फिलहाल बॉलीवुड का बुरा दौर चल रहा है,पिछले काफी समय से फिल्मो का बॉयकॉट देखा जा रहा है जिसका असर आप फिल्मो पर देख सकते है| अभी कुछ दिन पहले रिलीज हुई आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बुरी रह फ्लॉप साबित हुई| बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस भी दर्शको को अपनी और खींचने में नाकाम साबित हुए है| फिल्म के रिलीज होने से पहले आमिर खान को और फिल्म के मेकर्स को फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीद थी,लेकिन अब फिल्म फ्लॉप होने के बाद रोज कुछ ना कुछ सुनाने को मिल जाता है
| ऐसा ही एक खुलासा हाल ही में हुआ है जिसमे फिल्म लाल सिंह चड्डा के प्रोड्यूसर्स ने कहा की आमिर खान की वजह से ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी खराब था और फिल्म सिनेमा हॉल में नहीं चलीं| फिल्म प्रोड्यूसर्स का ऐसा बयान और खुलासा सुन सभी हैरान हो गए है,चलिए आज हम आपको इसी बारे में जानकारी दे रहे है| दरसल रोपरतस की माने तो फिल्म लाल सिंह चड्डा के प्रोडक्शन हाउज वायाकॉम 18 ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने की पूरी जिम्मेदारी आमिर खान के ऊपर थोप दी है|
प्रोडक्शन हाउस के अनुसार फिल्म ना चलने का सबसे कारण आमिर खान है,आमिर को ब्लेम करने के पीछे की वजह यह है की बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने कई फैसले खुद लिए थे और इसके लिए आमिर खान ने उनसे कुछ भी डिस्कस नहीं किया| आपको बता दें दरसल फिल्म लाल सिंह चड्ढा को Viacom 18 और आमिर खान के प्रोडक्शन हाउज ने मिलकर बनाया था,लेकिन सबसे ख़ास बात यह थी की फिल्म के प्रमोशन्स से जुड़े सभी फैसले आमिर खान ने अपने पास रखे थे,उन्होंने प्रमोशन से जुड़े किसी भी फैसले में Viacom 18 को ना तो इन्वॉल्व किया और ना ही उनकी पसंद या नापसंद के बारे में पूछा|
रिपोर्ट की माने तो Viacom 18 को आखिरी मोमेंट तक यह नहीं पता था कि आमिर खान Koffee with Karan में भी जाने वाले हैं| फिल्म लाल सिंह चड्डा के प्रमोशन्स, मार्केटिंग, स्ट्रैटिजी जैसी सभी चीजों के निर्णय आमिर खान ने अकेले ही ले लिए,उन्होंने इन निर्णय के बारे में प्रोडक्शन हाउज को ना तो बताया और ना ही किसी डील में शामिल किया| फिल्म फ्लॉप होने के बाद अब प्रोड्यूसर्स को यह समझ नहीं आ रहा हैं कि फिल्म में लगे 180 करोड़ को किस तरह कवर किया जाएं|