Punjab National Bank or PNB Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

PNB Share Price Target Punjab National Bank or PNB Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

पंजाब नेशनल बैंक के बारे में तो सभी अच्छी तरह से जानते ही है अगर आप PNB बैंक के शेयर खरीदना चाहते है तो आज हम अपने इस लेख में Punjab National Bank PNB share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में बताने वाले है| PNB शेयर खरीदने से पहले आपको बैंक का एनालिसिस करना बहुत ज्यादा जरुरी है, चलिए अब हम आपको पंजाब नेशनल बैंक के एनालिसिस के बारे में बता रहे है

Punjab National Bank or PNB Share Price Target 2022

पंजाब नेशनल बैंक पिछले कुछ समय में काफी मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने के बाद अब एक बार फिर से लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार कर रहा है| फिलहाल अगर हम भारत के बड़े बेंको की बात करें तो स्टेट बैंक के बाद पंजाब नेशनल बैंक ही आता है, फिलहाल बैंक की फाइनेंसियल स्थिति काफी बेहतरीन नजर आ रही है और आने वाले समय में बैंक की फाइनेंसियल स्थिति काफी मजबूत नजर आने वाली है| पिछले कुछ समय में बैंक की ग्रोथ में अच्छा उछाल देने को मिला है, बैंक Assets Quality को सुधारने पर ज्यादा फोकस करता हुआ नजर आ रहा है, जैसे जैसे एसेट्स क्वालिटी सुधरती नजर आएगी वैसे वैसे बैंक की स्थित में काफी सुधार देखने को मिलने वाला है| बैंक की ग्रोथ का असर बैंक के शेयर की कीमतों में भी देखने को मिलने वाला है, अगर हम वर्ष 2022 में पंजाब नेशनल बैंक के शेयर की कीमत की बात करें तो PNB share price target 2022 तक 54 रूपए के आसपास पहुँचता हुआ नजर आने वाला है|

Punjab National Bank or PNB Share Price Target 2023

अगर हम भारत के पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग बेंको की बात करें तो पंजाब नेशनल बैंक भारत की दूसरी सबसे बड़ी PSU बैंक के रूप में जानी जाती है| पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच आपको भारत के हर कोने में आसानी से देखने को मिल जाएगी, अगर हम पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच पर नजर डालें तो भारत में पंजाब नेशनल बैंक की लगभग 12358 से भी अधिक ब्रांच मौजूद है इसके अलावा बैंक के 14000 से भी ज्यादा ATM मौजूद हैं। किसी भी बैंक के पास बेहतरीन मैनेजमेंट होता है तो उस बैंक की ग्रोथ काफी अच्छी होने की प्रबल संभावना होती है, पंजाब नेशनल बैंक का मैनेजमेंट अनुभवी होने की वजह से बैंक काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है| मैनजमेंट शार्ट और लॉन्ग टर्म के बिजनेस पर बहुत ज्यादा फोकस करता हुई नजर आ रहा है जिसका फायदा आने वाले समय में बैंक को मिलता हुआ नजर आने वाला है इसके अलावा मैनेजमेंट भारत के साथ साथ विदेशो में भी अपने बैंक का विस्तार करने पर काम कर रहा है| फिलहाल PNB बैंक की ब्रांच भारत के अलावा Bhutan, UK, Nepal, Bangladesh, Dubai इत्यादि में देखने को मिलती है| मैनेजमेंट बैंक की ब्रांचो को आने देशो में स्थापित करने पर काफी फोकस कर रही है जैसे जैसे बैंक की ब्रांच का विस्तार होता जाएगा वैसे बैंक के प्रॉफिट में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलने वाली है| अगर आपने PNB बैंक के शेयर खरीदें है और आप वर्ष 2023 में शेयर की कीमत के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको बता दें की PNB share price target 2025 तक शेयर की कीमत 76 रूपए के आस पास पहुँच सकती है|

