Pure EV कंपनी ने देश में लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Etryst 350, एक बार चार्ज में चलेगी 140Km ,जानिए कीमत के बारे में

pure1 Pure EV कंपनी ने देश में लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Etryst 350, एक बार चार्ज में चलेगी 140Km ,जानिए कीमत के बारे में

आज के समय आपको बाजार में कई इलेक्ट्रिक बाइक देखने को मिलती है और कई सारी नई कंपनी भी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लांच करने की तैयारी में है| इलेक्ट्रिक बाइक की लिस्ट में एक नाम और जुड़ने वाला है,दरसल हाल ही में इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता प्योर ईवी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एट्रीस्ट 350 (Etryst 350) लॉन्च करी है,इस बाइक का निर्माण ‘मेक इन इंडिया’ से प्रेरित होकर किया गया है| रिपोर्ट्स की माने तो इस फ्लैगशिप मोटरसाकिल का संपूर्ण निर्माण जैसे डिजाइन और पार्ट्स भारत में ही निर्मित हुए है| प्योर की इस बाइक की लुक काफी आकर्षक होने के साथ साथ इसमें दमदार इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है| Etryst 350 बाइक की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1,54,999 रुपये तय की है। प्योर कंपनी की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को आप देश भर में कहीं से भी खरीद सकते है,बाइक एट्रीस्ट 350 को हैदराबाद में प्योर ईवी के प्रौद्योगिकी विकास और विनिर्माण केंद्र में डिजाइन और विकसित करा गया है।

pure4 Pure EV कंपनी ने देश में लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Etryst 350, एक बार चार्ज में चलेगी 140Km ,जानिए कीमत के बारे में

Etryst 350 इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 3.5 Kwh की क्षमता का बैटरी पैक की सुविधा दी है,कंपनी ने कस्टमर की सुरक्षा का खास ख्याल रखा है और बाइक में लगने वाली बैटरी AIS 156 सर्टिफाइड है| सूत्रों की माने तो बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है और कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर तक की दुरी तय करने में सक्षम है। 

pure13 Pure EV कंपनी ने देश में लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Etryst 350, एक बार चार्ज में चलेगी 140Km ,जानिए कीमत के बारे में

कंपनी ने बाइक में लगी बैटरी के बारे में बताया की प्योर ईवी इन-हाउस डिज़ाइन की गई बैटरी पांच साल/50,000 किलोमीटर की वारंटी प्रदान करता है,एट्रीस्ट 350 बाइक भारत के हर इलाके का ख्याल रखते हुए बनाई गई है और इस बाइक का इस्तेमाल आप दैनिक आवागमन के लिए आसानी से कर सकते है| कंपनी अपनी इस नई बाइक की बिक्री शहरों के साथ-साथ कस्बों में भी बिक्री के लिए तैयार है।

pure12 Pure EV कंपनी ने देश में लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Etryst 350, एक बार चार्ज में चलेगी 140Km ,जानिए कीमत के बारे में

प्योर ईवी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित वडेरा ने बताया है की इस हाई-परफॉर्मेंस वाली मोटरसाइकिल को लॉन्च करना हमारे लिए बेहद खास है और यह हमारे आरएंडडी सेंटर में पावरट्रेन डिजाइन और विकास में प्योर ईवी की महत्वपूर्ण सीख को दर्शाता है। रोहित ने आगे बताया की हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारी यह बाइक 150 सीसी की रेगुलर प्रीमियम मोटरसाइकिलों की मौजूदा रेंज जैसा ही प्रदर्शन करती है| हम अपनी इस बाइक को पहले महानगरों और टियर 1 शहरों में लॉन्च कर रहे हैं उसके बाद हम इसे पूरे भारत में सभी आउटलेट्स पर पेश करेंगे|