Koffee With Karan 7: विक्की कौशल ने कैटरीना के लिए खोलकर रख दिया दिल, शादी के मीम देख खूब हंसे थे दोनों

Koffee With Karan

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर के चर्चित रियलिटी शो ‘कॉफी विद करण सीजन’ (Koffee With Karan) के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल मेहमान बनकर पहुंचे हैं। यह एपिसोड दर्शकों को बेहद ही शानदार और धमाकेदार लगने वाला है। एक तरफ सिड और विक्की से करण जौहर ने बेहद ही मजेदार सवाल पूछे। तो वहीं दोनों एक्टर् भी करण जौहर के साथ खूब मस्ती करते हुए दिखाई दिए। 

Koffee With Karan
Koffee With Karan

आपको बता दें कि करण जौहर के इस फेमस शो में एंट्री लेने के साथ ही दोनों स्टार ने करण की आउटफिट्स को लेकर भी कमेंट किया। इस पर करण जौहर ने हंसते हुए दोनों से कहा कि “फूल पौधे सब पहनने चाहिए। आखिर मुझे भी इन जवानों के साथ कंपीट करना है।” जिसके बाद शो में करण अपने चिर-परिचित अंदाज के साथ दोनों से सवाल पूछते हुए दिखाई दिए।

Koffee With Karan में हुई थी लवस्टोरी की शुरुआत

बता दें कि करण जौहर ने एक्टर विक्की कौशल से हंसते हुए कहा कि पिछली बार आप दोनों जब यहां पर आए थे। तब यहां कुछ मैजिकल हुआ था। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस पर झट से कमेंट करते हुए कहा कि “इसका तो रोका हुआ था न यहां पर।” जिसके बाद करण ने एक्टर विक्की से कहा कि “आप मुझे क्रेडिट दो या न दो लेकिन, मैंने आपकी लव स्टोरी का पूरा क्रेडिट खुद ही ले लिया है। अब बोल दो ना कि यहीं शुरुआत हुई थी आपकी लव स्टोरी की। इसी काउच पर, थोड़ा तो महत्व दो मेरे इस शो को।”

Koffee With Karan
Koffee With Karan

जानकारी दे दें कि करण जौहर के फेमस रियलिटी शो ‘कॉफी विद करण’ में विक्की कौशल ने दूसरी बार शिरकत की है। इस शो में वह पहली बार अपनी वाइफ और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ आये थे। वहीं एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इस शो में चौथी बार मेहमान बनकर आये हैं। करण जौहर ने शो के दौरान खुद ये बात बताई है। केवल इतना ही नहीं कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की लवस्टोरी को लेकर भी करण जौहर ने बताया कि दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत यहीं उनके इसी शो से हुई थी।

Koffee With Karan
Koffee With Karan

Koffee With Karan में विक्की से कैट को लेकर किया सवाल

इसके बाद फिल्ममेकर करण जौहर ने कहा कि “मैंने कैट से पूछा कि कौन-सा हीरो है, जिसके साथ वो अच्छी लगेगी। इस पर कैट ने विक्की का नाम लिया था।” इसके साथ ही बता दें कि शो के दौरान करण जौहर ने विक्की कौशल को शादी में न बुलाने के लिए ताना भी मारा। विक्की और कैट ने करण को शादी में इनवाइट नहीं किया था जिस पर ताना मारते हुए करण ने कहा कि “तुम दोनों की शादी बहुत ही जादुई हुई थी। हालांकि, तुमने मुझे शादी में इनवाइट नहीं किया था। लेकिन यह बेहद प्यारी थी।”

Koffee With Karan
Koffee With Karan

वहीं करण जौहर ने विक्की से कैटरीना कैफ के बारे में सवाल किया तो विक्की ने इस पर अपना पूरा दिल खोल कर रख दिया। वह कैट की जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दिए। विक्की कौशल ने कैट की तारीफ करते हुए कहा कि “वो बेहद प्यारी इंसान हैं। मैं आज तक जितने लोगों से मिला हूं, उन सबमें वो सबसे शानदार हैं। उनसे सीखने को काफी कुछ मिलता है। मैं उनको लाइफ पार्टनर के रूप में पाकर बहुत ज्यादा भाग्यशाली महसूस करता हूं।”

https://logical4you.com/salman-khan-ne-nevi-k-javanon-sang-lehraya-tiranga/

करण जौहर ने दोनों को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि “मैंने पहली बार आप दोनों को जोया के घर पर सीरियसली बात करते हुए देखा था।” विक्की कौशल ने करण जौहर की इस बात पर सहमति जताते हुए हां कहा था। इसके बाद करण जौहर ने विक्की कौशल से कहा कि “आप दोनों की शादी की तस्वीरों पर खूब मीम्स बनाये गए, इस पर आपका क्या कहना है।” विक्की कौशल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि “हमारे पास हर रोज मीम्स आते थे और हम दोनों हंसते थे।”

vicky kaushal and katrina kaif Koffee With Karan 7: विक्की कौशल ने कैटरीना के लिए खोलकर रख दिया दिल, शादी के मीम देख खूब हंसे थे दोनों

वहीं करण जौहर ने दोनों की शादी को लेकर सवाल करते हुए विक्की कौशल से पूछा कि “वैसे, आपने कभी यह सोचा था कि आपकी कैट के साथ शादी होगी?” इसका जवाब देते हुए वीकक ने कहा कि “लास्ट टाइम कॉफी विद करण के एपिसोड में फर्स्ट टाइम मुझे उन्हें जानने का मौका मिला था।” इसके बाद करण जौहर ने विक्की और कैट को लेकर एक और खुलासा किया।