Punjab National Bank or PNB Share Price Target 2024

किसी भी बैंक की ग्रोथ में रिसर्च एंड डेवेलपमेंट टीम का काफी ज्यादा योगदान होता है, अगर बैंक के पास रिसर्च एंड डेवेलपमेंट की अनुभवी टीम मौजूद है तो उस बैंक की ग्रोथ में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलती है| पंजाब नेशनल बैंक की रिसर्च टीम काफी अनुभवी है और टीम भविष्य को देखते हुए बैंक का विस्तार करने पर फोकस कर रही है, इसके अलावा रिसर्च टीम मार्किट को एनालिसिस करके कस्टमर की जरुरत के हिसाब से भविष्य की प्लानिंग कर रहे है| ऐसे में आने वाले सालो में बैंक की ग्रोथ में अच्छा उछाल देखने को मिलने वाला है, बैंक की ग्रोथ होने पर शेयर होल्डर्स को भी अच्छा मुनाफा मिलने की पूरी उम्मीद है| बैंक की ग्रोथ का असर शेयर की कीमतों पर दिखाई देने वाला है, उम्मीद है की PNB share price target 2024 तक 90 रूपए के आस पास पहुँचता हुआ नजर आने वाला है|

Punjab National Bank or PNB Share Price Target 2025

किसी भी बैंक का कर्रेंट और सेविंग अकाउंट रेश्यो (CASA ratio) जितना अच्छा या बेहतरीन होता है उस बैंक के प्रॉफिट में भी उतनी ही अच्छी ग्रोथ देखने को मिलती है| अगर हम पंजाब नेशनल बैंक के करेंट और सेविंग अकाउंट के रेश्यो को देखें तो बैंक का CASA Ratio लगभग 46 पतिशत के आसपास नजर आता है| पंजाब नेशनल बैंक का CASA Ratio अन्य PSU बैंक के औसत के मुकाबले में काफी बेहतरीन नजर आ रहा है| जब किसी भी बेंका का CASA रेश्यो अच्छा होता है तो उस बैंक को काफी कम रेट पर कस्टमर से पैसा मिल जाता है फिर बैंक कस्टमर से मिले पैसे को ज्यादा ब्याज दर पर दुसरो को दे देता है, इससे बैंक को काफी अच्छा प्रॉफिट मिलता हुआ नजर आता है| PNB बैंक का कासा रेश्यो जैसे जैसे बढ़ता चलता जाएगा बैंक के मुनाफे में भी अच्छा उछाल देखने को मिलता हुआ नजर आने वाला है जिसका सीधा असर बैंक के शेयर की कीमत में भी देखने को मिलने वाला है| ऐसे में अगर हम पंजाब नेशनल बैंक के शेयर के बात करें तो वर्ष 2025 में शेयर की कीमत में अच्छा उछाल देखने को मिलने वाला है, उम्मीद है की PNB share price target 2025 तक बैंक के शेयर की कीमत 102 रूपए आसानी से पहुँचता हुआ नजर आने वाला है|

PNB Share Price Future Target Punjab National Bank or PNB Share Price Target 2022, 2023, 2024, 2025, 2030

Punjab National Bank or PNB Share Price Target 2030

पंजाब नेशनल बैंक के पिछले कुछ सालो को देखें तो पुराने मैनेजमेंट के द्वारा लिए गए कुछ गलत निर्णयो की वजह से बैंक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था| पुराने मैनेजमेंट के द्वारा दिए गए लोन से काफी दिक्कत हुई थी, लेकिन बैंक का नया मैनेजमेंट पुरानी गलतियो को सुधार कर बैंक की स्थिति को बेहतरीन बनाने पर सबसे ज्यादा फोकस करता हुआ दिखाई दे रहा है| नया मैनेजमेंट कॉर्पोरेट लोन की जगह रिटेल लोन को बढ़ाने पर ज्यादा फोकस कर रहा है इससे बैंक जल्द बेहतर स्थिति में नजर आने वाला है क्योंकि रिटेल लोन के मुकाबले कॉर्पोरेट लोन में नुक्सान होने की संभावना ज्यादा होती है| बैंक का रिटेल लोन जैसे जैसे बढ़ेगा वैसे वैसे बैंक के NPA में भी सुधार होने के साथ साथ बैंक को फायदा होता हुआ नजर आएगा| बैंक जितनी जल्दी NPA में सुधार कर लेगा बैंक में उतनी जल्दी ग्रो देखने को मिलेगी, मैनेजमेंट जिस तरह से काम कर रहा उससे आने वाले सालो में बैंक के प्रॉफिट में काफी अच्छी उछाल देखने को मिलने वाली है| जिसका असर बैंक के शेयर की कीमतों में भी देखने को मिलने वाला है, ऐसे में पूरी उम्मीद है की Punjab National Bank share price target 2025 तक शेयर की कीमत 235 रूपए के आसपास पहुँचने की पूरी उम्मीद नजर आ रही है|

