भारतीय बाजारों पर Toyota कर रही फोकस, इस टेक्नालॉजी के जरिए दोगुनी बिक्री करने की बनाई योजना

Toyota

Toyota : टोयोटा ने इंडियन मार्किट को लेकर कई रणनीति बनाई हैं। मीडिल क्लास परिवार पर भी काफी अच्छे से ध्यान देते हुए कंपनी अपनी कारों पर काम कर रही है। कंपनी ने हाल ही में हाइब्रिड टेक्नालॉजी से लैस टोयोटा हाइराइडर को इंडियन मार्केट में पेश किया था।

इनकी कीमतों का खुलासा अगले महीने सितंबर में होने वाला है। कंपनी अपने अन्य कई कारों को भी अब डेवलप कर रही है। कंपनी अपने हाइब्रिड टेक्नालॉजी के जरिये से भारतीय बाजारों में अपनी बिक्री को दोगुना करने की उम्मीद जता रही है।

आपको बता दें कि टोयोटा कार सेल्स के मामले में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। इसका हाल ही का उदाहरण कैमरी की बिक्री के आंकड़े को देखकर कर सकते हैं। साल 2013 में जापानी कार निर्माता ने अपनी पहली इंडियन शुरुआत के बाद से अपनी हाइब्रिड कैमरी सेडान की बड़ी संख्या को बेचने के लिए काफी ज्यादा संघर्ष किया है।

बताया जा रहा है कि 4 कंपनी, उद्योग के अधिकारियों तथा आपूर्तिकर्ताओं का ये कहना है कि इस समय कंपनी अपनी किफायती कारों को लॉन्च करने पर फोकस कर रही है। जो कि हाइब्रिड टेक्नालॉजी से काफी लैस है। कार निर्माता की सोर्सिंग, उत्पादन तथा मूल्य निर्धारण रणनीति के बारे में ये अधिकारी पहले से ही असूचित विवरण प्रदान कर दिया था।

बता दें कि टोयोटा हाइराइडर एसयूवी मॉडल लाइनअप 4 ट्रिम्स में आयेगी। इस कार में ई, एस, जी तथा वी वेरिएंट शामिल हैं। कार खरीदारों के पास 6 सिंगल-टोन तथा चार डुअल-टोन रंग के ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

HyRyder की कीमत को प्रभावित करने वाली एक वजह उसका प्लांट भी है। भारत में हाइब्रिड पर 43 परसेंट कर लगाता है, जो कि गैसोलीन या फिर डीजल एसयूवी के बराबर और ईवी पर 5 परसेंट कर से कहीं ज्यादा है।

2023 Suzuki Alto Lapin LC: अल्टो कार के इस नए अवतार को देख हो जायंगे दीवाने, शानदार लुक के साथ कमाल के हैं फीचर्स

कंपनी जो कि गाड़ियां ऑफर करेगी उसमें माइल्ड तथा स्ट्रांग दोनों ही हाइब्रिड गाड़ियां शामिल हैं। बता दें कि माइल्ड हाइब्रिड में छोटी बैटरी होती है और इसकी कीमत भी काफी कम होती है। वहीं स्ट्रांग हाइब्रिड कारों की कीमत ज्यादा होती है।