टीम इंडिया को महज कुछ ही दिनों के बाद एशिया कप में पाकिस्तान के साथ अपना पहला मैच खेलना है। इसके बाद 2 महीने के भीतर ही टीम इंडिया को सबसे जरूरी T20 वर्ल्ड कप भी खेलना है। यह समय उत्साह और मनोबल को बनाए रखने का है। ऐसे में जरूरी है कि टीम को पॉजिटिव रखने की पूरी पूरी कोशिश की जाए। लेकिन इस दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसको सुनकर शायद आप भी चौंक जाएंगे।
पंत ने कहीं यह बड़ी बातें
ऋषभ पंत ने कहा है कि जबकि विश्व कप पास में है। तो पूरी टीम थोड़ी सी नर्वस है। लेकिन इसके साथ ही अपने एक टीम के रूप में हम अपना शत-प्रतिशत देना और प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करते हैं। क्योंकि हम केवल बस यही कर सकते हैं।
उम्मीद है इस बार हम फाइनल में पहुंचेंगे
भारत ने आईसीसी का आखिरी टूर्नामेंट साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में अपने नाम किया था और अब वह इस इंतजार को खत्म करने के लिए पूरी तरह से बेताब है। भारत पिछली बार T20 वर्ल्ड कप के पहले दौर से बाहर हो गया था। और इस पर ऋषभ पंत ने कहा है कि उम्मीद करता हूं कि इस बार फाइनल तक जरूर पहुंचेंगे और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी करेंगे और ऑस्ट्रेलिया में हमें दर्शकों का समर्थन मिलता है इससे लगता है कि हम जीत सकते हैं।
टीम के लिए खेलने वाला हर खिलाड़ी अपना 100% देता है
कुछ दिनों पहले ही जब पंत से पूछा गया था कि क्या वह T20 वर्ल्ड कप में टीम में जगह बनाने को लेकर दिनेश कार्तिक की मौजूदगी में खतरे को महसूस करते हैं। तो उन्होंने इसका जोरदार जवाब दिया था। पंत ने इस बात का जवाब देते हुए कहा था कि भारत के लिए खेलने वाला हर खिलाड़ी अपना 100% देता है। वह सिलेक्शन के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। टीम में चयन कप्तान और कोच के ऊपर निर्भर है कि वे टीम में किसको ज्यादा मौका देना चाहते हैं और किस कंबीनेशन के साथ अपनी टीम को मैदान में उतारना चाहते हैं।