आज हम आपको Thyrocare Technologies ltd Share प्राइस के बारे में जानकारी दे रहे है, कंपनी जबसे शेयर मार्किट में लिस्टेड हुई काफी प्रदर्शन कर रही है| आने वाले समय में इस शेयर की कीमतों में काफी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है, अगर आप इस शेयर को खरीदना चाहते है तो पहले कंपनी का एनालिसिस करके कंपनी के भविष्य के बारे में जानने के बाद शेयर खरीदें, चलिए अब हम आपको Thyrocare Technologies ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 की जानकारी दे रहे है
Thyrocare Technologies ltd Share Price Target 2023
थायरोकेयर टेक्नॉलोजीज लिमिटेड (Thyrocare Technologies Limited) का नाम आपने जरूर सुना होगा, आज के समय पहले के मुकाबले बीमारियां काफी ज्यादा बड़ गई है| आए दिन कोई न कोई नया रोग सुनने को मिल जाता है, इसके अलावा कुछ बीमारियां ऐसी होती है जिनका लगातार चेकअप करना बहुत जरुरी है जैसे थाइरॉइड और शुगर इत्यादि| बिमारी की आंच अगर सही लेब पर ना कराइ जाएं तो बिमारी के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती है| हालाँकि आज के समय में काफी सारी लैब जैसे डॉक्टर लाल लैब और रेनबेक्सी इत्यादि मौजूद है, थायरोकेयर भी बीमारियो से सम्बन्धित जाँच करने वाली प्रयोगशालाओं की लिस्ट में काफी ऊपर आती है| थायरोकेयर कंपनी का हेड ऑफिस नवी मुम्बई में स्थित है और इस कम्पनी की स्थापना वर्ष 1996 में हुई थी| कम्पनी की स्थापना वी वेलुमणि ने की थी, थायरोकेयर की स्थापना करने से पहले वी वेलुमणि मुंबई के भाभा परमाणु अनुसन्धान केन्द्र में वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर कार्य करते थे। थायरोकेयर कंपनी बनाने के पीछे पूर्व वैज्ञानिक डॉ. वी वेलुमणि का दिमाग ही है, वेलुमणि की कड़ी मेहनत और समर्पण ने थायरोकेयर को भारत की पहली और सबसे उन्नत पूरी तरह से स्वचालित प्रयोगशाला के रूप निर्मित कर दिया है| जिस तरह से कंपनी के फाउंडर लगातार अपनी सर्विस को बेहतर बनाने पर फोकस कर रहे है उससे आने वाले समय में कंपनी काफी ग्रो करती हुई नजर आने वाली है| Thyrocare Technologies ltd Share Price Target 2023 तक शेयर की कीमत लगभग 760 रूपए पहुँच सकती है|
Thyrocare Technologies ltd Share Price Target 2024
Thyrocare Technologies कंपनी ने देश में सबसे पहली प्रयोगशाला मुंबई के बायकुला में शुरू की थी, शुरुआत में कंपनी ने खास तौर पर थायरॉयड परीक्षण पर ध्यान फोकस किया था फिर कंपनी ने थाइरॉइड के साथ साथ आने बीमारियो के टेस्ट करने पर फोकस किया, आज के समय में कंपनी थाइरॉइड के अलावा 200 से ज्यादा टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करा रही है| कुछ समय पहले कंपनी ने थायरॉयड परीक्षण को ‘आरोग्यम’ नाम दिया है| कंपनी का मैनेजमेंट लगातार हेल्थ सेक्टर में अपनी ब्रांड की पकड़ मजबूत बनाने पर सबसे ज्यादा जोर दे रहा है, जिस तरह से कंपनी नई नई बीमारियो की जांच को अपनी लिस्ट में शामिल कर रहा उससे आने वाले समय में उम्मीद है की कंपनी काफी मजबूत स्थिति में दिखाई देने वाली है| जिसकी वजह से कंपनी की ग्रोथ में उछाल देखने को मिलने वाला है, जिससे शेयर की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है| Thyrocare Technologies ltd Share Price Target 2024 तक शेयर की कीमत 890 रूपए पहुँचती हुई नजर आ सकती है|
