Mphasis Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030

Mphasis Ltd Share Price Target

आज हम अपने इस लेख में आपको आईटी सेक्टर की एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे है जिसके शेयर आपको आने वाले समय में अच्छा रिटर्न कमा कर दे सकते है| चलिए अब हम आपको Mphasis Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है

Mphasis Ltd Share Price Target 2023

मफ़ासिस कंपनी के पिछले कुछ सालो के प्रदर्शन को देखें तो कंपनी ने काफी अच्छी ग्रोथ की है| अगर हम भारत की शीर्ष सॉफ्टवेयर और आईटी कंपनियों की बात करें तो मफ़ासिस कंपनी टॉप कम्पनियो की लिस्ट में काफी ऊपर नजर आती है| कंपनी आईटी सेक्टर के अलग अलग सेगमेंट में काम कर रही है और लगातार अलग अलग सेगमेंट के बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने पर फोकस करती हुई नजर आ रही है| फिलहाल एमफैसिस कंपनी आईटी सेक्टर में सूचना प्रौद्योगिकी सेवाएं, एकीकृत समाधान, एप्लीकेशन ऑउटसोर्सिंग सेवाएं, एप्लीकेशन डेवलपमेंट और एप्लीकेशन मैनेजमेंट सेवाएं इत्यादि की सर्विस प्रदान करती हुई नजर आ रही है| कंपनी का मैनेजमेंट इन सभी सेगमेंट में लगातार उपडेट रहने पर फोकस कर रही है| एमफैसिस लिमिटेड कंपनी की स्थापना जेरी राव और जेरोएन टैस ने करी थी, फिलहाल कंपनी के सीईओ नितिन राकेश है, नितिन राकेश बहुत ज्यादा प्रतिभावान है वो बहुत अच्छी तरह से जानते है की कंपनी की कम समय में ज्यादा ग्रोथ किस तरह की जा सकती है| मफ़ासिस कंपनी का हेडक्वार्टर्स कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित है और फिलहाल कंपनी के रेवेन्यू पर नजर डालें तो रेवेन्यू लगभग 9, 722 करोड़ रूपए है| मफ़ासिस कंपनी को 12 अगस्त, 2020 को आईटी सेक्टर के सेगमेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम फॉर डेटा निष्कर्षण, एकत्रीकरण और विश्लेषण के लिए अमेरिकी पेटेंट से सम्मानित किया गया था| कंपनी की ग्रो देखते हुए काफी बड़े बड़े निवेशकों को इस स्टॉक से काफी ज्यादा उम्मीद है, पिछले प्रदर्शन को देखते हुए आने वाले समय में कंपनी का प्रॉफिट बढ़ता हुआ नजर आने वाला है, जिसकी वजह से शेयर की कीमतों में भी उछाल देखने को मिलने वाला है| ऐसे में शेयर की कीमत की बात करें तो Mphasis ltd Share Price Target 2023 तक शेयर की कीमत लगभग 2400 रूपए पहुँचती हुई दिखाई दे सकती है|

char Mphasis Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030

Mphasis Ltd Share Price Target 2024

म्पाहिस कंपनी ने कंपनी की ब्रांच देश के साथ साथ विदेश में फैला रखी है, फिलहाल कंपनी ने भारत के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, नीदरलैंड, चीन, फिलीपींस, पोलैंड, सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स इत्यादि देशो में फैला रहा है| मैनेजमेंट लगातार अन्य देशो पर फोकस कर रहा है| उम्मीद है की कंपनी अपनी शानदार सर्विस के दम पर बहुत जल्द अन्य देशो में भी अपनी पकड़ मजबूत करती हुई नजर आने वाली है| कंपनी लगातार अपनी टेक्नोलॉजी को अलग अलग सेगमेंट की जरूरतों के हिसाब से अपडेट करती हुई नजर आ रही है, कंपनी घरेलू मार्किट के साथ साथ विदेशी मार्किट के हिसाब से लगातार नए नए सॉफ्टवेयर बना रही है| आने वाले समय में जैसे जैसे कंपनी विदेशी बाजार और घरेलू मार्किट में अपनी पकड़ मजबूत बनाती हुई नजर आएगी वैसे वैसे कंपनी के प्रॉफिट में भी अच्छा उछाल देखने को मिलने वाला है| ऐसे में शेयर होल्डर्स को भी भी अच्छा मुनाफा होता हुआ नजर आने वाला है, ऐसे में शेयर की कीमत की बात करें तो Mphasis ltd Share Price Target 2024 तक शेयर की कीमत लगभग 2900 रूपए पहुँच सकती है|

