भारत में काफी सारी कार कंपनी ऐसी भी है जिनके नाम काफी कम लोगो को पता है,आज हम आपको एक ऐसी ही कार कंपनी के बारे में बताने जा रहे है जो बहुत जल्द अपनी कार को भारत में लांच करने वाली है| जापान की कार बनाने वाली कंपनी lexus काफी लंबे समय से भारत में मौजूद है लेकिन अभी तक कंपनी अपनी पहचान बनाने में नाकाम रही है| सूत्रों की माने तो जापानी लग्जरी कार ब्रांड आगामी दिल्ली ऑटो एक्सपो 2023 में Lexus RX SUV का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च कर सकती है| जापानी कंपनी की यह अपकमिंग एसयूवी एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार के रूप में जानी जाएगी|
आपको बता दें जापानी लग्जरी कार कंपनी Lexus ने वर्ष 2017 में भारतीय बाजार में एंट्री की थी,जापानी कंपनी ने भारत में ही मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी शुरू की थी| भारत में कंपनी अपनी कारो की बिक्री बढ़ाने के लिए जापानी कंपनी ऑटो एक्सपो में Lexus RX SUV नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है| दिल्ली ऑटो एक्सपो में जापानी लग्जरी कार ब्रांड कंपनी पहली बार शिरकत करेगी,काफी कम भारतीय लोगो को इस लग्जरी कार के बारे में जानकारी कम होने की वजह से कार की बिक्री काफी कम है|
कंपनी ऑटो एक्सपो में अपनी LC500h कूप कार का अपडेटेड वर्जन भी पेश कर सकती है,नई Lexus RX SUV सीरीज का फिफ्थ जेनरेशन मॉडल रेगुलर फ्यूल बेस्ड इंजन के अलावा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड में भी पेश किया गया है| कंपनी ने पहली बार इसमें प्लग-इन-हाइब्रिड ऑप्शन भी दिया है,कंपनी ने RX 450hL SUV की एक्स-शोरूम कीमत 1.11 करोड़ रुपये रखी है| कंपनी ने भारत में Lexus RX SUV नेक्स्ट जेनरेशन के केवल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल की ही बिक्री करने का प्लान बनाया है, भारत में Lexus LC500h हार्ड टॉप कूप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 2.20 करोड़ रुपये रखी है| कार के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस कार में 3.5 लीटर हाइब्रिड V6 इंजन के साथ पेश किया है|
कंपनी ने भारत में एंट्री करने के बाद लग्जरी कार के लिए दो शहरों में डीलरशिप दी थी लेकिन यह डीलर की संख्या छह हो गई है| हाल ही में कंपनी ने यूज्ड कार डिवीजन भी शुरू करने वाली है,जिसमे इस्तेमाल की गई कार की लेन-देन होगी,जापानी कंपनी ने बैंगलुरु में टोयोटा प्लांट में लेक्सस गाड़ियों के लिए लेक्सस लाइन शुरू कर दी है| दुनियाभर में भारत तीसरी जगह है जहां पर कंपनी ने अपनी कारो की मैन्यूफैक्चरिंग शुरू की है|