Jammu-Kashmir Road Accident: जवानों को लेकर जा रही बस गिरी खाई में, 7 हुए शहीद, कई घायल, राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया शोक

Jammu-Kashmir

जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में मंगलवार को एक बेहद ही बड़ा हादसा हो गया है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आईटीबीपी जवानों को लेकर जा रही एक बस चंदनवाड़ी इलाके में खाई में जा गिरी है। इस हादसे में कई लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। इस बस हादसे में 7 जवानों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या में आईटीबीपी के 6 जवान और 1 पुलिसकर्मी शामिल है। इसके साथ ही 32 जवान घायल हो गए हैं। जिसमें से 8 की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है।

Jammu-Kashmir
Jammu-Kashmir

आपको बता दें कि इस हादसे को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि हादसे में गंभीर रूप से घायल सभी जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर स्थित आर्मी अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया है। इसके अलावा अन्य घायल जवानों को अनंतनाग के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हो गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1559432791607377920

Jammu-Kashmir में ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा

जानकारी दे दें कि इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इस बस में 39 जवान सवार थे। जिसमें से आईटीबीपी के 37 जवान और जम्मू और कश्मीर पुलिस के 2 जवान सवार थे। बस का ब्रेक फेल हो जाने के चलते यह बस हादसा हुआ है। 

घटनास्थल पर 2 जवानों ने तोड़ा दम

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आईटीबीपी के दो कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं 5 अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया है। इसके साथ ही बताया जा रहा है। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि हताहतों को ले जाने के लिए सीमा सुरक्षा बल यानी कि बीएसएफ के हेलीकॉप्टर को तैनात किया गया है। 

Jammu-Kashmir
Jammu-Kashmir

अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौटते समय हादसा

पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि बस में सवार सभी जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से वापस लौट रहे थे। इस हादसे के बाद घटनास्थल के लिए आईटीबीपी के कमांडोज को रवाना किया गया है। ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई जा सके।

https://logical4you.com/atal-bihari-vajpayee-death-anniversary-pm-modi/

Jammu-Kashmir हादसे पर द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक

आईटीबीपी के जवानों की मौत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आईटीबीपी के जवानों की मौत पर दुख जाहिर किया है। हादसे पर राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट कर लिखा है कि “जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में आईटीबीपी कर्मियों के अनमोल जीवन के नुकसान से मैं दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के लिए मेरी गहरी संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

Jammu-Kashmir
Jammu-Kashmir

Jammu-Kashmir हादसे पर राहुल गांधी ने जाहिर किया दुख

इस हादसे को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जाहिर किया है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में आईटीबीपी के 39 जवानों से भरी बस के खाई में गिरने की खबर बेहद दुखद है। मैं घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने और शहीद जवानों की आत्मा की शांति की कामना करता हूं। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।”