Punjab National Bank or PNB Share Price Target Table

Year PNB Share Price Target
PNB Share Price Target in 2022Rs 54
PNB Share Price Target in 2023Rs 76
PNB Share Price Target in 2024Rs 90
PNB Share Price Target in 2025Rs 102
PNB Share Price Target in 2030Rs 235

PNB शेयर का भविष्य

किसी भी बैंक के शेयर की कीमत के बारे में जानने के लिए उस बैंक की स्थिति के बारे में जानना बहुत ज्यादा जरुरी है| PNB बैंक अपनी बैंकिंग सेवा को बेहतर बनाने के लिए IT टेक्नोलॉजी पर काफी ज्यादा फोकस कर रही है, हालाँकि आईटी सेक्टर बेहतर होने पर आने वाले सालो में बैंक की ग्रोथ में काफी तेजी देखने को मिलने वाली है| बैंक का बिजनेस बढ़ने से Punjab National Bank की Financial और Fundamental स्थिति भी काफी मजबूत होती हुई नजर आने वाली है, जिससे आने वाले सालो में बैंक के शेयर की कीमतों में भी अच्छा उछाल देखने को मिलने वाला है| अगर आप पंजाब नेशनल बैंक का शेयर लम्बी समय अवधि के लिए खरीद रहे है तो आयने वाले समय में बैंक का शेयर आपको अच्छा मुनाफा कमाकर दे सकता है|

PNB share में रिस्क

PNB बैंक के शेयर में रिस्की की बात करें तो सबसे पहला रिस्क जो दिखाई दे रहा है बैंक का NPA, बैंक का बड़ा हुआ NPA बैंक की फाइनेंसियल स्थिति के लिए नुक्सानदायाक होता है| हालाँकि बैंक के NPA में पहले के मुकाबले काफी सुधार देखने को मिल रहा है, लेकिन बैंक का NPA शेयर होल्डर्स के लिए एक चिंता का विषय है| पंजाब नेशनल बैंक में काफी सारे घोटाले हो चुके है जिसकी वजह से काफी सारे निवेशकों के मन डर भी है, ऐसे में शेयर खरीदने वाले लम्बे समय के शेयर खरीदते हुए डर रहे है क्योंकि इस तरह की खबरे आने पर शेयर की कीमतों में गिरावट देखने को मिलती है| पंजाब नेशनल बैंक नई टेक्नोलॉजी को अपडेट करने में प्राइवेट बेंको के मुकाबले काफी ज्यादा समय लेता है, जिसका असर भी बैंक की ग्रोथ पर देखने को मिलता है|

हमारी राय

पंजाब नेशनल बैंक का बिजनेस धीरे धीरे बड़ रहा है, लेकिन अगर आप लम्बे समय के लिए बैंक का शेयर खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपको पहले बैंक का एनालिसिस जरूर करना चाहिए| खुद एनालिसिस करने से आपको भविष्य में बैंक के शेयर के रुख का पता चल सकता है, लेकिन हम सलाह देंगे की PNB बैंक का शेयर खरीदने से पहले अपने फाइनेंस एक्सपर्ट से सलाह भी जरूर लें|