साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने अपने शानदार अभिनय के दम पर लाखो दिलो में जगह बनाई है,नागा चैतन्य के फैंस हमेशा यह सोच कर परेशान रहते है की आखिर नागा के बाएं हाथ पर मोर्स कोड टैटू का मतलब क्या था| हाल ही में एक्टर नागा चैतन्य ने आखिरकार इस टैटू के पीछे के रहस्य का खुलासा कर दिया है,दरसल एक्टर नागा चैतन्य फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रचार के दौरान एक इंटरव्यू में बताया कि उनके काफी सारे फैंस ने बिल्कुल सेम टैटू गुदवाया है जैसा एक्टर नागा ने अपनी बांह में गुदवाया है| नागा चैतन्य ने आगे कहा कि लोग बिना मतलब जाने टैटू गुदवा रहे हैं,नागा ने आगे बताया की इस टैटू का मतलब कुछ ऐसा है जो शायद आपको उतना अच्छा ना लगे जितना आप सोचते है|
एक्टर ने टैटू के बारे में खुलासा करते हुए बताया की दरसल इस टैटू का अर्थ एक्टर की शादी की तारीख है और वो नहीं चाहते कि उनके फैंस बिना इस टैटू का मतलब जाने इसे अपने शरीर में गुदवाए| साउथ एक्टर नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने वर्ष 2017 में शादी की थी,दोनो की शादी काफी ज्यादा सुर्खियों में रही थी| लेकिन दोनों की शादी ज्यादा दिन नहीं टिक पाई और वर्ष 2021 में दोनों का तलाक हो गया था|
नागा चैतन्य ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जब फैंस के शरीर में उनको यह टैटू दिखाई देता है तो उन्हें काफी ज्यादा बुरा लगता है| सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने वर्ष 2021 में सोशल मीडिया पर अपने अलग होने की घोषणा की थी| दोनों के अलग होने की खबर से लाखो दिल टूट गए थे,हाल ही में साउथ एक्ट्रेस सामंथा फिल्म निर्माता करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 7 में नजर आई थी|
करण के शो में करण ने उनसे पूछा था कि उनके और चैतन्य के बीच का रिश्ता कैसा है.तो एक्ट्रेस ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर आप हम दोनों को एक कमरे में बंद कर देंगे तो आपको उस कमरे से सारी नुकीली और धारदार चीजों को छिपाना पढ़ेगा| सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य की जोड़ी को सबसे क्यूट जोड़ी माना जाता था,लेकिन आज के समय में दोनों अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए है,हाल ही में नागा के इस इंटरव्यू के बाद दोनों की जिंदगी में कुछ बदलाव आता है या नहीं यह तो आने वाला समय बताएगा|