हॉलीवुड एक्ट्रेस एम्बर हर्ड ने सुपरस्टार जॉनी डेप पर मानहानि का केस किया था,जिसकी वजह से वो काफी सुर्खियों में रही थी| फिलहाल एम्बर हर्ड मानहानि का केस हार गई है,लेकिन इस केस से मिली सुर्खियों की वजह से एक्ट्रेस एम्बर हर्ड को अलग अलग तरह के ऑफर मिल रहे हैं। कुछ समय पहले दुबई बेस्ड एक शख्स ने उनके लिए शादी का प्रस्ताव भी भेजा था और हाल ही में एम्बर हर्ड को पोर्न फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है। सूत्रों की माने तो 36 वर्षीय एम्बर को एक पोर्न वेबसाइट की तरफ से काम करने का ऑफर मिला है,जिसके लिए उन्हें 10 मिलियन डॉलर यानी लगभग 79.3 करोड़ रुपए की पेशकश मिली है।
एम्बर हर्ड को फिल्म में लीड रोल करने का ऑफर दिया गया है,जेन मॉडल्स नामक कंपनी ने एम्बर को पोर्न फिल्म का ऑफर दिया है,आपको बता दें की जेन मॉडल्स एक एडल्ट एंटरटेनमेंट कंपनी है| आपको जानकार हैरानी होगी की इस कंपनी की मालिक भी एक महिला है। पोर्न वेबसाइट की प्रेसिडेंट वेरोनिका मैडजेरियन द्वारा एक्ट्रेस की वकील एलेन ब्रेडहोफ्ट को एक पत्र भेजा है,जिसमे लिखा है, “डियर मिस ब्रेडहोफ्ट, मेरा नाम वेरोनिका मैडजेरियन है और मैं एक कंपनी की प्रेसिडेंट हूं,जेन मॉडल्स एक प्रोडक्शन फर्म और मॉडलिंग एजेंसी है।” पत्र में लिखा है की “कई एडल्ट एंटरटेनमेंट वीडियो प्रोडक्शन फर्म्स ने हमने मिस हर्ड को उनकी फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए आपसे संपर्क किया जा रहा है।
हमारी कंपनी एम्बर हर्ड को एडल्ट एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में दिखने के लिए 8 मिलियन डॉलर देने को तैयार है और इसके साथ एम्बर हर्ड के नाम पर कुल 10 मिलियन डॉलर का भुगतान ACLU और बच्चों के अस्पताल को दिया जाएगा।” एम्बर हर्ड को भेजे गए लेटर में लिखा था “यदि ऑफर में इंटरेस्टेड हों तो प्लीज इसी मेल के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है| आपको बता दें एम्बर हर्ड ने जॉनी डेप पर मानहानि का केस करा था,दरसल जून में वर्जीनिया की अदालत ने केस की सुनवाई करते हुए फैसला जॉनी डेप के पक्ष में सुनाया और कोर्ट ने एम्बर हर्ड को जॉनी डेप को 10.35 मिलियन डॉलर की रकम मुआवजे के तौर पर देने का आदेश दिया था।
लेकिन एम्बर हर्ड के पास मुआवजे के पैसे नहीं हैं,अम्बर हर्ड की संपत्ति लगभग 8 मिलियन डॉलर है और अगर एम्बर हर्ड अपनी पूरी संपत्ति बेच कर भी मुआवजे की रकम जमा नहीं कर पाएंगी। अब यह आने वाला समय बताएगा की मुआवजे की रकम इकट्ठी करने के लिए या किसी अन्य वजह से एम्बर पोर्न फिल्म का ऑफर मंजूर करती हैं या नहीं?