Thyrocare Technologies ltd Share Price Target 2025
Thyrocare कंपनी लगातार अपनी सर्विस को और ज्यादा बेहतर बनाने के साथ साथ लैब टेस्ट की संख्या बढ़ाने पर फोकस करती हुई दिखाई दे रही है| इसके साथ साथ कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अपने आउटलेट्स बढ़ाने पर भी फोकस कर रही है, कंपनी अपनी ब्रांड को देश के साथ साथ विदेश में भी मजबूत करने पर जोर दे रही है| फिलहाल कंपनी का बिजनेस भारत के साथ साथ नेपाल, बांगलादेश तथा मध्य पूर्व के विभिन्न भागों में फैला हुआ है, आज के समय थायरोकेयर 2000 से ज्यादा शहरों में 200 से अधिक ब्रांड को अपनी सेवा उपलब्ध करा रहा है और लगातार कंपनी शहरो की संख्या बढ़ाने पर काम कर रहा है| थायरोकेयर कंपनी भारत में लाखों डॉक्टरों के साथ साथ डायग्नोस्टिक सेंटर और पैथोलॉजिस्ट को अपनी सेवा मुहैया करवा रही है| कंपनी के आउटलेट्स की बात करें तो फिलहाल कंपनी ने भारत, नेपाल, बांग्लादेश और मिडिल ईस्ट के कुछ हिस्सों में 1, 122 आउटलेट्स और कलेक्शन सेंटर बना रखे हैं। हालाँकि कंपनी अपने आउटलेट्स को बढ़ाने पर काम करती हुई नजर आ रही है जिससे उम्मीद है आने वाले समय में कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट में अच्छा उछाल देखने को मिलने वाला है| जिससे शेयर होल्डर्स को भी अच्छा मुनाफा होता हुआ दिखाई देने वाला है| ऐसे में शेयर की कीमत की बात करें तो Thyrocare Technologies ltd Share Price Target 2025 तक शेयर की कीमत लगभग 1010 रूपए पहुँच सकती है|
Thyrocare Technologies ltd Share Price Target 2026
कंपनी के पिछले कुछ वर्षो का प्रदर्शन देखें तो कंपनी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लगातार शानदार प्रदर्शन करने की वजह से कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है, जिस तरह से कंपनी का मैनेजमेंट अपनी ब्रांड का विस्तार करने पर फोकस कर रहा है| ऐसे में कंपनी को फाइनेंसियल परेशानी का सामना नहीं करना पढ़ने वाला है, इसके अलावा कंपनी अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए नई नई मशीने भी खरीद सकती है| जैसे जैसे कंपनी अपनी ब्रांड को मजबूत करती हुई दिखाई देगी वैसे वैसे कंपनी के शेयर की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है| Thyrocare Technologies ltd Share Price Target 2026 तक शेयर की कीमत लगभग 1160 रूपए पहुँच सकती है|
Thyrocare Technologies ltd Share Price Target 2027
Thyrocare कंपनी को अपने सेक्टर में अपनी पोजीशन को बेहतर बनाने के लिए लगातार अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए नए नए रोगो की जांच करनी होगी| कंपनी के पास रिसर्च की शानदार टीम मोजु है जो मार्केट की सभी बातो का ख्याल रख कर प्लान बना रही है जिससे कंपनी काफी ग्रोथ करती हुई नजर आएगी| ऐसे में शेयर की कीमतों में भी उछाल देखने को मिलने वाला है, Thyrocare Technologies ltd Share Price Target 2027 शेयर कीमत लगभग 1280 रूपए तक पहुँचती हुई दिखाई दे सकती है|
Thyrocare Technologies ltd Share Price Target 2030
