बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की गिनती दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में होती है,ऐश्वर्या रॉय फिलहाल फ़िल्मी पर्दे से दूर है लेकिन उन्होंने अपने शानदार अभिनय और ख़ूबसूरती के दम पर लाखो दिलो पर राज किया है| ऐश्वर्या ने बॉक्स ऑफिस एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं है,ऐश्वर्या रॉय की एक हिट फिल्म थी ‘जोश’,फिल्म जोश में शाहरुख खान ने ऐश्वर्या राय के भाई का रोल किया था| इस फिल्म में एक एक्टर और था जो ऐश्वर्या के अपोजिट थे जिनका नाम चंद्रचूर सिंह,हालाँकि एक्टर चंद्रचूर के फिल्मी करियर की बात करें तो चंद्रचूड़ ने कई सारी हिट फिल्मे दी है| लेकिन कुछ समय बाद वो फिल्मी दुनिया से गायब हो गए थे,लेकिन अब एक बार फिर फ़िल्मी पर्दे पर वापिसी कर रहे है|
बॉलीवुड एक्टर चंद्रचूर सिंह ने वर्ष 1990 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करी थी,चंद्रचूड़ ने फिल्म ‘आवारगी’ में अपने शानदार अभिनय से सभी का दिल जीत लिया था| इस फिल्म के बाद चंद्रचूड़ ने कई सारी हिट फिल्मे दी जिनमे ‘तेरे मेरे सपने’, ‘बेताबी’, ‘दिल क्या करें’, ‘दाग’, ‘सिलसला है प्यार का’, ‘जोश क्या कहना’, ‘जुनून’ इत्यादि हिट फिल्में दीं थी| हालाँकि चंद्रचूड़ के यादगार रोल की बात करें तो फिल्म जोश में उनकी एक्टिंग को बहुत ज्यादा पसंद किया गया था,चंद्रचूड़ और ऐश्वर्या की जोड़ी को दर्शको ने भी बहुत ज्यादा पसंद की गई थी| आज भी उनके इस रोल के बारे में सभी अच्छी तरह जानते है और फिल्म जोश के गाने आज भी काफी ज्यादा पसंद किए जाते है| फिलहाल एक्टर चंद्रचूड़ सिंह 53 साल के हो गए हैं,उम्र के हिसाब से चंद्रचूड़ सिंह के चेहरे का लुक भी काफी ज्यादा बदल चूका है| अभी कुछ दिन पहले चंद्रचूड़ सिंह एक ट्रेलर इवेंट में शामिल हुए थे,उस इवेंट में मौजूद लोग चंद्रचूड़ को देखते ही रह गए थे| चंद्रचूड़ सोशल मीडिया पर भी काफी कम दिखाई देते है या आप कह सकते है की वो सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते है|
इवेंट में चंद्रचूड़ सिंह ने नीले रंग का कोट और पेंट पहने हुए नजर आए थे,चंद्रचूड़ ने बालो को ग्रे कर रखा था,चंद्रचूड़ के इस लुक को देख सभी हैरान थे| दरसल चंद्रचूड़ सिंह अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म कठपुतली में नजर आने वाले है,लम्बे अरसे बाद चंद्रचूड़ की फ़िल्मी पर्दे पर वापसी कया कमाल दिखाती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा| फिल्म ‘कठपुतली’ से पहले चंद्रचूड़ सिंह सुष्मिता सेन के साथ वेब सीरीज ‘आर्या’ में नजर आए थे,वेब सीरीज में सुष्मिता और चंद्रचूड़ सिंह की केमस्ट्री को दर्शको ने काफी पसंद किया था|