Mphasis Ltd Share Price Target 2025

कोरोना काल में भी कंपनी के शेयर की कीमतों में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिली थी, जो यह दर्शाता है की कंपनी का मैनेजमेंट और स्ट्रक्चर दोनों काफी स्ट्रांग है| कंपनी का मैनेजमेंट बहुत ज्यादा अनुभवी है और जब किसी भी कंपनी का मैनेजमेंटबहुत अच्छी तरह जानता है की आईटी सेक्टर के अलग अलग सेगमेंट में अपनी सर्विस को और ज्यादा बेहतर बनाने पर बहुत ज्यादा जोर देता हुआ नजर आ रहा है| मैनेजमेंट आईटी सेक्टर के साथ साथ फाइनेंस और हेल्थ सेक्टर के लिए भी काम करता हुआ नजर आ रहा है, इसके अलावा कंपनी टेक्नोलॉजी पर भी काफी ज्यादा फोकस कर रहा है| कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी जैसे इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन, रोबोटिक्स एंड ड्रोन्स, क्लाउड, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ऑगमेंटेड एंड वर्चुअल रियलिटी, बिग डेटा एंड एनालिटिक्स और ब्लॉकचेन डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इत्यादि पर फोकस कर रहा है| जिसकी वजह से आने वाले समय में कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट में उछाल देखने को मिलने वाला है, जिससे शेयर होल्डर्स को भी अच्छा मुनाफा होता हुआ नजर आने वाला है| Mphasis ltd Share Price Target 2025 तक शेयर की कीमत लगभग 3600 पहुँचती हुई दिखाई दे सकती है|

Mphasis Ltd Share Price Target 2026

कंपनी ने पिछले कुछ सालो में जिस तरह से शानदार प्रदर्शन किया है उससे इतना तो साफ़ है की कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति काफी बेहतरीन नजर आ रही है| जब किसी भी कंपनी की फाइनेंसियल स्थित मजबूत होती है तो कंपनी की ग्रोथ करने की संभावना काफी ज्यादा होती है क्योंकि कंपनी को अपना विस्तार करने फिऑन्सिअल की परेशानी नहीं आती है, फाइनेंसियल स्ट्रांग होना किसी भी कंपनी का प्लस पॉइंट होता है| जिस तरह से कंपनी का मैनेजमेंट लगातार अपनी टेक्नोलॉजी को अपडेट रखने के साथ साथ कंपनी का विस्तार करने पर जोर दे रहा है उससे कंपनी का भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रहा है| फाइनेंसियल स्तिति मजबूत होने से कंपनी जब चाहे तब अपने बिजनेस का विस्तार कर सकती है जैसे जैसे कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार करती हुई दिखाई देगी वैसे वैसे कंपनी के प्रॉफिट में उछाल आता हुआ नजर आने वाला है| ऐसे एम् शेयर की कीमतों में भी अच्छा उछाल आने वाला है| Mphasis ltd Share Price Target 2026 तक शेयर की कीमत लगभग 4200 रूपए पहुँच सकती है|

Mphasis Ltd Share Price Target 2027

आईटी सेक्टर की कंपनी को समय के साथ अपडेट रहना बहुत जरुरी है, मफ़ासिस कंपनी के पास अपनी शानदार रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम मौजूद है जो लगातार मार्किट और अन्य सेक्टर की जरुरतो को समझ कर नए नए प्रोडक्ट का इनोवेशन करने पर फोकस कर रहा है| रिसर्च टीम घरेलू और विदेश मार्किट के साथ साथ नए नए सेक्टर की जरुरतो के हिसाब से सॉफ्टवेयर और अपनी टेक्नोलॉजी को अपडेट करने पर फोकस कर रही है, आने वाले समय में कंपनी काफी ग्रो करती हुई नजर आने वाली है| Mphasis ltd Share Price Target 2027 तक शेयर की कीमत लगभग 4950 रूपर पहुँचती हुई नजर आने वाली है|

Mphasis Ltd Share Price Future Target Mphasis Ltd Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030

Mphasis Ltd Share Price Target 2030

कंपनी आने वाले सालो में आईटी सेक्टर के अलग अलग सेगमेंट के बाजार में अपनी स्थिति काफी मजबूत करती हुई नजर आने वाली है| कंपनी डिजिटल वर्क पर सबसे ज्यादा फोकस करती हुई नजर आ रही है, मैनेजमेंट जनता है की भविष्य अधिकतर बिजनेस डिजिटल होते हुए नजर आने वाले है| आने वाले समय में ऑनलाइन और डिजिटल पर आधारित होने वाली है, इसीलिए कंपनी डिजिटल सेगमेंट पर बहुत ज्यादा फोकस कर रही है| जिस तरह से कंपनी अपनी सर्विस और प्रोडक्ट को अपडेट करने पर फोकस करती हुई दिखाई दे रही है उससे कंपनी की सेल्स काफी बढ़ती हुई दिखाई देने वाली है| ऐसे में शेयर होल्डर्स को भी बेहतरीन रिटर्न मिलता हुआ दिखाई देने वाला है और शेयर की कीमतों में अच्छा उछाल देखने को मिलने वाला है| Mphasis ltd Share Price Target 2030 तक शेयर की कीमत लगभग 7550 रूपए पहुँचती हुई नजर आ सकती है|

Mphasis Ltd Share Price Target

YEARMphasis Ltd Share Price Target
Mphasis Ltd Share Price Target in 2023Rs 2400
Mphasis Ltd Share Price Target in 2024Rs 2900
Mphasis Ltd Share Price Target in 2025Rs 3600
Mphasis Ltd Share Price Target in 2026Rs 4200
Mphasis Ltd Share Price Target in 2027Rs 4950
Mphasis Ltd Share Price Target in 2030Rs 7550

Mphasis ltd Share का भविष्य

अगर आप Mphasis ltd कंपनी के भविष्य पर नजर डालें तो आने वाले समय में कंपनी काफी अच्छी ग्रोथ करती हुई नजर आने वाली है| दरसल कंपनी का मैनेजमेंट जिस तरह से कंपनी का विस्तार करने के साथ साथ लगातार टेक्नोलॉजी को अपडेट करने पर फोकस कर रहा है उससे उम्मीद है की आने वाले समय में कंपनी के प्रॉफिट में अच्छा उछाल देखने को मिलने वाला है| इसके साथ साथ कंपनी लगातार अपने बिजनेस को फैलाने पर जोर दे रहा है उससे कंपनी की सेल्स और प्रॉफिट में ग्रोथ देखने को मिलने वाली है ऐसे में शेयर होल्डर्स को भी अच्छा रिटर्न मिलता हुआ दिखाई देने वाला है|

Mphasis ltd Share में रिस्क

जिस तरह से कंपनी का मैनेजमेंट काम कर रहा है उस हिसाब से इस स्टॉक में रिस्क काफी कम नजर आ रहा है, लेकिन फिर भी इस शेयर में रिस्क की बात करें तो आने वाले समय में आईटी सेक्टर में काफी ज्यादा अवसर दिखाई दे रहे है, इन अवसरों का लाभ लेने के लिए काफी सारी नई नई कम्पनियां इस सेक्टर में उतर रही इसकी वजह से कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट देखने को मिल सकती है| इसके अलावा कंपनी का बिजनेस बहार के देशो में भी काफी फैला हुआ है ऐसे में अगर विदेशी बाजार में आने वाले समय में किसी नियम या रूल में बदलाव होता है तो इसका असर कंपनी के बिजनेस पर दिखाई देने वाला है|

हमारी राय

अगर आप Mphasis ltd शेयर खरीद रहे है तो आने वाले समय में आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है, लेकिन हम आपको सलाह देंगे की शेयर खरीदने से पहले आप कंपनी का एनालिसिस और अपने वित्तीय सलाहकार से सुझाव जरूर लें|

 ,