आने वाले सालो में Thyrocare कंपनी हेल्थ सेक्टर की मजबूत ब्रांड के रूप में नजर आने वाली है, कंपनी ने बड़े सेट-अप में शिफ्ट होने के बाद कंपनी फ्रैंचाइज़ मॉडल पर फोकस कर रही है| कुछ समय पहले थायरोकेयर कंपनी ने एक फ्रैंचाइज़ मॉडल लांच किया था जो मुंबई में स्थित अपनी केंद्रीय प्रयोगशाला में नमूनों की सप्लाई में ब्रांड की मदद करता हुआ दिखाई दे रहा है| कंपनी अलग शहरो में अपनी फ्रैंचाइज़ को बढ़ाने पर जोर दे रही है, फ्रैंचाइज़ मॉडल कंपनी के लिए काफी बेहतरीन साबित हो रहा है| जैसे जैसे कंपनी की फ्रेंचाइजी बढ़ती जाएगी वैसे वैसे कंपनी के प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है| थायरोकेयर कंपनी लगातार अपनी जाँच क्षमता को बढ़ाने पर भी फोकस करती हुई नजर आ रही है फिलहाल कंपनी हर रात 60 हजारसे भी ज्यादा जांच कर रही है, जैसे जैसे कंपनी का विस्तार होगा वैसे वैसे जांच की संख्या भी बढ़ती हुई नजर आने वाली है| ऐसे में पूरी उम्मीद दिखाई दे रही है की कंपनी के प्रॉफिट में अच्छा उछाल देखने को मिलने वाला है, जिससे शेयर की कीमतों में इजाफा होता हुआ दिखाई देने वाला है| Thyrocare Technologies ltd Share Price Target 2030 तक शेयर की कीमत लगभग 1570 रूपए पहुँच सकती है|
Thyrocare Technologies ltd Share Price Target Table
YEAR | Thyrocare Technologies ltd Share Price Target |
Thyrocare Technologies ltd Share Price Target in 2023 | Rs 760 |
Thyrocare Technologies ltd Share Price Target in 2024 | Rs 890 |
Thyrocare Technologies ltd Share Price Target in 2025 | Rs 1010 |
Thyrocare Technologies ltd Share Price Target in 2026 | Rs 1160 |
Thyrocare Technologies ltd Share Price Target in 2027 | Rs 1280 |
Thyrocare Technologies ltd Share Price Target in 2030 | Rs 1570 |
Thyrocare Technologies ltd शेयर का भविष्य
अगर आप Thyrocare Technologies कंपनी के भविष्य को देखें तो आने वाले सालो में कंपनी काफी बड़ी और अच्छी स्थिति में नजर आने वाली है| जिस तरह से कंपनी का मैनेजमेंट भविष्य को देखते हुए प्लान बना रहा है उससे कंपनी का भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रहा है, मैनेजमेंट लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने के साथ अपनी सर्विस को और ज्यादा बेहतर बनाने पर फोकस कर रहा है| आने वाले सालो में हेल्थ सेक्टर में काफी बड़े अवसर नजर आने वाले है, ऐसे में कंपनी अगर भविष्य में आने वाले अवसरों को पकड़ने में सफल हो जाती है तो कंपनी की ग्रोथ में काफी तेजी देखने को मिलने वाली है|
Thyrocare Technologies ltd शेयर में रिस्क
भविष्य में इस सेक्टर के बढ़ते अवसरों को देखते हुए काफी सारी नई नई कंपनियाँ इस सेक्टर में उतरने को तैयार है| आए दिन इस सेक्टर में जिस तरह से नई नई कंपनियाँ आ रही है उसका सीधा असर Thyrocare कंपनी की सेल्स में दिखाई दे सकता है|
हमारी राय
अगर आप Thyrocare Technologies ltd शेयर लॉन्ग टर्म के लिए खरीद रहे है तो यह शेयर आपको काफी अच्छा फायदा पहुंचा सकता है, लेकिन किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले आपको उस कंपनी का एनालिसिस जरूर करना चाहिए| एनालिसिस करने से आपको कंपनी की स्थिति का पता चलता है, इसीलिए Thyrocare Technologies ltd शेयर खरीदने से पहले एनालिसिस और वित्तीय एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें|