Tata Motors: SUV सेगमेंट में लीडर बनने की तैयारी में है टाटा मोटर्स, एक साथ करेगी कई नए मॉडल्स लॉन्च

Tata Motors:

Tata Motors: टाटा मोटर्स एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ और भी मजबूत करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी अपने पोर्टफोलियों में कई नए कार के मॉडल्स को शामिल कर रही है। अभी हाल ही में टाटा ने खास जेट एडिशन के तहत नेक्सन, सफारी तथा हैरियर मॉडल को लॉन्च किया है। इसके बाद अब कंपनी ने यह बयान दिया है कि अब कंपनी का प्लान कई और नए मॉडल्स, वेरिएंट्स तथा ट्रिम्स को लॉन्च करने का है।

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, सेल्स और मार्केटिंग एंड कस्टमर केयर के वाइस प्रेसिडेंट राजन अंबा ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने एक बयान में कहा है कि “हम नियमित अंतराल पर नए नेमप्लेट या फिर वेरिएंट को जोड़कर अपने कई सेगमेंट का विस्तार करेंगे। इसके साथ ही एसयूवी स्पेस को और भी अधिक बढ़ाने की भी योजना हम लोग अभी बना रहे हैं। इस तरह से हम इंडिया में टॉप एसयूवी ब्रांड की स्थिति को बनाए रखने की पूरी योजना बना रहे हैं।”

Tata Motors:
Tata Motors:

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “वर्तमान में, पंच, नेक्सन, हैरियर तथा नए फ्लैगशिप सफारी के साथ साथ एसयूवी स्पेस में कंपनी की काफी मजबूत उपस्थिति है। जो कि अपने अपने सेगमेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते महीने बेची जाने वाली टॉप-5 SUVs में नेक्सन कार सबसे ऊपर थी । इस कार की कुल 14,214 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं, टाटा पंच 11,007 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथा सबसे ज्यादा बिक्री होने वाला मॉडल बन गया है। हैरियर तथा सफारी की भी फिलहाल खूब ज्यादा डिमांड देखी गई है।

बता दें कि कंपनी की योजना डिजाइन, सुरक्षा तथा ड्राइविंग में एक बेहतरीन विकल्प देना है। जिससे ग्राहकों को ब्रांड के प्रोडक्ट के प्रति पहले से और भी ज्यादा उत्साहित किया जा सके। इसके लिए टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2011 में बेचे गए अपने 2.22 लाख यूनिट्स की तुलना में इस वित्त वर्ष में और भी ज्यादा एसयूवी बेचने की योजना बनाई है।

अंबा के अनुसार, चाल रहे वित्त वर्ष की पहली तिमाही वाहन निर्माता के लिए यह सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली रही है, क्योंकि उसने 1.3 लाख से भी काफी अधिक वाहन बेचे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि “हमें यह उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में भी यह अंतर बना रहेगा।”