ओला कंपनी ने Ola S1 Pro की सफलता के बाद एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को करने जा रही है लॉन्च

ola1 1 ओला कंपनी ने Ola S1 Pro की सफलता के बाद एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को करने जा रही है लॉन्च

आज के समय में लगभग सभी स्कूटर या बाइक बनाने वाली कंपनी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने की तैयारी कर रही हालाँकि काफी सारी कम्पनियो ने अपने प्रोडक्ट बाजार में लांच भी कर दिए है| हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है,जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 99,000 रुपये रखी है| कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग केवल 499 रूपए से शुरू की है लेकिन आपको यह स्कीम केवल 15 से 31 अगस्त के बीच ही मिलेगी| ओला कंपनी नए Ola Electric S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी 7 सितंबर से शुरू कर देगी,ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया था की अर्ली एक्सेस परचेज विंडो 1 सितंबर को फिर खुलेगी।

ola2 1 ओला कंपनी ने Ola S1 Pro की सफलता के बाद एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को करने जा रही है लॉन्च

कंपनी ने पिछले साल Ola Electric S1 लॉन्च किया था और इस साल एस1 प्रो को लांच किया है जो पुराने मॉडल से ज्यादा किफायती ऑप्शन साबित होगा। ओला एस1 को बाजार में पिछले साल पेश किया गया था और अब कंपनी एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने की तैयारी में है| कंपनी का दावा है कि एस1 में एस1 प्रो की तरह ही मूवओएस 3 सहित सभी सॉफ्टवेयर अपग्रेड के साथ उपलब्ध कराएं जाएंगे।

ola3 1 ओला कंपनी ने Ola S1 Pro की सफलता के बाद एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को करने जा रही है लॉन्च

ओला कंपनी ने Ola S1 में 3kWh का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है और कंपनी का दावा है की यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर लगभग 141 किमी की दूरी तय करेगा| ओला एस1 तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स के साथ उपलब्ध होगा,ola s1 ईको मोड पर 128 किमी रेंज और सामान्य मोड पर 101 किमी की रेंज देता है। लेकिन अगर आप इस स्कूटर को स्पोर्ट्स मोड में चलाते है तो यह एक बार सिंगल चार्ज करने पर केवल 90 किमी चलता है। ओला कंपनी ने स्पीड को लेकर यह दावा किया है कि Ola S1 स्कूटर 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है।

ola4 ओला कंपनी ने Ola S1 Pro की सफलता के बाद एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को करने जा रही है लॉन्च

कंपनी Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच अलग अलग रंग के विकल्पों में लांच करने की तैयारी में है,ओला के सीईओ ने बताया कि यह स्कूटर ओला एस1 प्रो की सफलता से प्रभावित होकर लांच किया जा रहा है| ओला एस1 प्रो की 72000 से ज्यादा यूनिट्स महज सात महीनों में बिक गई है| सूत्रों की माने तो कंपनी अपने इस नए ओला स्कूटर का निर्माण फ्यूचर फैक्ट्री में कराएगी,ओला की इस फैक्टरी को दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर फैक्ट्री माना जाता है। ओला कंपनी के द्वारा लांच किए गए स्कूटर ओला एस1 प्रो का मुकाबला बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब इत्यादि के साथ माना जा रहा है|