथ नए नए कस्टमर जुड़ेंगे वैसे वैसे बैंक ग्रो करता हुआ नजर आएगा| मैनेजमेंट लगातार बैंक की ब्राँच को ऐसी जगह पर फैलाने पर जोर दे रहा है जहाँ पर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है| किसी भी बैंक को बढ़ने में मैनेजमेंट का अहम् रोल होता है, उज्जीवन बैंक का मैनेजमेंट जो निर्णय ले रहा है उसका फायदा बैंक को आने वाले समय में मिलता हुआ दिखाई देने वाला है| बैंक की ब्रांच बढ़ने से बैंक के साथ काफी बढ़ी मात्रा में कस्टमर बढ़ते हुए दिखाई देने वाले है जिससे बैंक की ग्रोथ में काफी तेजी देखने को मिल सकती है| जिसकी वजह से शेयर की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है| Ujjivan Small Finance Bank share price target 2026 तक शेयर की कीमत लगभग 85 रूपए पहुँचती हुई दिखाई दे सकती है|

Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target 2027

हालाँकि बैंक की फाइनेंसियल स्तिति काफी मजबूत नजर नहीं आ रही है, लेकिन फिर भी बैंक लगातार अपनी बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस करता हुआ नजर आ रहा है| बैंक के पास शानदार रिसर्च टीम मौजूद है, रिसर्च टीम मार्किट को एनालिसिस करने के साथ साथ नए नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने में मदद कर रही है| बैंक फिलहाल कॉर्पोरेट लोन की जगह पर रिटेल लोन देने पर फोकस करती हुई नजर आ रही है, इन सभी चीजों को देखते हुए यह उम्मीद लगाई जा सकती है की आने वाले समय में बैंक की ग्रोथ में तेजी देखने को मिलने वाला है| Ujjivan Small Finance Bank share price target 2027 तक शेयर की कीमत लगभग 97 रूपए पहुँचती हुई नजर आ सकती है|

Ujjivan Small Finance Bank Share Price Future Target Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030

Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target 2030

आने वाले समय में Ujjivan Small Finance Bank ग्रोथ करती हुई नजर आ सकती है, बैंक के लोन में काफी Diversify देखने को मिल रही है| मैनेजमेंट लगातार NPA को कम करने की कोशिश कर रहा है और मैनेजमेंट नए लोन ऐसे लोगो को दे रहा है जहां पर NPA की सम्भावना काफी कम दिखाई दे रही है| मैनेजमेंट Group loans, Affordable Housing, Micro Individual Loans, MSE, Agri Loan इत्यादि सेक्टर में ही कस्टमर को लोन प्रदान करता हुआ दिखाई दे रहा है| Ujjivan Small Finance Bank बड़े लोन की जगह छोटे लोन देने पर ज्यादा फोकस कर रहा है, जिससे आने वाले समय में बैंक का NPA कम होता हुआ नजर आने वाला है, जिससे बैंक काफी ग्रो करता हुआ नजर आ सकता है| ऐसे में शेयर की कीमत की बात करें तो Ujjivan Small Finance Bank share price target 2030 तक शेयर का प्राइस लगभग 129 रूपए के आस पास पहुँचता हुआ नजर आ सकता हैं।

Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target Table

YEARUjjivan Small Finance Bank Share Price Target
Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target in 2023Rs 35
Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target in 2024Rs 52
Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target in 2025Rs 68
Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target in 2026Rs 85
Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target in 2027Rs 97
Ujjivan Small Finance Bank Share Price Target in 2030Rs 129

Ujjivan Small Finance Bank शेयर का भविष्य

Ujjivan Small Finance Bank शेयर का भविष्य बहुत ज्यादा उज्जवल तो नहीं दिखाई दे रहा है, भारत में आज भी काफी सारे ऐसे ग्रामीण क्षेत्र मौजूद है जहाँ पर बैंकिंग सेवा मौजूद नहीं है| अगर बैंक उन जगहों पर अपनी सेवा देने में कामयाब होती है तो Ujjivan Small Finance Bank आने वाले समय में ग्रोथ करता हुआ नजर आने वाला है| सरकार भी ऐसे ग्रामीण क्षेत्र पर काफी ज्यादा फोकस करती हुई नजर आ रही है, सरकार ऐसे क्षेत्रो को बढ़ावा देने के लिए नई नई योजना के तहत बहुत सारे लोन में सब्सिडी देते हुए नजर आने वाली है, जिसका सीधा फायदा Ujjivan Small Finance Bank जैसी कम्पनियो को पहुँचता हुआ नजर आने वाला है| जिससे उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के शेयर की कीमतों में भी उछाल देखने को मिलने वाला है|

Ujjivan Small Finance Bank शेयर में रिस्क

Ujjivan Small Finance Bank के शेयर में रिस्क की बात करें तो आने वाले समय में अगर सरकार इस सेक्टर के रूल्स और रेगुलेशन में कोई बदलाव करती है तो इसका असर बैंक की ग्रोथ में देखने को मिल सकता है, जिसकी वजह से शेयर की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है| उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के शेयर में दूसरे रिस्क की बात करें तो भविष्य में इस सेक्टर में काफी अवसर नजर आने वाले है, भविष्य में आने वाले अवसरों का लाभ उठाने की कोशिश बड़े बड़े बैंक भी करेंगे| इस सेक्टर में कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा होने का असर उज्जीवन जैसे छोटे बेंको पर दिखाई दे सकता है| ऐसे में Ujjivan Small Finance Bank के सामने काफी परेशानियां आ सकती है|

हमारी राय

अगर आप Ujjivan Small Finance Bank के शेयर लॉन्ग टर्म के लिए खरीद रहे है तो आने वाले समय में यह शेयर आपको अच्छा रिटर्न दे सकता है| लेकिन किसी भी शेयर को कभी भी बिना एनालिसिस के नहीं खरीदना चाहिए, अनलिसि करने से आपको बैंक के भविष्य और शेयर की कीमतों की जानकारी का अंदाजा लग सकता है| अगर आप उज्जीवन बैंक के शेयर से अच्छा प्रॉफिट कामना चाहते है तो शेयर को तब खरीदें जब रिस्क की संभावना काफी कम नजर आएं| शेयर खरीदने से पहले एनालिसिस और अपने वित्तीय सलाहकार से सुझाव लेना ना भूलें|