अगर आप भी घर बैठे बनवाना चाहते है बालआधार कार्ड, तो इस तरह से करें ऑनलाइन अप्लाई

5d1a1865 00bf 4fe2 90e8 f244485ffdb5 min अगर आप भी घर बैठे बनवाना चाहते है बालआधार कार्ड, तो इस तरह से करें ऑनलाइन अप्लाई

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई आधार कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म 2022 स्वीकार कर रहा है। आपको बता दें कि लोग अब बाल आधार कार्ड के लिए कॉमन सर्विस सेंटर गया उसके पास से आधार सेवा केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। 5 साल से कम उम्र के बच्चों को आवेदन पत्र प्राप्त होने पर नीले रंग के यह बाल आधार कार्ड जारी किए जाएंगे। यह कार्ड नवजात शिशुओं के लिए बनाए जा सकते हैं। जो 5 साल तक की उम्र तक वेद होते हैं बाद में नीले रंग के आधार कार्ड को अपडेट करवाया जा सकता है।

c2d3ad73 2caa 4271 bc6e 2f0f444c67e0 min अगर आप भी घर बैठे बनवाना चाहते है बालआधार कार्ड, तो इस तरह से करें ऑनलाइन अप्लाई

जानकारी के लिए बता दें कि आधार कार्ड मूल रूप से किसी व्यक्ति के बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट और आईरिस को 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान करने के लिए कैप्चर करता है। लेकिन नवजात बच्चे या 5 साल से कम उम्र के बच्चे की उंगलियों के निशान आईरिस पूरी तरह से विकसित नहीं होते हैं। इसलिए यूआईडीएआई ने बच्चों के लिए बाल आधार कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की है। तो आपको बता दें कि बाल आधार के लिए कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज है। बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त स्कूल आईडी या कोई फोटो माता-पिता की आधार कार्ड में से किसी एक का आधार कार्ड।

जानिए किस तरह से बाल आधार कार्ड को आप अपडेट कर सकते हैं

17018017 7a30 4be9 affa 8fba96908dc3 min अगर आप भी घर बैठे बनवाना चाहते है बालआधार कार्ड, तो इस तरह से करें ऑनलाइन अप्लाई


यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं उसको ओपन करें। बाल आधार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। बच्चे का नाम माता-पिता का नंबर ईमेल आईडी एड्रेस अन्य जानकारियां भरें डेमोग्राफिक्स की जानकारी भरें। इसके बाद सिंगर अपॉइंटमेंट इस पर क्लिक करें और यहां रजिस्ट्रेशन कोड डिवाइस पर अपडेट करें।