बिना बैटरी के जिंदगी भर चलेगी ये टॉर्च, कभी नहीं पड़ेगी चार्जिंग की जरुरत

Torch

(Torch) मार्केट में आए दिन कई सारे नए नए गैजेट आते रहते हैं। लेकिन मार्केट में एक ऐसा गैजेट भी मौजूद है। जो काफी ज्यादा किफायती है और आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को काफी आसान बना देता है।  जी हां आपको बता दें कि इस गैजेट का नाम है पॉकेट टॉर्च। इस टॉर्च में अगर बैटरी खत्म हो जाए तो इस्तेमाल करने के लिए बैटरी डालने की जरूरत पड़ती है।  ऐसे में आज हम आपको मार्केट में मौजूद एक ऐसी टॉर्च के बारे में बताने वाले हैं। 

जो बिना बैटरी ज्यादा चलती है।  जी हम आपको बता दें कि आपको इस्तेमाल करने के लिए अपनी पूरी लाइफ में कभी भी बैटरी डालने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और ना ही कभी भी चार्ज करना पड़ेगा।  अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं खासतौर के बारे में जो मार्केट में उपलब्ध है और कई सारे लोग इसे खरीद रहे हैं।  इसके अंदर कई सारी ऐसी विशेषताएं हैं जो इसको बेहद खास बनाती है और सबसे बड़ी बात यह है कि इसकी कीमत भी बिल्कुल एक नॉर्मल टोटके जैसी ही है।

जानिए आखिर कौन सी है यह Torch

Torch
Torch

दरअसल जिस टॉर्च की हम बात कर रहे हैं उसे Dynamo Flashlight कहा जाता हैं। इस टॉर्च की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह जल्दी तो किसी आम दमदार फ्लैशलाइट की तरह ही है। लेकिन इसकी खास बात यह है इसकी बैटरी। क्योंकि फ्लैशलाइट में कोई भी बैटरी नहीं लगते बल्कि इसकी जगह कैसे खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।  जिससे पावर सप्लाई देने का काम करती है और बैटरी के बिना ही यह लाइफ जिंदगी भर चल सकती है।

https://logical4you.com/urvashi-rautela-ne-rishabh-pant-k-liye-kehi-ye-bat/

इस खास तकनीक से लैस है यह लाइट

इस टॉर्च में नॉर्मल बैटरी को ना इस्तेमाल करके यहां डायनमो का इस्तेमाल किया गया है।  वही तकनीक जिसकी मदद से वाहनों में भी हेड लाइट को जलाया जाता है।  हालांकि इस टॉर्च की रोशनी को बरकरार रखने के लिए से डायनेमो को लगातार चलाते रहना पड़ता है इसे डायनेमो को चलाते रहने के लिए आपको इसमें दिए गए एक लीवर को लगातार दबाना पड़ता है।  जिससे डायनेमो घूमता है और एनर्जी अपने आप ही जनरेट होती रहती है। अगर आप भी इस टॉर्च को  लेना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन ऐमेज़ॉन के जरिए ₹599 में आसानी से खरीद सकते हैं।